पटना:एक दल, चार नेता और चारों नेताओं के पुत्रों की असम में मृत्यु. यह सुनने में जरा अजीब लग रहा है लेकिन, यह सच है कि बिहार की एक ही पार्टी से जुड़े चारों नेताओं के पुत्रों की असमय निधन हुई है. दरअसल, हम बात कर रहे हैं वैशाली एलजेपी सांसद वीणा देवीके पुत्र के निधन के बारे में. यह फैक्ट है कि जिस दल लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास से वीणा देवी जुड़ी हुई हैं, उससे पहले तीन बड़े नेताओं के पुत्रों की असमय मृत्यु हो चुकी है.
एक ही दल के चार नेताओं को पुत्र शोक:यह तीनों नेता अपने समय के बाहुबली रहे हैं. इसमें हुलास पांडे, रामा किशोर सिंह, सूरजभान सिंह और अब वीणा देवी के पुत्र की असमय मृत्यु हो चुकी है. यह चारों नेता लोजपा से ताल्लुक रखते है. रामा सिंह अभी फिलहाल दूसरे दल में है लेकिन, अभी भी हुलास पांडे, सूरजभान सिंह लोजपा से संबंधित हैं. सबसे गौर करने वाली बात यह है कि यदि हुलास पांडे को छोड़ दिया जाए तो, रामा सिंह वैशाली से, सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी मुंगेर से और वर्तमान में वीणा देवी वैशाली से सांसद हैं. इन सभी के पुत्रों की मौत जब वह सांसद रहे हैं, तभी हुई है और लोजपा से संबंधित थे.
वैशाली के तत्कालीन सांसद रामा सिंह के पुत्र की मौत: 28 मई 2017 को यूपी के इलाहाबाद में लोजपा के तत्कालीन सांसद और बाहुबली नेता राम किशोर उर्फ रामा सिंह के बेटे राजीव कुमार सिंह उर्फ राहुल की मौत रोड एक्सीडेंट में हो जाती है. राहुल की उम्र उस समय 32 साल होती है और वह खुद अपनी होंडा सिटी कार चलाकर दिल्ली जा रहा था.
इलाहाबाद के सोरांव के पास तेज रफ्तार कार ट्रक के पीछे घुस गई. जिससे कार के परखच्चे उड़ गए. इस दुर्घटना में घायल राहुल की मौत अस्पताल ले जाते समय हो गई. राहुल के पिता राम किशोर सिंह उर्फ रामा सिंह बिहार के बाहुबली नेता माने जाते हैं. जब यह दुर्घटना हुई थी तो वह लोक जनशक्ति पार्टी से वैशाली लोकसभा क्षेत्र से सांसद थे. राहुल रामा सिंह के इकलौते पुत्र थे. रामा सिंह अभी भी एलजेपीआर में ही हैं.
बाहुबली सूरजभान सिंह के बेटे की मौत:27 अक्टूबर 2018 को लोजपा के बाहुबली नेता और पूर्व सांसद सूरज भान के बेटे की मौत भी रोड एक्सीडेंट में हो जाती है. सुरजभान सिंह के बड़े बेटे आशुतोष कुमार नोएडा में रहकर एमबीए की पढ़ाई कर रहे थे. 27 अक्टूबर की रात आशुतोष अपनी क्रेटा गाड़ी से कहीं जा रहे थे. इस दौरान अनियंत्रित होकर उनकी गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई. इस हादसे में उनकी मौत हो गई थी.