बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

'बिहार को फिर से लालटेन युग में ले जाना चाहते हैं लालू', कटिहार की रैली में गरजे अमित शाह - Amit Shah Rally - AMIT SHAH RALLY

AMIT SHAH ATTACKS LALU YADAV: कटिहार में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक बार फिर बिहार की सभी 40 सीटों पर एनडीए की जीत का दावा किया है. अपने संबोधन के दौरान उन्होंने लालू परिवार पर हमला बोलते हुए कहा कि ये लोग फिर से राज्य को जंगलराज की ओर ले जाना चाहते हैं.

Union Home Minister Amit Shah Rally in Katihar in favor of NDA Candidate
Union Home Minister Amit Shah Rally in Katihar in favor of NDA Candidate

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 21, 2024, 9:36 AM IST

Updated : Apr 21, 2024, 5:26 PM IST

अमित शाह की कटिहार में रैली

कटिहार:लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के तहत बिहार की 5 सीटों पर 26 अप्रैल को मतदान होना है. पहले फेज की 4 सीटों पर कम वोटिंग पर्सेंटेज के कारण एनडीए की चिंता बढ़ गई है. ऐसे में दूसरे चरण का चुनाव एनडीए के लिए चुनौती भरा है. केंद्रीय गृह मंत्रीअमित शाहदूसरे चरण के चुनाव प्रचार के लिए आज कटिहार का दौरा किया. उनके साथ मंच पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद थे.

"नीतीश जी ने गांव-गांव में, घर-घर में बिजली पहुंचाई है, लेकिन इंडी गठबंधन वाले बिहार को फिर से लालटेन युग में ले जाना चाहते हैं और ओबीसी पर अत्याचार करना चाहते हैं."- अमित शाह, केंद्रीय गृह मंत्री

शाह ने दिलाई'जंगलराज' की याद: अमित शाह ने लोगों को लालू-राबड़ी के शासनकाल की याद दिलाते हुए कहा कि आप लोगों को लालू-राबड़ी का शासन याद है या नहीं? कैसे बिहार को जंगल राज में बदलकर गरीब-पिछड़ा और दलितों पर अत्याचार होते थे. जब से नीतीश बाबू और मोदी जी सत्ता में आए, तब से अत्याचार होना बंद हो गया.

कांग्रेस की गोद में जा बैठे लालू: केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने पिछड़ा समाज का विरोध किया. काका साहब की रिपोर्ट को दबाकर रख दिया. आज लालू यादव और उनके बेटे (तेजस्वी) कांग्रेस पार्टी की गोद में बैठे हैं. भारतीय जनता पार्टी में सबसे पहले अति पिछड़ा जाति से आने वाले नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का काम किया. इतनी ही नहीं मोदी जी ने अपने मंत्रिमंडल में 35% पिछड़ा समाज से आने वाले सांसदों को मंत्री बनाया. पिछड़ा वर्ग को संवैधानिक दर्जा दिया.

जेडीयू कैंडिडेट के लिए मांगा वोट:गृह मंत्री ने कहा कि अगर आप हाथ और लालटेन को वोट देंगे तो बिहार में दंगा और अत्याचार बढ़ेगा. आपसे हमारा अनुरोध है कि जेडीयू उम्मीदवार दुलालचंद गोस्वामी को चुनाव जिताएं और नरेंद्र मोदी जी का हाथ मजबूत करें.

कटिहार में जेडीयू बनाम कांग्रेस:कटिहार लोकसभा सीट पर एनडीए की ओर से जेडीयू कैंडिडेट दुलालचंद गोस्वामी फिर से मैदान में है. वह 2019 में लोकसभा का चुनाव जीते थे. वहीं, महागठबंधन की तरफ से कांग्रेस ने तारिक अनवर को टिकट दिया है. वह कई बार इस सीट से सांसद रह चुके हैं. हालांकि 2019 में उनको शिकस्त मिली थी.

ये भी पढ़ें:

JDU के 'ऑटो वाले सांसद' का अनोखा चुनाव प्रचार, कैंपेन पर निकले दुलाल गोस्वामी, किराया भी लिया - Lok Sabha Election 2024

कटिहार के कांग्रेस उम्मीदवार: इंदिरा गांधी, संजय और राजीव के करीबी होने के बावजूद सोनिया से की थी बगावत - lok sabha election 2024

'सीमांचल में ओवैसी फैक्टर': NDA-INDIA को पहुंचेगा लाभ या फिर AIMIM बुलंद करेगा अपना 'इकबाल' - lok sabha election 2024

Last Updated : Apr 21, 2024, 5:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details