धनबादः जिले के निरसा काली डंगाल में गुरुवार को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने निरसा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी अपर्णा सेन गुप्ता, सिंदरी विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी तारा देवी और झरिया विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी रागिनी सिंह के पक्ष में वोट करने की अपील मौजूद लोगों से की. साथ ही विपक्ष पर जमकर निशाना साधा.
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कल दिन 15 नवंबर धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती है. भगवान बिरसा की जयंती को जन जातीय गौरव दिवस के रूप में मनाने की पीएम मोदी घोषणा करेंगे. कल के दिन झारखंड की स्थापना हुई थी.
झारखंड में बीजेपी की सरकार बनने का दावा
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि झारखंड में कल पहले चरण का मतदान पूरा हो चुका है. उन्होंने कहा कि पहले चरण के मतदान में रुझान बीजेपी के पक्ष में रहा है. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि झारखंड में बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी की एंट्री धमाकेदार होने वाली है.
कांग्रेस, जेएमएम, राजद और माले पर साधा निशाना
उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का 500 वर्षों का इंतजार अब खत्म हो चुका है. यहां तो सिर्फ पांच साल का इंतजार था. वह भी अब खत्म होने वाला है. योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि झारखंड को लूटने वाले कांग्रेस, जेएमएम, राजद और माले इन्हें सत्ता से बेदखल करना है.
यूपी के सीएम ने कहा कि जिस समय झारखंड निर्माण की बात हो रही थी, उस समय मैं गोरखपुर का सांसद था. संसद में झारखंड निर्माण पर कांग्रेस और राजद विरोध कर रहे थे. दोनों पार्टियों के लोग आज जेएमएम की गोद में बैठकर झारखंड को लूट रहे हैं. एक तरफ यह लूट रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ वामपंथी को सिर पर बैठकर नक्सलियों को बढ़ावा देने का काम कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि धनबाद कोयला की राजधानी है. वामपंथी लोग यहां ब्लैकमेल कर रहे हैं. लोग वामपंथी के ब्लैकमेल का शिकार हो रहे हैं. वामपंथी लोगों से हड़ताल करवाते हैं. ब्लैकमेल कर कमाते हैं, लेकिन मजदूर वहीं के वहीं हैं और वामपंथी मालामाल हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि जो इन्हें रोकने का काम करते हैं, उनकी हत्या करवा देते हैं. उन्होंने कहा कि आप सभी जानते हैं कि अपर्णा सेन गुप्ता के पति की हत्या कैसे हुई थी.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि झारखंड विकास करेगा तो भारत भी विकास करेगा. लेकिन झारखंड जहां था, उससे भी बदतर करने का प्रयास किया जा रहा है.
केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाई