ETV Bharat / bharat

दिल्ली में आज से नवगठित विधानसभा का पहला सत्र होगा शुरू, विधायक लेंगे शपथ - DELHI ASSEMBLY FIRST SESSION

दिल्ली में विधानसभा का पहला सत्र सोमवार से शुरू हो जाएगा. इस दौरान प्रोटेम स्पीकर की शपथ के बाद विधायक शपथ लेंगे.

दिल्ली विधानसभा
दिल्ली विधानसभा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 24, 2025, 7:07 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली की नवगठित आठवीं विधानसभा का पहला सत्र सोमवार से शुरू होगा. इसके लिए विधानसभा में बैठने के लिए विधायकों को सीट नंबर भी अलॉट कर दिए गए हैं. विधानसभा द्वारा जारी की गई विधायकों की सीट आवंटन सूची के अनुसार, नवनिर्वाचित 57 विधायकों को सीट नंबर दे दिए गए हैं. वहीं, बाकी बचे 13 विधायकों की तरफ से जीत का प्रमाणपत्र न दिए जाने से उन्हें सीट नंबर अलॉट नहीं हुआ है. सोमवार सुबह यह विधायक विधानसभा पहुंचकर अपना सर्टिफिकेट जमा करेंगे, जिसके बाद उन्हें सीट नंबर अलॉट किया जाएगा.

सोमवार को विधानसभा के पहले सत्र में ही उपराज्यपाल द्वारा सबसे पहले अरविंदर सिंह लवली को प्रोटेम स्पीकर की शपथ दिलाई जाएगी. इसके बाद प्रोटेम स्पीकर सभी विधायकों को शपथ दिलाएंगे. फिर विधानसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव होगा और विधानसभा अध्यक्ष की अध्यक्षता में कार्रवाई शुरू होगी. विधानसभा में नियम के अनुसार, विधानसभा अध्यक्ष के दाईं ओर सत्ता पक्ष और बाईं ओर विपक्ष के विधायक बैठते हैं.

सीट किए गए अलॉट: विधानसभा में आवंटित किए गए सीट नंबर के अनुसार, पहले नंबर की सीट नियमानुसार मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को आवंटित की गई है. वहीं दूसरे नंबर की सीट कैबिनेट मंत्री प्रवेश वर्मा को आवंटित की गई है. इसके बाद तीसरे नंबर की सीट ग्रेटर कैलाश से विधायक शिखा राय को, चौथे नंबर की सीट नरेला से विधायक राजकरण खत्री को, पांचवें नंबर की सीट तिमारपुर से विधायक सूर्य प्रकाश खत्री और छठे नंबर की सीट आदर्श नगर से धायक राजकुमार भाटिया को आवंटित की गई है.

इस बार ये बदलाव: इस तरह से नवगठित विधानसभा का स्वरूप पूरी तरह बदला हुआ नजर आएगा, क्योंकि पहले दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार के समय विधानसभा में एक नंबर की सीट पर तत्कालीन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और दो नंबर की सीट पर तत्कालीन उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया बैठते थे. केजरीवाल के इस्तीफा देने के बाद मुख्यमंत्री बनने पर पहले नंबर की सीट आतिशी को आवंटित कर दी गई. सदन का नेता होने के चलते पहले नंबर की सीट हमेशा मुख्यमंत्री को आवंटित की जाती है.

आतिशी अब नेता प्रतिपक्ष: उधर आम आदमी पार्टी की तरफ से विधायक दल की बैठक कर पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी को नेता प्रतिपक्ष चुन लिया है. अब सत्ता परिवर्तन के बाद आम आदमी पार्टी और भाजपा दोनों दलों के बैठने की जगह भी बदल गई है. अब बीजेपी सत्ता पक्ष की ओर बैठेगी, तो वहीं आम आदमी पार्टी विपक्ष की तरफ बैठेगी. आम आदमी पार्टी की ओर से बुराड़ी से विधायक संजीव झा को 81 नंबर, किराड़ी से विधायक अनिल झा को 83 नंबर और पूर्व मंत्री मुकेश अहलावत को 93 नंबर की सीट आवंटित की गई है.

नई दिल्ली: दिल्ली की नवगठित आठवीं विधानसभा का पहला सत्र सोमवार से शुरू होगा. इसके लिए विधानसभा में बैठने के लिए विधायकों को सीट नंबर भी अलॉट कर दिए गए हैं. विधानसभा द्वारा जारी की गई विधायकों की सीट आवंटन सूची के अनुसार, नवनिर्वाचित 57 विधायकों को सीट नंबर दे दिए गए हैं. वहीं, बाकी बचे 13 विधायकों की तरफ से जीत का प्रमाणपत्र न दिए जाने से उन्हें सीट नंबर अलॉट नहीं हुआ है. सोमवार सुबह यह विधायक विधानसभा पहुंचकर अपना सर्टिफिकेट जमा करेंगे, जिसके बाद उन्हें सीट नंबर अलॉट किया जाएगा.

सोमवार को विधानसभा के पहले सत्र में ही उपराज्यपाल द्वारा सबसे पहले अरविंदर सिंह लवली को प्रोटेम स्पीकर की शपथ दिलाई जाएगी. इसके बाद प्रोटेम स्पीकर सभी विधायकों को शपथ दिलाएंगे. फिर विधानसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव होगा और विधानसभा अध्यक्ष की अध्यक्षता में कार्रवाई शुरू होगी. विधानसभा में नियम के अनुसार, विधानसभा अध्यक्ष के दाईं ओर सत्ता पक्ष और बाईं ओर विपक्ष के विधायक बैठते हैं.

सीट किए गए अलॉट: विधानसभा में आवंटित किए गए सीट नंबर के अनुसार, पहले नंबर की सीट नियमानुसार मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को आवंटित की गई है. वहीं दूसरे नंबर की सीट कैबिनेट मंत्री प्रवेश वर्मा को आवंटित की गई है. इसके बाद तीसरे नंबर की सीट ग्रेटर कैलाश से विधायक शिखा राय को, चौथे नंबर की सीट नरेला से विधायक राजकरण खत्री को, पांचवें नंबर की सीट तिमारपुर से विधायक सूर्य प्रकाश खत्री और छठे नंबर की सीट आदर्श नगर से धायक राजकुमार भाटिया को आवंटित की गई है.

इस बार ये बदलाव: इस तरह से नवगठित विधानसभा का स्वरूप पूरी तरह बदला हुआ नजर आएगा, क्योंकि पहले दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार के समय विधानसभा में एक नंबर की सीट पर तत्कालीन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और दो नंबर की सीट पर तत्कालीन उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया बैठते थे. केजरीवाल के इस्तीफा देने के बाद मुख्यमंत्री बनने पर पहले नंबर की सीट आतिशी को आवंटित कर दी गई. सदन का नेता होने के चलते पहले नंबर की सीट हमेशा मुख्यमंत्री को आवंटित की जाती है.

आतिशी अब नेता प्रतिपक्ष: उधर आम आदमी पार्टी की तरफ से विधायक दल की बैठक कर पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी को नेता प्रतिपक्ष चुन लिया है. अब सत्ता परिवर्तन के बाद आम आदमी पार्टी और भाजपा दोनों दलों के बैठने की जगह भी बदल गई है. अब बीजेपी सत्ता पक्ष की ओर बैठेगी, तो वहीं आम आदमी पार्टी विपक्ष की तरफ बैठेगी. आम आदमी पार्टी की ओर से बुराड़ी से विधायक संजीव झा को 81 नंबर, किराड़ी से विधायक अनिल झा को 83 नंबर और पूर्व मंत्री मुकेश अहलावत को 93 नंबर की सीट आवंटित की गई है.

यह भी पढ़ें-

AAP विधायक दल की बैठक में आतिशी को चुना गया नेता प्रतिपक्ष

विधानसभा सत्र में CAG की रिपोर्ट पटल पर रखी जाएगी, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने विधायक दल की बैठक में कही ये बात

विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले AAP का बड़ा फैसला! MCD के 12,000 कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों को मिलेगा स्थायी रोजगार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.