झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / bharat

Jharkhand Election 2024: धनबाद में गरजे यूपी के सीएम योगी, कहा- झारखंड में बेटी, रोटी और माटी सुरक्षित नहीं - JHARKHAND ASSEMBLY ELECTION 2024

CM Yogi election rally. धनबाद में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार किया और विपक्ष पर कड़ा प्रहार किया.

YOGI ADITYANATH ELECTION RALLY
धनबाद में बीजेपी की जनसभा में मौजूद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ. (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 14, 2024, 4:08 PM IST

धनबादः जिले के निरसा काली डंगाल में गुरुवार को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने निरसा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी अपर्णा सेन गुप्ता, सिंदरी विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी तारा देवी और झरिया विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी रागिनी सिंह के पक्ष में वोट करने की अपील मौजूद लोगों से की. साथ ही विपक्ष पर जमकर निशाना साधा.

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कल दिन 15 नवंबर धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती है. भगवान बिरसा की जयंती को जन जातीय गौरव दिवस के रूप में मनाने की पीएम मोदी घोषणा करेंगे. कल के दिन झारखंड की स्थापना हुई थी.

धनबाद में चुनावी सभा को संबोधित करते यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ. (वीडियो-ईटीवी भारत)

झारखंड में बीजेपी की सरकार बनने का दावा

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि झारखंड में कल पहले चरण का मतदान पूरा हो चुका है. उन्होंने कहा कि पहले चरण के मतदान में रुझान बीजेपी के पक्ष में रहा है. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि झारखंड में बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी की एंट्री धमाकेदार होने वाली है.

कांग्रेस, जेएमएम, राजद और माले पर साधा निशाना

उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का 500 वर्षों का इंतजार अब खत्म हो चुका है. यहां तो सिर्फ पांच साल का इंतजार था. वह भी अब खत्म होने वाला है. योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि झारखंड को लूटने वाले कांग्रेस, जेएमएम, राजद और माले इन्हें सत्ता से बेदखल करना है.

यूपी के सीएम ने कहा कि जिस समय झारखंड निर्माण की बात हो रही थी, उस समय मैं गोरखपुर का सांसद था. संसद में झारखंड निर्माण पर कांग्रेस और राजद विरोध कर रहे थे. दोनों पार्टियों के लोग आज जेएमएम की गोद में बैठकर झारखंड को लूट रहे हैं. एक तरफ यह लूट रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ वामपंथी को सिर पर बैठकर नक्सलियों को बढ़ावा देने का काम कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि धनबाद कोयला की राजधानी है. वामपंथी लोग यहां ब्लैकमेल कर रहे हैं. लोग वामपंथी के ब्लैकमेल का शिकार हो रहे हैं. वामपंथी लोगों से हड़ताल करवाते हैं. ब्लैकमेल कर कमाते हैं, लेकिन मजदूर वहीं के वहीं हैं और वामपंथी मालामाल हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि जो इन्हें रोकने का काम करते हैं, उनकी हत्या करवा देते हैं. उन्होंने कहा कि आप सभी जानते हैं कि अपर्णा सेन गुप्ता के पति की हत्या कैसे हुई थी.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि झारखंड विकास करेगा तो भारत भी विकास करेगा. लेकिन झारखंड जहां था, उससे भी बदतर करने का प्रयास किया जा रहा है.

केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाई

उन्होंने कहा कि आज देश में एक तरफ विकास के बड़े-बड़े कार्य किए जा रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ लोगों के लिए केंद्र सरकार के द्वारा कल्याणकारी योजनाएं भी चलाई जा रही हैं. चार करोड़ के करीब आवास लोगों के लिए बनाए गए हैं, 10 करोड़ शौचालय, 10 करोड़ उज्ज्वला योजना, 12 करोड़ किसान समृद्धि योजना और 50 करोड़ आयुष्मान भारत योजना का लाभ लोगों को दिया जा रहा हैं. उन्होंने कहा कि अब तो 70 साल से अधिक आयु के लोगों को पांच लाख की मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाएगी. 80 करोड़ लोगों को भारत सरकार फ्री में राशन उपलब्ध करा रही है. पीएम मोदी राशन तो देते हैं, लेकिन यह राशन भी कांग्रेस, राजद, जेएमएम और माले के लोग खा जाते हैं.

देश की सीमाएं आज सुरक्षित

यूपी के सीएम ने कहा कि आज देश की सीमाएं सुरक्षित हैं. पहले यह निर्देश था कि जब तक सीमा पर सामने से पहले कोई गोली ना चलाए, तब तक गोली नहीं चलानी है, लेकिन अब ऐसा नहीं है. कोई आतंकी अगर भारत में घुसता है तो उसका काम तमाम कर दिया जाता है. उसे सीधे जहन्नुम का रास्ता दिखा दिया जाता है. उन्होंने कहा कि जो हमें छेड़ेगा, उसे हम छोड़ेंगे नहीं.

राज्य में रोटी, बेटी और माटी सुरक्षित नहीं

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि झारखंड में बेटी, रोटी और माटी सुरक्षित नहीं है. बांग्लादेशी घुसपैठिए जमीन लूटने का काम कर रहे हैं. लव जिहाद और लैंड जिहाद यहां चल रहा है. लाल सलाम को धक्का देकर बाहर करना है. लव जिहाद कर जमीन पर घुसपैठ करने वाले लोग दखल कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि यूपी में डबल इंजन की सरकार है. इसलिए वहां न दंगा होता है और न कर्फ्यू लगता है. सिर्फ हिन्दू के गौरव की सम्मान किया जाता है. उन्होंने कहा याद रखें बंटेंगे तो कटेंगे. हमें एक साथ रहना है. एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे. उन्होंने मौजूद लोगों से झारखंड में डबल इंजन की सरकार बनाने की अपील की.

ये भी पढ़ें-

Jharkhand Election 2024: बोकारों में गरजेंगे यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, भाजपा प्रत्याशी के लिए करेंगे चुनावी सभा

Jharkhand Election 2024: गढ़वा में गरजे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, कहा- मत भूलें जब भी हम बंटे हैं तो कटे हैं

Jharkhand Election 2024: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बांग्लादेशी घुसपैठ के मु्ुद्दे पर हेमंत सरकार पर हमला

ABOUT THE AUTHOR

...view details