ETV Bharat / state

दोस्त को रखवाली के लिए दिया घर, दगाबाज ने फर्जी इकरारनामा बनाकर बेचा, कोर्ट के आदेश पर मुकदमा - HOUSE FRAUD IN HALDWANI

उत्तर प्रदेश हाथरस निवासी रामनिवास ने हल्द्वानी में बनवाया था घर, दोस्त विजय निवासी मल्ला गोरखपुर ने बिना जानकारी के बेच दिया मकान

HOUSE FRAUD IN HALDWANI
हल्द्वानी में मकान फ्रॉड (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 19, 2025, 8:03 PM IST

हल्द्वानी: उत्तर प्रदेश निवासी एक बुजुर्ग हल्द्वानी निवासी अपने दोस्त को हल्द्वानी का मकान रखवाली के लिए दिया, लेकिन दगाबाज दोस्त ने मकान की रखवाली के बजाय मकान को फर्जीवाड़ा कर बेच दिया. पीड़ित मकान कब्जे के लिए पुलिस से लेकर प्रशासन तक गुहार लगाता रहा. इसके बाद भी मकान उसके हाथ नहीं लगा. जिसके बाद आखिरकार उसे न्यायालय की शरण लेनी पड़ी. कोर्ट के आदेश के बाद अब पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के हाथरस निवासी बुजुर्ग ने तल्ली बमौरी हल्द्वानी में 33 साल पहले मकान बनवाया. जब रोजगार में घाटा हुआ तो 21 साल पहले दोस्त को देखभाल के लिए मकान सौंपकर हाथरस चला गया. पिछले साल लौटे तो उनका मकान में कोई और कब्जा करके बैठा हुआ था. पता किया तो पता चला कि दोस्त ने अपने मां के नाम से फर्जी इकरारनामा बनवाकर उसे बेच दिया. मकान को कब्जा लेने के लिए बुजुर्ग खाने से लेकर प्रशासन का चक्कर लगाता रहा लेकिन मकान नहीं मिलने पर आखिरकार कोर्ट का शरण मिल गया. कोर्ट के आदेश के बाद हल्द्वानी कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है.

उत्तर प्रदेश हाथरस निवासी रामनिवास ने हल्द्वानी के तल्ली बमौरी में वर्ष 1992 में उन्होंने घर बनवाया. मकान में रहते हुए उन्होंने कारोबार भी शुरू किया. अचानक व्यापार में घाटा हुआ और वर्ष 2004 में वह अपने घर हाथरस चले गए. तहरीर के अनुसार जाने से पहले उन्होंने मकान की जिम्मेदारी अपने दोस्त विजय निवासी मल्ला गोरखपुर को दी. पिछले साल जब वह लौटे तो मकान में कोई और कब्जा करके बैठा हुआ था. कब्जेदार ने बताया कि उन्होंने मकान खरीदा है. कागज निकाला तो पता चला कि फर्जी इकरारनामा बनवाकर यह मकान को बेचा गया है. बुजुर्ग में मकान में अपना कुछ सामान भी छोड़ दिया था लेकिन मकान का सामान भी गया था.

बुजुर्ग ने न्याय के लिए 25 जुलाई 2024 को तहरीर सौंपी. केस दर्ज करने की मांग की लेकिन सुनवाई नहीं हुई. इस पर उन्होंने कोर्ट की शरण ली. कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने विजय व उनकी मां और कब्जदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. हल्द्वानी कोतवाली प्रभारी राजेश यादव ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. जल्द आगे की कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें- हल्द्वानी में हिट एंड रन केस, स्विफ्ट डिजायर कार ने ITBP के रिटायर्ड जवान को मारी टक्कर

हल्द्वानी: उत्तर प्रदेश निवासी एक बुजुर्ग हल्द्वानी निवासी अपने दोस्त को हल्द्वानी का मकान रखवाली के लिए दिया, लेकिन दगाबाज दोस्त ने मकान की रखवाली के बजाय मकान को फर्जीवाड़ा कर बेच दिया. पीड़ित मकान कब्जे के लिए पुलिस से लेकर प्रशासन तक गुहार लगाता रहा. इसके बाद भी मकान उसके हाथ नहीं लगा. जिसके बाद आखिरकार उसे न्यायालय की शरण लेनी पड़ी. कोर्ट के आदेश के बाद अब पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के हाथरस निवासी बुजुर्ग ने तल्ली बमौरी हल्द्वानी में 33 साल पहले मकान बनवाया. जब रोजगार में घाटा हुआ तो 21 साल पहले दोस्त को देखभाल के लिए मकान सौंपकर हाथरस चला गया. पिछले साल लौटे तो उनका मकान में कोई और कब्जा करके बैठा हुआ था. पता किया तो पता चला कि दोस्त ने अपने मां के नाम से फर्जी इकरारनामा बनवाकर उसे बेच दिया. मकान को कब्जा लेने के लिए बुजुर्ग खाने से लेकर प्रशासन का चक्कर लगाता रहा लेकिन मकान नहीं मिलने पर आखिरकार कोर्ट का शरण मिल गया. कोर्ट के आदेश के बाद हल्द्वानी कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है.

उत्तर प्रदेश हाथरस निवासी रामनिवास ने हल्द्वानी के तल्ली बमौरी में वर्ष 1992 में उन्होंने घर बनवाया. मकान में रहते हुए उन्होंने कारोबार भी शुरू किया. अचानक व्यापार में घाटा हुआ और वर्ष 2004 में वह अपने घर हाथरस चले गए. तहरीर के अनुसार जाने से पहले उन्होंने मकान की जिम्मेदारी अपने दोस्त विजय निवासी मल्ला गोरखपुर को दी. पिछले साल जब वह लौटे तो मकान में कोई और कब्जा करके बैठा हुआ था. कब्जेदार ने बताया कि उन्होंने मकान खरीदा है. कागज निकाला तो पता चला कि फर्जी इकरारनामा बनवाकर यह मकान को बेचा गया है. बुजुर्ग में मकान में अपना कुछ सामान भी छोड़ दिया था लेकिन मकान का सामान भी गया था.

बुजुर्ग ने न्याय के लिए 25 जुलाई 2024 को तहरीर सौंपी. केस दर्ज करने की मांग की लेकिन सुनवाई नहीं हुई. इस पर उन्होंने कोर्ट की शरण ली. कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने विजय व उनकी मां और कब्जदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. हल्द्वानी कोतवाली प्रभारी राजेश यादव ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. जल्द आगे की कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें- हल्द्वानी में हिट एंड रन केस, स्विफ्ट डिजायर कार ने ITBP के रिटायर्ड जवान को मारी टक्कर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.