रुद्रप्रयाग: ईटीवी भारत की खबर का एक बार फिर से असर देखने को मिला है. ईटीवी भारत ने बदरीनाथ हाईवे पर सुमेरपुर के पास बन रहे दस मंजिला भवन निर्माण की खबर को प्रमुखता से दिखाया था. खबर दिखाए जाने के बाद जिला प्रशासन ने दस मंजिला भवन के निर्माण कार्य पर रोक लगा दी है. इतना ही नहीं जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण ने भवन निर्माण के कार्य पर रोक लगाते हुए संचालक को कड़ी चेतावनी दी है.
गौर हो कि बीती 11 फरवरी को ईटीवी भारत ने 'चर्चाओं में रुद्रप्रयाग में बन रहा 10 मंजिला भवन, भू विशेषज्ञ और पर्यावरणविदों ने जताई चिंता' हेडलाइन से खबर को प्रमुखता से दिखाया था. बदरीनाथ हाईवे से सटे सुमेरपुर में निर्माणाधीन दस मंजिला भवन पर उठ रहे सवालों को लेकर खबर प्रकाशित होने के बाद जिला प्रशासन ने तत्काल संज्ञान लेकर निर्माण कार्य को रोक दिया है. साथ ही संचालक को भवन निर्माण से जुड़े कागजात दिखाने को कहा गया है. बता दें कि इस बहुमंजिला भवन निर्माण को लेकर भू विशेषज्ञ और पर्यावरणविदों ने चिंता जताई थी.
क्या बोले जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण के सहायक अभियंता? जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण के सहायक अभियंता शैलेंद्र तोमर ने बताया कि रुद्रप्रयाग जिला मुख्यालय से मात्र 6 किमी की दूरी पर सुमेरपुर में दस मंजिला भवन का निर्माण कार्य चल रहा था. बहुमंजिला भवन निर्माण में अनियमितताओं की शिकायतें मिल रही थी. जिसका संज्ञान लेते हुए निर्माण कार्य को रोक दिया गया है. साथ ही संचालक से बहुमंजिला भवन को लेकर जरूरी कागजात उपलब्ध कराने को कहा गया है. जब तक संचालक की ओर से कागजी कार्रवाई पूरी नहीं की जाती, तब तक निर्माण कार्य को बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें-