उज्जैन। विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग बाबा महाकाल के धाम में हर रोज बड़ी संख्या में दर्शनार्थी भगवान के दर्शन को पहुंचते हैं. उसी क्रम में शनिवार शाम फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन अपनी बेटी राशा के साथ बाबा का आशीर्वाद लेने पहुचीं. जहां उन्होंने नंदी हॉल से दर्शन का लाभ लिया. नंदी का आशीर्वाद लिया तो गर्भ गृह के बाहर द्वार से खड़े होकर भगवान का आशीर्वाद लिया. रवीना टंडन ने कहा कि वो बाबा की भक्त हैं और हर साल दर्शन करने आती हूं, अगले साल फिर आउंगी.
रवीना ने बाबा महाकाल का लिया आशीर्वाद
फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन शनिवार को इंदौर पहुंची और वहां से शाम के समय भगवान महाकाल के दर्शन के लिए अपनी बेटी के राशा के साथ पहुंची. यहां उन्होंने भगवान महाकाल के गर्भगृह की चौखट से दर्शन किए. मंदिर के पुरोहित ने विधि विधान से पूजा अर्चना करवाई. इसके बाद उन्होंने नंदी हाल में बैठकर भगवान महाकाल का ध्यान अभिषेक किया और नंदी के कान में बोलकर अपनी मुराद मांगी. इसके पहले भी रवीना टंडन भगवान महाकाल के दर्शन के लिए आ चुकी हैं और वो भगवान महाकाल की भक्तों में से एक है.
'अगले साल फिर आऊंगी'
बाबा महाकाल से आशीर्वाद लेने के बाद रवीना टंडन ने कहा कि "वे बाबा की भक्त हैं और हर साल उनके दर्शन के लिए आती हूं उन्होंने कहा कि अगले साल फिर आऊंगी और बाबा ने अब तक जो दिया है उसके लिए उन्होंने उनका धन्यवाद किया और कहा कि सब उनकी कृपा है. बाबा से मुराद मांगने के सवाल पर कहा कि ये बाबा और मेरे बीच की बात है."
ये भी पढ़ें: |