ETV Bharat / bharat

5 घंटे के लिए करोड़पति बना बिहार का सैफ अली, अकाउंट में रकम देखकर उड़े होश - BIHAR STUDENT BECOMES MILLIONAIRE

मुजफ्फरपुर का छात्र 5 घंटे के लिए करोड़पति बन गया. उसके अकाउंट में इतनी रकम क्रेडिट हो गई थी कि वो खुद हैरान रह गया-

अचानक अकाउंट में आए करोड़ों रुपये
अचानक अकाउंट में आए करोड़ों रुपये (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 19, 2024, 3:26 PM IST

मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के सकरा प्रखंड के चंदन पट्टी गांव का निवासी 9वीं कक्षा का छात्र सैफ अली कुछ घंटे के लिए करोड़पति बन गया. उसने जब अपने बैंक खाते का बैलेंस चेक किया, तो वह हैरान रह गया. उसके अकाउंट में 87 करोड़ 65 लाख रुपये थे, जबकि वह केवल 500 रुपये निकालने के लिए साइबर कैफे गया था. यह रकम देखकर सैफ और साइबर कैफे वाले दोनों की आंखें फटी रह गईं.

अचानक अकाउंट में आए करोड़ों रुपये : सैफ अली ने साइबर कैफे में अकाउंट चेक करने के बाद यह जानकारी अपनी मां को दी. जब उसने फिर से चेक किया, तो अकाउंट में वही रकम दिख रही थी. घर लौटने के बाद, सैफ की मां ने यह मामला गांव के कुछ लोगों को बताया. छात्र फिर बैंक स्टेटमेंट के लिए सीएसपी गया, लेकिन 5 घंटे में अकाउंट से 87 करोड़ 65 लाख रुपये गायब हो गए थे. खाते में अब केवल 532 रुपये का बैलेंस था.

पैसे वापस होने के बाद खाता फ्रीज : जब सैफ ने बैंक में जाकर इस बारे में जानकारी दी, तो बैंक ने खाते को फ्रीज कर दिया. इस घटना को लेकर बैंक ने जांच शुरू कर दी है, लेकिन यह भी स्पष्ट नहीं हो पाया कि यह रकम कहां से आई और किसने भेजी? बैंक अधिकारियों ने इस मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है.

''यह मामला साइबर फ्रॉड से जुड़ा हो सकता है, जिसमें किसी ने छात्र के अकाउंट का गलत तरीके से इस्तेमाल किया होगा. पुलिस इस केस की जांच कर रही है.'' - सीमा देवी, डीएसपी, साइबर

ट्रांजेक्शन का पता लगा रही पुलिस : हालांकि, छात्र और उसके परिजनों ने इस मामले की शिकायत अब तक साइबर पुलिस थाने में नहीं की है. यदि ऐसा कोई मामला सामने आता है, तो साइबर पुलिस इसे जांचेगी. फिलहाल, पुलिस और बैंक दोनों मिलकर इस रहस्यमय ट्रांजेक्शन का पता लगाने में जुटे हैं.

ये भी पढ़ें-

मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के सकरा प्रखंड के चंदन पट्टी गांव का निवासी 9वीं कक्षा का छात्र सैफ अली कुछ घंटे के लिए करोड़पति बन गया. उसने जब अपने बैंक खाते का बैलेंस चेक किया, तो वह हैरान रह गया. उसके अकाउंट में 87 करोड़ 65 लाख रुपये थे, जबकि वह केवल 500 रुपये निकालने के लिए साइबर कैफे गया था. यह रकम देखकर सैफ और साइबर कैफे वाले दोनों की आंखें फटी रह गईं.

अचानक अकाउंट में आए करोड़ों रुपये : सैफ अली ने साइबर कैफे में अकाउंट चेक करने के बाद यह जानकारी अपनी मां को दी. जब उसने फिर से चेक किया, तो अकाउंट में वही रकम दिख रही थी. घर लौटने के बाद, सैफ की मां ने यह मामला गांव के कुछ लोगों को बताया. छात्र फिर बैंक स्टेटमेंट के लिए सीएसपी गया, लेकिन 5 घंटे में अकाउंट से 87 करोड़ 65 लाख रुपये गायब हो गए थे. खाते में अब केवल 532 रुपये का बैलेंस था.

पैसे वापस होने के बाद खाता फ्रीज : जब सैफ ने बैंक में जाकर इस बारे में जानकारी दी, तो बैंक ने खाते को फ्रीज कर दिया. इस घटना को लेकर बैंक ने जांच शुरू कर दी है, लेकिन यह भी स्पष्ट नहीं हो पाया कि यह रकम कहां से आई और किसने भेजी? बैंक अधिकारियों ने इस मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है.

''यह मामला साइबर फ्रॉड से जुड़ा हो सकता है, जिसमें किसी ने छात्र के अकाउंट का गलत तरीके से इस्तेमाल किया होगा. पुलिस इस केस की जांच कर रही है.'' - सीमा देवी, डीएसपी, साइबर

ट्रांजेक्शन का पता लगा रही पुलिस : हालांकि, छात्र और उसके परिजनों ने इस मामले की शिकायत अब तक साइबर पुलिस थाने में नहीं की है. यदि ऐसा कोई मामला सामने आता है, तो साइबर पुलिस इसे जांचेगी. फिलहाल, पुलिस और बैंक दोनों मिलकर इस रहस्यमय ट्रांजेक्शन का पता लगाने में जुटे हैं.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.