धनबादः जिले के गोल्फ ग्राउंड में आयोजित परिवर्तन महासभा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शामिल हुए. मंच से संबोधन के दौरान एक ओर जहां केंद्र सरकार की उपलब्धियों को लोगों के सामने रखा, वहीं दूसरी ओर जेएमएम व अन्य सहयोगी दलों पर जमकर हमला बोला. जनता से उन्होंने अगले दस सालों के लिए बीजेपी की सरकार देने की अपील झारखंड में की है.
मंच से लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि झारखंड में चारों ओर परिवर्तन की बयार बह रही है. आज भारत की प्रतिष्ठा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ी है. पहले भारत की बातें दुनिया में गंभीरता पूर्वक नहीं सुनी जाती थी, लेकिन अब ना सिर्फ हमारी सुनी जाती है बल्कि उस पर अमल किया जाता है.
लगातार दो वर्षों तक रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध चला. बम, तोप और गोले दोनों देशों की ओर से बरसाए गए. युद्ध शुरू होने के बाद भारत से यूक्रेन में पढ़ाई करने गए हजारों बच्चों के माता पिता घबराए हुए थे. वह अपने बच्चों की सुरक्षा और यूक्रेन से निकलवाने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी से गुहार लगाई. युद्ध के बीच बच्चों को निकलवाना कठिन काम था, लेकिन पीएम मोदी ने रूस और यूक्रेन के राष्ट्रपति से फोन पर बातचीत की. जिसके बाद चार घंटे के लिए दोनो देशों के बीच चल रहे युद्ध को रोका गया. 22 हजार बच्चों को भारत सकुशल वापस लाया गया.
2014 में सरकार आने के पहले धन दौलत के मामले में हमारा भारत 11 वें स्थान पर था. आठ वर्ष के अंदर धन दौलत के मामले में अब 5वें स्थान पर भारत पहुंच गया है. भारत के बड़े बड़े अर्थशास्त्री यह दावा कर रहे हैं कि 2027 आते आते भारत टॉप तीन देशों में अपनी पहचान बनाएगा. अमेरिका और चाइना के साथ भारत का भी नाम होगा.
उन्होंने कहा कि झारखंड बनाने की मांग कई सालों से चलती रही, लेकिन कांग्रेस इसकी लगातार उपेक्षा करता रहा. रक्षा मंत्री ने कहा कि अटल बिहारी बाजपेयी की सरकार में मैं भूतल परिवहन मंत्री था, उन्होंने कहा था कि जब तक झारखंड अलग नहीं होगा, तब तक इसका विकास नहीं हो सकता है, जो काम किसी ने नहीं किया वह भारतीय जनता पार्टी ने किया है, लेकिन जिस हसरत से झारखंड का निर्माण हुआ, वह अब तक पूरा नहीं हो सका है.
बाबूलाल मरांडी, अर्जुन मुंडा और रघुवर दास की सरकार भी झारखंड में रही, लेकिन किसी ने भी इनके जैसा काम झारखंड में नहीं किया है. उन्होंने पूछा कि क्या कारण है कि जेएमएम के ऊपर भ्रष्टाचार के आरोप लगते हैं और हेमंत सोरेन जेल जाते हैं. भ्रष्टाचार के आरोप में जेल जाना कुर्बानी है क्या ? बीजेपी की परिवर्तन यात्रा झारखंड में नया इतिहास लिखने जा रही है.
15 नवंबर के बाद झारखंड रजत जयंती में प्रवेश करने जा रहा है. झारखंड में विकास की आपार संभावनाएं हैं. बड़ी बड़ी खदानें हैं. यहां लोग मेहनतकश हैं. छतीसगढ़ और उत्तराखंड भी अलग हुए हैं. वहां विकास के कार्य हो रहे हैं. उन्होंने लोगों से अपील की कि लगातार दस वर्षों तक आप झारखंड में बीजेपी की सरकार दीजिए, हम इसे हिंदुस्तान का विकसित राज्य बनाएंगे. अगर नही बनाएं तो फिर हमें वोट मत देना.