ETV Bharat / bharat

'बाबा साहब आंबेडकर भगवान हैं', बोले लालू- अमित शाह को संन्यास ले लेना चाहिए - LALU YADAV ON AMIT SHAH

लालू यादव ने अमित शाह पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि आंबेडकर जी का अपमान करने वाले गृहमंत्री को संन्यास ले लेना चाहिए.

लालू प्रसाद यादव
लालू प्रसाद यादव (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 3 hours ago

Updated : 3 hours ago

पटना: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की ओर से बाबा साहब भीमराव आंबेडकर पर की गई टिप्पणी पर विपक्ष बिहार में हमलावर है. राजद सुप्रीमो लालू यादव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अमित शाह ने आंबेडकर को लेकर जो कुछ कहा है, हमने सुना और हमने देखा है. वह कहीं से भी ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि बाबासाहेब आंबेडकर भगवान हैं.

लालू ने आंबेडकर को बताया भगवान: दरअसल, लालू प्रसाद यादव ने पटना में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि अमित शाह को राजनीति त्याग कर इस्तीफा दे देना चाहिए. राज्यसभा में आंबेडकर पर दिए बयान को लेकर लालू यादव ने अमित शाह की आलोचना करते हुए कहा कि आंबेडकर भगवान हैं. हम अमित शाह के बयान की कड़ी निंदा करते हैं.

पटना में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (ETV Bharat)

"अमित शाह पागल हो गए हैं. उन्हें बाबासाहेब आबेडकर से नफरत है. हमने सुना और हमने देखा है. वह कहीं से भी ठीक नहीं है. हम उनके इस पागलपन की निंदा करते हैं. बाबासाहेब आंबेडकर महान शख्सियत हैं. अमित शाह को राजनीति छोड़ देनी चाहिए और इस्तीफा देकर चले जाना चाहिए."- लालू प्रसाद यादव, अध्यक्ष, राष्ट्रीय जनता दल

अमित शाह को राजनीति छोड़ देना चाहिए: दरअसल, मंगलवार को राष्ट्रीय जनता दल में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने सबसे पहले अमित शाह पर विवादित बयान दिया था और अब लालू प्रसाद यादव ने अमित शाह को नसीहत दी कि अमित शाह राजनीति छोड़ दें. उन्होंने सदन के अंदर में जिस तरह का बयान दिया है वह कहीं से भी उचित नहीं है.

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (ETV Bharat)

राजद का बिहार में जमकर हंगामा: अमित शाह के बयान को लेकर लगातार विपक्ष हंगामा कर रहा है. पूरे देश में विपक्ष अमित शाह की बयान को लेकर प्रदर्शन भी कर रही है. राजधानी पटना में भी राष्ट्रीय जनता दल ने जमकर प्रदर्शन किया. लालू यादव ने कहा कि हम बाबासाहेब आंबेडकर का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे. ये उनकी संविधान विरोधी सोच को दिखाता है.

क्या कहा था अमित शाह ने?: मंगलवार को राज्यसभा में संविधान के 75 साल पूरे होने पर चर्चा के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था, 'आजकल आंबेडकर का नाम लेना एक फैशन बन गया है. आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर… इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिलता. उनके इस बयान के खिलाफ विपक्ष जुट होकर लगतार सियासी हमले कर रहा है.

ये भी पढ़ें

पटना: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की ओर से बाबा साहब भीमराव आंबेडकर पर की गई टिप्पणी पर विपक्ष बिहार में हमलावर है. राजद सुप्रीमो लालू यादव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अमित शाह ने आंबेडकर को लेकर जो कुछ कहा है, हमने सुना और हमने देखा है. वह कहीं से भी ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि बाबासाहेब आंबेडकर भगवान हैं.

लालू ने आंबेडकर को बताया भगवान: दरअसल, लालू प्रसाद यादव ने पटना में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि अमित शाह को राजनीति त्याग कर इस्तीफा दे देना चाहिए. राज्यसभा में आंबेडकर पर दिए बयान को लेकर लालू यादव ने अमित शाह की आलोचना करते हुए कहा कि आंबेडकर भगवान हैं. हम अमित शाह के बयान की कड़ी निंदा करते हैं.

पटना में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (ETV Bharat)

"अमित शाह पागल हो गए हैं. उन्हें बाबासाहेब आबेडकर से नफरत है. हमने सुना और हमने देखा है. वह कहीं से भी ठीक नहीं है. हम उनके इस पागलपन की निंदा करते हैं. बाबासाहेब आंबेडकर महान शख्सियत हैं. अमित शाह को राजनीति छोड़ देनी चाहिए और इस्तीफा देकर चले जाना चाहिए."- लालू प्रसाद यादव, अध्यक्ष, राष्ट्रीय जनता दल

अमित शाह को राजनीति छोड़ देना चाहिए: दरअसल, मंगलवार को राष्ट्रीय जनता दल में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने सबसे पहले अमित शाह पर विवादित बयान दिया था और अब लालू प्रसाद यादव ने अमित शाह को नसीहत दी कि अमित शाह राजनीति छोड़ दें. उन्होंने सदन के अंदर में जिस तरह का बयान दिया है वह कहीं से भी उचित नहीं है.

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (ETV Bharat)

राजद का बिहार में जमकर हंगामा: अमित शाह के बयान को लेकर लगातार विपक्ष हंगामा कर रहा है. पूरे देश में विपक्ष अमित शाह की बयान को लेकर प्रदर्शन भी कर रही है. राजधानी पटना में भी राष्ट्रीय जनता दल ने जमकर प्रदर्शन किया. लालू यादव ने कहा कि हम बाबासाहेब आंबेडकर का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे. ये उनकी संविधान विरोधी सोच को दिखाता है.

क्या कहा था अमित शाह ने?: मंगलवार को राज्यसभा में संविधान के 75 साल पूरे होने पर चर्चा के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था, 'आजकल आंबेडकर का नाम लेना एक फैशन बन गया है. आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर… इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिलता. उनके इस बयान के खिलाफ विपक्ष जुट होकर लगतार सियासी हमले कर रहा है.

ये भी पढ़ें

Last Updated : 3 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.