मऊगंज: मऊगंज जिले से डिजिटल अरेस्ट का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां जालसाजों का शिकार हुई एक महिला अतिथि शिक्षक ने आत्महत्या कर ली. आरोप है कि, बदमाशों ने महिला के मोबाइल पर पुलिस अफसर और आर्मी जवानों की वर्दी का वीडियो भेजा. फिर अतिथि शिक्षक को गिरफ्तार करने की धमकी देते हुए चोरी का इल्जाम लगाकर 22 हजार की ऑनलाइन ठगी कर ली. इसके बाद 50 हजार रुपए की और डिमांड करने लगे. तंग आकर महिला ने अपनी जान दे दी.
मऊगंज में डिजिटल अरेस्ट का शिकार हुई अतिथि शिक्षिका
दरअसल डिजिटल अरेस्ट का हैरान कर देने वाला यह मामला मऊगंज जिले का है. घुरेहटा वार्ड क्रमांक 12 की निवासी रेशमा पाण्डेय पन्नी गांव में स्थित शासकीय हाई स्कूल में अतिथि शिक्षक के पद पर पदस्थ थीं. बीते शनिवार को परिवार के सदस्य किसी कार्य के चलते गांव से बाहर गए हुए थे. इसी दौरान रेशमा पाण्डेय के मोबाइल में कुछ मैसेज आए. कुछ देर बाद उन्हें व्हाट्सएप में वर्दी पहने कुछ पुलिस अफसर और आर्मी के जवानों के वीडियो भेजे. कुछ देर बाद वीडियो कॉल करने वाले जालसाजों ने महिला को डिजिटल अरेस्ट कर लिया.
पार्सल लेने का बनाया दबाव, 22 हजार ठगे
आरोप है कि, जालसाजों ने महिला से कहा था कि तुम्हारे नाम का एक पार्सल है जिसे तुम्हे लेना होगा, नहीं लेने पर तुम्हारे खिलाफ चोरी का इल्जाम लगाकर FIR दर्ज कर तुम्हें गिरफ्तार किया जाएगा. इसके बाद जालसाजों ने महिला से रुपयों की डिमांड की. डरी सहमी महिला रेशमा पाण्डेय ने ऑनलाइन 22 हजार रुपए अपने मोबाइल से ट्रांसफर कर दिए. फिर उन्होंने 50 हजार रुपए की और डिमांड कर दी. नहीं देने पर बदमाशों ने पुलिस को भेजकर गिरफ्तार करने की धमकी दी.
संजय गांधी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत
घटना से आहत अतिथि शिक्षक ने आत्मघाती कदम उठा लिया. घटना की सूचना परिजन को लगी. जिसके बाद महिला को तत्काल रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. परिजन ने बताया कि, ''जालसाजों ने उसे मैसेज और वीडियो कॉल करके गिरफ्तार करने की धमकी देते हुए 22 हजार रूपए ट्रांसफर करवाए थे. जिससे परेशान होकर उसने आत्मघाती कदम उठाया है.
- 'पत्नी के दूसरे मर्द से थे अवैध संबंध', पति ने गला दबाकर कर दी हत्या, फिर उठाया खौफनाक कदम
- सावधान रहें, सॉफ्टवेयर इंजीनियर 30 घंटे डिजिटल अरेस्ट, पढ़िए पूरे मायाजाल की इनसाइड स्टोरी
- सॉफ्टवेयर इंजीनियर हो गया डिजिटल मायाजाल का शिकार, होटल रूम में हुआ बंद, पुलिस ने बचाया
संजय गांधी अस्पताल में पदस्थ सीएमओ यत्नेश त्रिपाठी ने बताया कि, ''मऊगंज निवासी एक महिला को उपचार के लिए रविवार की दोपहर अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, लेकिन उपचार के दौरान मौत हो गई. पुलिस को सूचना दे दी गई है. इसके बाद पोस्टमार्टम करके शव परिजन को सौंप दिया जाएगा.
घटना की जांच में जुटी पुलिस
मऊगंज पुलिस अधीक्षक रसना ठाकुर ने बताया कि, ''5 जनवरी को शिक्षिका के पास कॉल आया था, जिसमें पार्सल लेने लेने का दबाव बनाया जा रहा था. कहा जा रहा था की पार्सल ले लो नहीं तो आप पर चोरी की FIR दर्ज करते हुए आपको गिरफ्तार किया जाएगा. इसके बाद कॉल करने वाले व्यक्ति के द्वारा पैसों की डिमांड भी की गई थी. घटना के बाद महिला ने आत्महत्या कर ली. घटना की बारीकी से जांच की जा रही है.''