रामनगर: प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के झिरना व ढेला पर्यटन जोन के मार्ग पर जाम लगाने के मामले में सख्त कार्रवाई की गई है. कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के रेंज अधिकारी की तहरीर पर पांच नामजद और 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. वहीं प्रशासन ने सांवल्दे ग्रामीण क्षेत्र में धारा 144 लगा दी है.
बता दें कि रामनगर में कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के बिजरानी रेंज में गुरुवार को पेट्रोलिंग करने के दौरान दैनिक श्रमिक गणेश पर जंगल में बाघ ने हमला कर घायल कर दिया था. दैनिक श्रमिक को बचाने के लिए साथ में मौजूद कर्मचारियों द्वारा हवाई फायरिंग भी की गई. घायल कर्मचारी का अस्पताल में उपचार चल रहा है. वहीं घटना के बाद से लगातार गांव में बाघ की धमक से ग्रामीण खौफजदा हैं. वहीं कॉर्बेट से सटे कई इलाकों में जंगली जानवरों के हमले में कई ग्रामीण अपनी जान गंवा चुके हैं. घटना के विरोध में शुक्रवार से ग्रामीण हमलावर बाघ को पकड़ने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं.
ग्रामीणों ने आक्रोश जताते हुए शुक्रवार को कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढेला एवं झिरना पर्यटन जोन को जाने वाले मुख्य मार्ग सांवल्दे वन चौकी पर प्रदर्शन करते हुए जाम लगा दिया. साथ ही वन विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया. ग्रामीणों द्वारा लगाए गए जाम एवं प्रदर्शन के बाद दोनों पर्यटन जोनों में भ्रमण पर जाने वाले पर्यटकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं जाम में कई लोग फंसे रहे. मामले में शनिवार देर शाम को बिजरानी रेंज के रेंज अधिकारी भानु प्रकाश हरबोला की तहरीर पर पुलिस ने ग्रामीणों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की है.
रामनगर कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक मोहम्मद यूनुस ने बताया कि रेंज अधिकारी की तहरीर पर पांच नामजद और 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ सड़क जाम करना एवं सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं एसडीएम राहुल शाह ने क्षेत्र में धारा 144 लगा दी है.
पढ़ें-नए पर्यटन जोन खोलने के विरोध में उतरे ग्रामीण, महापंचायत कर दी सख्त चेतावनी