पटना: बिहार में उद्योग लगाने की अपार संभावनाएं हैं. इसलिए इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन किया जा रहा है. राजधानी पटना के ज्ञान भवन में उद्योग विभाग की ओर से इन्वेस्टर मीट का आयोजन किया गया. उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने गुरुवार को इन्वेस्टर्स मीट का उद्घाटन किया. बिहार सरकार की ओर से उद्योगपतियों को भरोसा दिलाया कि उन्हें हर संभव मदद की जाएगी.
बिहार की ओर आकृष्ट हो रहे उद्योगपतिः बिहार में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट को देखते हुए दक्षिण भारत के उद्योगपति भी बिहार की ओर आकृष्ट हो रहे हैं. वे बिहार में उद्योग लगाने की तैयारी कर रहे हैं. इन्वेस्टर्स मीट में तेलंगाना स्केलर इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधि पहुंचे थे. कंपनी ने बिहार में लॉजिस्टिक्स के क्षेत्र में इन्वेस्टमेंट की योजना बनायी है. 500 करोड़ का एमओयू सरकार के साथ साइन किया है. जमीन को लेकर सरकार से उनकी बातचीत चल रही है.
50 एकड़ जमीन की जरूरतः स्केलर इंडस्ट्रीज के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रमोद कुमार गुप्ता ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि बिहार सरकार के साथ एमओयू साइन किया है.लॉजिस्टिक्स के क्षेत्र में 500 करोड़ इन्वेस्टमेंट की योजना है. 50 एकड़ जमीन की जरूरत है. सरकार को इस बाबत जानकारी दे दी है. मुजफ्फरपुर वैशाली इलाके में जमीन की जरूरत है.
"बिहार में लॉजिस्टिक्स के क्षेत्र में हम इंडस्ट्री लगाने जा रहे हैं. पांच सौ करोड़ रुपये इन्वेस्टमेंट की योजना है. प्रत्यक्ष तौर पर हमारी कंपनी में 1000 लोगों को रोजगार मिलेगा वहीं अप्रत्यक्ष तौर पर 3000 लोग रोजगार हासिल कर सकेंगे."- प्रमोद गुप्ता, मैनेजिंग डायरेक्टर, स्केलर इंडस्ट्रीज
📡#LIVE: बिहार बिजनेस कनेक्ट- 2024 (ए ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट) का उद्घाटन।@mishranitish @BandanaPreyashi @IndustriesBihar #BiharBusinessConnect2024 #InvestInBihar #BiharHaiTaiyar https://t.co/jR372jNsFp
— IPRD Bihar (@IPRDBihar) December 19, 2024
बिहार में बिजनेस कनेक्ट कार्यक्रम: बता दें कि पटना के ज्ञान भवन में 19 और 20 दिसंबर को दो दिवसीय बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 का आयोजन किया जा रहा है. उद्योग विभाग की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में देश विदेश के टॉप 80 इंडस्ट्रीज के सीईओ शामिल होंगे. इन सीईओएस के साथ उद्योग विभाग के अधिकारी वन-टू-वन वार्ता करेंगे. बिहार में निवेश क्यों करें और यहां निवेशकों के लिए क्या माहौल और नीति है, इस संबंध में निवेशकों को जानकारी देंगे.
इसे भी पढ़ेंः बिहार में फूड प्रोसेसिंग के लिए होगा 2181 करोड़ का निवेश, बोले चिराग- युवाओं के सामने नौकरी का सुनहरा मौका