बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

'RJD देश के लिए समस्या, इससे जितनी जल्दी बिहार मुक्ति पा ले', सारण से योगी की हुंकार - Yogi Adityanath In Saran - YOGI ADITYANATH IN SARAN

Saran Lok Sabha Seat: छपरा में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने RJD पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने साफ कहा कि राजद देश के लिए समस्या है. योगी आदित्यनाथ सारण लोकसभा सीट से एनडीए प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी के समर्थन में रैली को संबोधित करने के लिए पहुंचे थे. पढ़ें पूरी खबर.

छपरा में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ
छपरा में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 17, 2024, 10:32 PM IST

छपरा में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (ETV Bharat)

सारण: 20 मई को पांचवें चरण का मतदान है. इसको लेकर सभी पार्टियां जोर आजमाइश कर रही है. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सारण पहुंचे. जहां एक ओर उन्होंने राजीव प्रताप रूडी के लिए वोट मांगा, वहीं दूसरी तरफ विपक्ष पर भी जमकर वार किया.

'RJD देश के लिए समस्या' : योगी आदित्यनाथ ने जहां एक ओर केन्द्र की एनडीए सरकार के कामों को गिनाया वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस और आरजेडी को भी आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की तरह आरजेडी भी देश के लिए समस्या बन चुकी है. इस समस्या से जितनी जल्दी बिहार मुक्ति पा ले, अच्छा है. यूपी ने तो इस समस्या का समाधान कर दिया है. यूपी विधानसभा में कांग्रेस के दो विधायक हैं. संसद में संख्या एक है, वह भी इस बार समाप्त हो जाएगी.

''लालू जी कहते हैं कि पिछड़ों का सभी आरक्षण मुसलमानों को दे देना चाहिए. ये तो संविधान का माखौल उड़ा रहे हैं. बीजेपी किसी कीमत पर ऐसा नहीं होने देगी. बिहार के वासी लोकतंत्र की महत्ता बखूबी समझते हैं, इसीलिए पूरे बिहार का विश्वास और आशीर्वाद लोकतंत्र के सजग प्रहरी मोदी जी के साथ है.''-योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश

छपरा में बीजेपी की रैली में मंच पर योगी आदित्यनाथ के साथ राजीव प्रताप रूडी, गिरिराज सिंह सहित कई नेता (ETV Bharat)

'क्या चाहते हैं जंगल राज या सुशासन?' : छपरा के भेलदी के धरहरा खुर्द में जनसभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने पूछा कि आप क्या चाहते हैं, फिर वही लालू-राबड़ी का जंगल राज आ जाए या सुशासन की सरकार चाहते हैं? उन्होंने कहा कि कांग्रेस और आरजेडी का एकमात्र उद्देश्य किसी भी तरह से सत्ता प्राप्त करना है. चाहे आतंकवाद को बढ़ाकर हो, नक्सलवाद को बढ़ाकर हो या जैसे भी हो, सत्ता प्राप्त करो.

''पूरा चुनाव तो अब राम भक्तों और राम द्रोहियों के बीच रह गया है. रामद्रोही कहते हैं राम मंदिर बेकार बना है. इसे भारत में नहीं बनना चाहिए था. इससे देश की छवि खराब होती है. अरे राम मंदिर अयोध्या में नहीं बनेगा तो कहां बनेगा?''-योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश

छपरा में बीजेपी की रैली में मौजूद लोग (ETV Bharat)

'UP से माफिया राज खत्म किया' : योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान उत्तर प्रदेश से माफिया राज खत्म करने की भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि जिन माफियाओं को पहले विपक्ष के लोग शागीर्द बनाते थे, अब वे जन्नत के नहीं जहन्नुम के अधिकारी बन चुके हैं, जा चुके (मर चुके) हैं.

'रूडी जी को सांसद बनाना है': योगी आदित्यनाथ ने सारण से एनडीए प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी के पक्ष में मतदान करने की अपील की. मंच पर राजीव प्रताप रूडी, गिरिराज सिंह, युवराज सुधीर सिंह, श्रेयसी सिंह, इंजीनियर सच्चिदानंद राय, चंद्रिका राय पूर्व उप मुख्यमंत्री रेणु देवी, जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह, विवेक कुमार, विनय सिंह पूर्व विधायक सोनपुर, मंटू सिंह विधायक अमनौर, तरैया विधायक जनक सिंह, छपरा सदर विधायक डासी एन गुप्ता सब ने एक स्वर में रूडी को जिताने की अपील की.

छपरा में बीजेपी की रैली में मौजूद लोग (ETV Bharat)

20 मई को वोटिंगः बता दें कि सारण लोकसभा सीट पर 20 मई को वोटिंग होनी है. इस सीट पर ऐसे तो कई प्रत्याशी हैं लेकिन मुख्य मुकाबला एनडीए प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी और राजद प्रत्याशी रोहिणी आचार्य के बीच है. दोनों पार्टी के प्रत्याशी जीत के अपने-अपने दावे कर रहे हैं. 4 जून को इसका फैसला हो जाएगा कि सारण का सांसद कौन होगा?

यह भी पढ़ेंःशिवहर के चुनावी अखाड़े में उतरे 'योगी', बुलडोजर पर चढ़कर नामांकन करने पहुंचे, किसका खेल बिगाड़ेंगे? - Yogi Akhileshwar Das

ABOUT THE AUTHOR

...view details