उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी-4.0; पीएम मोदी की अपील, जहां भी जाएं, लोकल सामान पर खर्च करें 10 फीसद, बढ़ेगा रोजगार - UP Lucknow ceremony

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi in Lucknow) ने लखनऊ में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का उद्घाटन करके लाखों करोड़ रुपए की परियोजनाओं का तोहफा यूपी के लोगों को दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 19, 2024, 6:59 AM IST

Updated : Feb 19, 2024, 5:04 PM IST

लखनऊ :ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में डिजिटल बटन दबाकर किया. दस लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव धरातल पर उतरने की शुरुआत हो गई. ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में पीएम नरेंद्र मोदी ने लोगों से अपील की. बोले, पर्यटक और श्रद्धालु जहां पर भी जाएं अपने बजट का 10 प्रतिशत लोकल सामान पर खर्च करें.

पीएम मोदी ने अमीरों पर तंज कसते हुए कहा कि वे लोग विदेश में अपने बच्चों की शादी और अन्य समारोह कर रहे हैं. अपने देश में करें. इससे लोगों को रोजगार भी मिलेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बीते सात वर्ष में यूपी का कल्चर बदल गया, रेड टेप कल्चर नही, रेड कार्पेट कल्चर बना, क्राइम कम हुआ, बिजनेस कल्चर का विस्तार हुआ.

यूपी में व्यापार विकास और विश्वास का माहौल बना, डबल इंजन की सरकार ने दिखाया, नीयत बदलाव की हो तो कुछ भी हो सकता है. यूपी का एक्सपोर्ट दोगुना हो चुका है. आज यूपी वो राज्य है जहां देश में सबसे ज्यादा एक्सप्रेस वे हैं, इंटरनेशनल एयरपोर्ट है. आज यूपी में देश की पहली रैपिड रेल चल रही है.

पीएम मोदी ने कहा कि ईस्टर्न फ्रेड कॉरिडोर, वेस्टर्न फ्रेड कॉरिडोर होकर गुजरता है. यूपी में मालवाहक आवाजाही आसान हो रही है. सरकार की एस्टेबिलिटी पर भरोसा है. ये लखनऊ में झलक रहा है. सोच के लिए नई दिशा नई दिशा चाहिए. जो पहले सोच थी, उससे कोई बदलाव नहीं हो सकता था. पहले की सोच नागरिकों को मूलभूत सुविधाओं से वंचित करके रखना होता था. रोजगार नौकरी सिर्फ कुछ चुनिंदा शहरों तक सीमित रखा जाता था. इससे देश का बहुत बड़ा हिस्सा विकास से वंचित रह गया. हमने इस सोच को बदला. हम उत्तर प्रदेश के हर जीवन को आसान बनाने में जुटे हैं. जब जीवन आसान होगा तो, रोजगार व्यापार आसान होगा. आज मध्यमवर्ग के लिए हम उनके सिर पर छत दे रहे हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार और भेदभाव के कारण लोगों को लंबी लाइने लगानी पड़ती थीं. अब हमारी सरकार गरीब के घर खुद आ रही है. ये मोदी की गारंटी है. जब तक हर लाभार्थी को उसका लाभ नहीं मिलेगा, हमारी सरकार शांत नहीं बैठेगी. आज मोदी उनको भी पूछ रहा है, जिनको पहले कभी किसी ने नहीं पूछा. रेहड़ी, पटरी, ठेले वालों के बारे में किसी सरकार ने नहीं सोचा. अब तक इनको दस हजार करोड़ की मदद दी जा चुकी है. उन्होंने कहा पीएम स्वनिधि का लाभ उत्तर प्रदेश के भी 22 लाख लोगों को लाभ मिला है.

इससे पहले ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 140 करोड़ भारतीयों के सुख समृद्धि के लिए साधनारत यशस्वी प्रधानमंत्री का प्रदेश की ओर से स्वागत अभिनन्दन करते हैं. सीएम ने कहा कि पांच सदी का इंतजार समाप्त करने व हाल ही में यूएई में पहले मन्दिर के लोकार्पण करने पर प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करते हैं. हम सब का सौभाग्य है कि भारत अमृतकाल में है और हम इसके साक्षी बन रहे हैं.

इस काल में हमें प्रधानमंत्री का यशस्वी नेतृत्व मिल रहा है. 2018 में पीएम ने कहा था कि यूपी में वैल्यू है, वैल्यू एडिशन की जरूरत है. आज छह वर्ष में उत्तरप्रदेश ने इस दिशा में नीतियां बनाईं. आज चौथा ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी आयोजित हो रहा है. आर्थिक समृद्धि निवेश के लिए तीन तत्व भूमि जनसंख्या पूंजी की जरूरत होती है, तीनों तत्व आज उत्तरप्रदेश में प्रचुर मात्रा में उपलब्ध हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह हम सभी का सौभाग्य है कि आज जब भारत 'अमृतकाल' में प्रवेश कर चुका है, तब इस ऐतिहासिक कालखंड के हम सभी साक्षी-सहभागी बन रहे हैं और हम सभी सौभाग्यशाली हैं कि भारत के अमृतकाल के सारथी के रूप में हमें प्रधानमंत्री नेरेन्द्र मोदी' जी का नेतृत्व और मार्गदर्शन प्राप्त हो रहा है.

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में जल-थल और नभ की बेहतरीन कनेक्टिविटी है. अब तो हमने लैंड लॉक्ड स्टेट के बंधनों को भी समाप्त कर दिया है. हाल ही में हमने इनलैंड वाटरवे अथॉरिटी गठित की है. ईज ऑफ डूइंग बिजनेस और लीड्स रैंकिंग में हम अचीवर स्टेट हैं. यहां लैंड भी पर्याप्त है और बिजली भी भरपूर.
सीएम ने कहा कि मैन पावर की कमी न विल पावर का अभाव.

उन्होंने कहा कि ऑफ डूईंग बिजनेस, निवेश मित्र पोर्टल तथा सिंगल विण्डो सिस्टम के साथ प्रदेश की इन्वेस्टमेण्ट फ्रैण्डली पालिसी का परिणाम है कि आज हर निवेशक यहां आना चाहता है. इनमें हर एक व्यक्ति की जवाबदेही है और नीतियों में पारदर्शिता भी है. उत्तर प्रदेश में हर निवेशक का सम्मान है. मुख्यमंत्री ने कहा कि अब तो लोग कहने लगे हैं सुरक्षित निवेश यानी उत्तर प्रदेश. उन्होंने कहा कि UP मतलब- अनलिमिटेड पोटेंशियल.

ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री की उपस्थिति ही हमारे लिए प्रेरणादायी है. मैं पहले भी कई बार कह चुका हूं. आज भी कहता हूं. आपके विजन से ही नया रास्ता निकलता है. पीएम की दूरदर्शिता से दूरगामी परिणाम मिलते हैं. आज विश्व में भारत आपके दैदीप्यमान नेतृत्व में निरन्तर प्रगति कर रहा हूं.

एक समय था जब जनप्रतिनिधियों और उद्योगपतियों की मुलाकात संदेह पैदा करने वाला जाना जाता था, लेकिन आज ये राष्ट्र की प्रगति का कारक माना जाता है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के गुजरात के मुख्यमंत्री रूप में उद्योगपतियों के साथ किये गए कार्य से आज गुजरात मॉडल के रूप में जाना जाता है. इंडस्ट्री मिनिस्टर नन्द गोपाल गुप्ता ने कहा कि रिफॉर्म परफॉर्म ट्रांसफॉर्म का मूलमंत्र देने वाले प्रधानमंत्री का स्वागत अभिनन्दन करते हैं.

कर्मठ कर्मयोगी मुख्यमंत्री का अभिनन्दन कहा कि आज का दिन प्रदेश के लिये विशेष है, आज हम प्रदेश के औद्योगिक विकास के साक्षी बनने जा रहे है, डबल इंजन सरकार के दो पहिये विकास और विरासत दोनों तेजी से चल रहे है. ग्लोबल इन्वेस्टर सम्मिट में हमको 33 लाख करोड़ के निवेश प्राप्त हुए थे,एक वर्ष में यह बढ़कर 40 लाख करोड़ हो गया, यह निवेशकों का विश्वास प्रदेश के प्रति दिखाता है.

कार्यक्रम में इंडस्ट्री मिनिस्टर नन्द गोपाल गुप्ता ने कहा कि आज का दिन प्रदेश के लिए विशेष है. आज हम प्रदेश के औद्योगिक विकास के साक्षी बनने जा रहे हैं. डबल इंजन सरकार के दो पहिये विकास और विरासत दोनों तेजी से चल रहे हैं. ग्लोबल इन्वेस्टर सम्मिट में हमको 33 लाख करोड़ का निवेश प्राप्त हुआ था. एक वर्ष में यह बढ़कर 40 लाख करोड़ हो गया है. यह निवेशकों का विश्वास प्रदेश के प्रति दिखाता है.

इन प्रमुख परियोजनाओं की हुई शुरुआत

  • अशोक लीलैंड तथा यामाहा की पूरे यूपी में ऑटोमोबाइल, ईवी परियोजना स्थापित होगी.
  • हीरानंदानी ग्रुप, सिफी टेक्नोलॉजीज, वीएएलएस डेवलपर्स प्रा. लि., एसटीटी ग्लोबल, जैक्सन लि. का डेटा सेंटर बनेगा.
  • टार्क सेमीकंडक्टर्स, डिक्सन टेक्नोलॉजीज, हायर, एडवर्ब टेक्नोलॉजीज और कैंट आरओ सिस्टम्स के अंतर्गत इलेक्ट्रानिक्स उत्पादों की मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट, एम3एम इंडिया, आईएनजीकेए, द हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा और गोदरेज प्रॉपर्टीज की तरफ से आवासीय व रिटेल संपत्तियों का निर्माण होगा.
  • एनटीपीसी, ग्रीनको ग्रुप, टोरेंट पावर, एसीएमई ग्रुप, जेएसडब्ल्यू एनर्जी पीएसपी सिक्स और टस्को पूरे प्रदेश में थर्मल, हाइड्रो पावर और सोलर प्रोजेक्ट स्थापित करेंगे.
  • एयर इंडिया एसएटीएस एयरपोर्ट सर्विसेज और शराफ ग्रुप क्रमशः एक एयर कार्गो टर्मिनल, कोल्ड स्टोरेज और लॉजिस्टिक्स पार्क की स्थापना.
  • टाटा टेक्नोलॉजीज 150 सरकारी आईटीआई को अपग्रेड करने की परियोजना.
  • उर्वशी इंफ्राटेक और एमएक्यू इंडिया आईटी में निवेश करेंगे और आईटी पार्क स्थापित करेंगे.
  • एबी मौरी, वरुण बेवरेजेज और धर्मपाल सत्यपाल प्रदेश में खाद्य प्रसंस्करण संयंत्र स्थापित करेंगे.
  • ओबडू, शारदा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, यशोदा हॉस्पिटल और अपोलो हॉस्पिटल सुपर स्पेशियलिटी चिकित्साल स्थापित करेंगे.
  • अडानी डिफेंस सिस्टम्स एंड टेक्नोलॉजीज, एकोर रिसर्च लैब्स, भारत डायनेमिक्स, एरोलॉय टेक्नोलॉजीज और डीआरडीओ ब्रह्मोस एयरोस्पेस डिफेंस एवं शस्त्र निर्माण में प्रवेश करेंगे.
  • सेंचुरी पल्प एंड पेपर, एयर लिक्विड नार्थ इंडिया, डालमिया सीमेंट भारत, एमएस इंडोरामा इंडिया, रिमझिम इस्पात और फन जू टॉयज राज्य भर में विभिन्न विनिर्माण इकाइयां बनाएंगे.
  • बनास डेयरी व सीपी मिल्क एंड फूड प्रोडक्ट्स डेयरी उद्योग में निवेश करेंगे.

यह भी पढ़ें : राम मंदिर की तरह भव्य होगा कल्कि धाम, गुलाबी रंग के पत्थर से 5 एकड़ में निर्माण, पीएम मोदी कल करेंगे शिलान्यास

यह भी पढ़ें : स्वामी प्रसाद मौर्य के बाद सपा को एक और झटका, पूर्व राज्यसभा सदस्य सलीम शेरवानी ने छोड़ा पद

Last Updated : Feb 19, 2024, 5:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details