नई दिल्ली: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने एक बयान में कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान में होगा लेकिन भारत के तमाम मैच किसी न्यूट्रल स्थान पर खेला जाएगा. आईसीसी बोर्ड ने 19 दिसंबर 2024 को पुष्टि की कि 2024-2027 के दौरान आईसीसी इवेंट्स में किसी भी देश द्वारा आयोजित भारत और पाकिस्तान के मैच न्यूट्रल स्थान पर खेले जाएंगे.
IND vs PAK का मुकाबला कहां होगा?
लेकिन अभी तक चैंपियंस ट्रॉफी कार्यक्रम की घोषणा नहीं की गई है. जिसकी वजह से यह साफ नहीं हो सका है कि भारत अपने मैच किस देश में खेलेगा. सूत्रों का कहना है कि न्यूट्रल स्थान को लेकर चर्चा जारी है, जिसमें दुबई और कोलंबो के नाम सबसे आगे है. भारत के फाइनल में पहुंचने की स्थिति में फाइनल न्यूट्रल स्थान पर होगा, लेकिन अगर भारत फाइनल में नहीं पहुंचता है तो फाइनल लाहौर में होगा.
JUST IN: ICC issues update on Champions Trophy 2025 venue.
— ICC (@ICC) December 19, 2024
Details 👇https://t.co/aWEFiF5qeS
IND vs PAK का मुकाबला कब होगा ?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भारत 23 फरवरी 2025 को तटस्थ स्थल पर पाकिस्तान से भिड़ेगा. ICC कोलंबो और दुबई में उनके मैचों की मेजबानी करने पर विचार कर रहा है. चैंपियंस ट्रॉफी फरवरी और मार्च 2025 में खेली जानी है. इस बीच ICC ने कहा कि आने वाले दिनों में इस प्रमुख टूर्नामेंट के कार्यक्रम की पुष्टि की जाएगी.
बता दें कि पाकिस्तान इस टूर्नामेंट का गत विजेता है, जिसने 2017 में ओवल में खेले गए फाइनल में भारत को 180 रनों से हराया था. दोनों टीमें आखिरी बार इस साल की शुरुआत में न्यूयॉर्क में टी20 विश्व कप में एक-दूसरे के खिलाफ खेली थी, जिसमें भारत ने छह रनों से जीत हासिल की थी.
भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी द्विपक्षीय श्रृंखला
दोनों पड़ोसी देशों के बीच तनावपूर्ण राजनीतिक संबंधों के कारण, भारत और पाकिस्तान केवल विश्व कप और एशिया कप सहित अंतरराष्ट्रीय आयोजनों में ही एक-दूसरे के खिलाफ खेलते हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी द्विपक्षीय श्रृंखला 2012-13 में आयोजित की गई थी, जब पाकिस्तान ने पांच मैचों की सफेद गेंद की श्रृंखला के लिए भारत का दौरा किया था.