सिवान : बिहार के सिवान में गोरियाकोठी थाना क्षेत्र में कथित रूप से जहरीली शराब से मौत का मामला सामने आया है. मामला छितौली गांव के मुसहर टोला का बताया जा रहा है जहां जहरीली शराब पीने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से बीमार हो गया है. पुलिस गांव में कैंप कर रही है और मामले की जांच कर रही है.
"हमने 3 पन्नी शराब खरीदकर पिया था. हमने वीरेन्द्र सहनी से कहा कि मुझे डेरा पर झोड़ दीजिए लेकिन वह मुझे नहीं ले गए. मैं खुद ही लड़खड़ाते हुए डेरा पर पहुंचा. तब मेरी तबीयत खराब हो गई."- देवा सहनी, मरीज
सिवान में जहरीली शराब से मौत? : ग्रामीणों के अनुसार, एक व्यक्ति को अचानक पेट में दर्द और आंखों में धुंधलापन महसूस हुआ, जिसके बाद उसे इलाज के लिए सीवान के सदर अस्पताल लाया गया. डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, दूसरे व्यक्ति की तबीयत बिगड़ी हुई है और उसका इलाज अस्पताल में जारी है.
मुसहर टोला में शराब का कारोबार : गांव के मुखिया के अनुसार, छितौली गांव के बगल में मुसहर टोला है, जहां सैकड़ों मजदूर काम करने आते हैं. यहां पर हर घर में शराब बेची जाती है, और पुलिस भी इस क्षेत्र में कभी नहीं जाती. ग्रामीणों के अनुसार, मृतक और बीमार दोनों ने वहीं जहरीली शराब पी थी, जिसके बाद एक की मौत हो गई और दूसरे की हालत गंभीर हो गई.
मृतक और घायल की पहचान : मृतक की पहचान वीरेन्द्र सहनी (35 वर्ष) के रूप में हुई, जो पश्चिम चंपारण के नौरेना पुर गांव के निवासी थे. वहीं, दूसरे व्यक्ति की पहचान देवा सहनी (कुशी नगर निवासी) के रूप में की गई, जिनकी हालत अब भी नाजुक बनी हुई है.
'सिर में चोट लगने से हुई मौत' : हालांकि इस मौत को प्रशासन के द्वारा सिर में गहरी चोट के कारण मौत बताया जा रहा है. सवाल यह है कि आखिर इस तरह शराब बंदी में कैसे शराब बिक रही है? इसका जिमेदार कौन है? जब प्रशासन कार्यवाही कर रह है, तो फिर शराब बिक कैसे रही है? हर बार हर रोज प्रशासन के द्वारा शराब की भठ्ठियों को नष्ट किया जाता है. फिर गोरियाकोठी में यह दूसरी घटना कैसे हो गयी?
क्या कहते हैं एसपी? : सीवान में एक व्यक्ति की जहरीली शराब से मौत की बात सामने आने के बाद, सिवान एसपी अमितेश कुमार ने बताया कि ''मृतक का शव बरामद हुआ है. पोस्टमार्टम कर रहे डॉक्टरों की टीम से बात हुई तो उन्होंने बताया कि सिर में गहरी चोट के कारण उसकी मौत हुई है. जिसका नाम वीरेंद्र सहनी बताया जा रहा है.'' एसपी ने कहा कि ''यह व्यक्ति शराब पिये हुए है और सस्पेक्टेड है. कही ना कहीं मृतक के मौत में सस्पेक्ट है और तरह तरह की कहानी बना रहा है. इसको हमने गिरफ्तार करने को बोल दिया है.''
ये भी पढ़ें-