बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

सर्वसम्मति से RLJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने के बाद बोले पशुपति पारस- 'कोई ताकत मुझे हाजीपुर से लड़ने से नहीं रोक सकती' - हाजीपुर लोकसभा चुनाव

Pashupati Paras: केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस की पार्टी ने हाजीपुर लोकसभा सीट से ही चुनाव लड़ने का शंखनाद कर दिया है. आरएलजेपी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में आज शुक्रवार को एक बार फिर राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वसम्मति से चुने गये. राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने के बाद पशुपति कुमार पारस ने कहा कि वह अगला लोकसभा चुनाव हाजीपुर से लड़ेंगे. दुनिया की कोई ताकत हाजीपुर लोकसभा से चुनाव लड़ने नहीं रोक सकती है. पढ़ें पूरी खबर.

राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक
राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 16, 2024, 8:07 PM IST

हाजीपुर से पशुपति पारस लड़ेंगे चुनाव

पटना: बिहार की हाजीपुर लोकसभा सीट पर चाचा-भतीजे (पारस और चिराग) की सियासी दावेदारी के बीच बड़ा ऐलान हुआ है.केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने शुक्रवार को कहा कि वह अगला लोकसभा चुनाव हाजीपुर से लड़ेंगे. दुनिया की कोई ताकत हाजीपुर लोकसभा से चुनाव लड़ने नहीं रोक सकती है. देश में मोदी की लहर चल रही है. उन्होंने कहा देश में ही नहीं विदेशों में भी मोदी का डंका बजता है और ये देश के लोग भी मानते हैं.

हाजीपुर से पशुपति पारस लड़ेंगे चुनाव:दरअसल, राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक आज शुक्रवार को पटना स्थित पार्टी कार्यालय में हुई. इस दौरान फिर से केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस को राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वसम्मति से चुना गया. राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने के बाद पशुपति कुमार पारस ने साफ-साफ कहा कि कोई कुछ कहे, लेकिन हमारे बड़े भाई रामविलास पासवान ने हमें आशीर्वाद दिया था. हम वहां से चुनाव लड़े थे, लोकसभा चुनाव में जनता हमें 2 लाख से ज्यादा वोटों से जीताने का काम किया था. निश्चित तौर पर इस बार भी हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र से ही हम चुनाव लड़ने जा रहे हैं.

"कोई कुछ भी बोले मैं हाजीपुर से लोकसभा से चुनाव लडूंगा. हमारे बड़े भाई रामविलास पासवान ने हमें आशीर्वाद दिया था. हम वहां से चुनाव लड़े थे, लोकसभा चुनाव में जनता हमें 2 लाख से ज्यादा वोटों से जीताने का काम किया था. हमारी पार्टी एनडीए गठबंधन में है और नरेंद्र मोदी के साथ है. देश में मोदी की लहर चल रही है."-पशुपति कुमार पारस, केंद्रीय मंत्री

पूरे विश्व में मोदी का बज रहा डंका:उन्होंने कहा कि मेरे चुनाव लड़ने के लेकर कौन क्या कह रहा है और कौन क्या किसको पत्र लिख रहा है. उससे हमको कोई मतलब नहीं है. हम लोकसभा का चुनाव हाजीपुर क्षेत्र से ही लड़ेंगे. हमारी पार्टी एनडीए गठबंधन में है और नरेंद्र मोदी के साथ है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी लगातार किसानों के लिए गरीबों के लिए मजदूरों के लिए युवाओं के लिए काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी जिस तरह से देश का नाम पूरे विश्व में आगे बढ़ने का काम किया है.

बिहार में 40 में से 40 सीट NDA जीतेगा :केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने कहा कि निश्चित तौर पर इस बार भी देश की जनता उन्हें प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहती है. लोकसभा चुनाव में इस बार 400 से ज्यादा सीट पर एनडीए गठबंधन की जीत होगी. बिहार के 40 में से 40 सीट पर एनडीए गठबंधन के उम्मीदवार लोकसभा का चुनाव जीतेंगे. वहीं उन्होंने किसान आंदोलन को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि हमारे केंद्रीय कृषि मंत्री लगातार किसान संगठन से बात कर रहे हैं. उनकी जो मांग है. उसको लेकर सरकार से बातचीत जारी है. उम्मीद है कि जल्द ही किसान नेताओं से जो वार्ता केंद्र सरकार की हो रही है.वह सफल होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details