लखीसराय : गिरिराज सिंह ने जनसंख्या नियंत्रण करने को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जो जनसंख्या नियंत्रण कानून तोड़े उसका वोटिंग अधिकार छीन लेना चाहिए. गिरिराज सिंह ने कहा कि देश को जरूरत है जनसंख्या पर सख्त कानून लाने की जिससे जनसंख्या पर अंकुश लगाया जा सके. जो इस कानून को तोड़े उसकी वोटिंग अधिकार छीन लेना चाहिए. यही नहीं उसको सरकारी सुविधाओं से भी वंचित कर देना चाहिए.
'देश में बने सख्त जनसंख्या कानून' : गिरिराज सिंह ने कहा कि देश में 147 जिले ऐसे हैं जहां जनसंख्या में बढ़ोतरी की दर बहुत ज्यादा है. इसकी वजह यह है कि हिंदू महिलाओं का एफटीआर कम है और मुस्लिम महिलाओं का एफटीआर ज्यादा है. देश में सामाजिक विषमता की स्थिति बन रही है. भारत को भी 1979 में चाइन की तरह वन चाइल्ड पॉलिसी लागू करना चाहिए.