ETV Bharat / bharat

मोहन यादव ने मध्य प्रदेश को किया अलर्ट, HMPV वायरस पर बड़ी तैयारी, जानें कंप्लीट प्लान - MOHAN YADAV GOVT ALERT HMPV VIRUS

भारत में HMPV संक्रमित मरीज मिलने के बाद मध्यप्रदेश सरकार अलर्ट मोड पर है. डिप्टी सीएम ने अधिकारियों को सतत निगरानी के निर्देश दिए.

MOHAN YADAV GOVT ALERT HMPV VIRUS
चीन के खतरनाक वायरस HMPV से एमपी में दहशत (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 6, 2025, 10:32 PM IST

Updated : 17 hours ago

भोपाल: विश्व में कोरोना महामारी के बाद एक और महामारी तेजी से फैल रही है. इसकी शुरुआत भी कोरोना की तरह चीन से हुई है. बता दें कि, चीन में HMPV यानि ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) तेजी से फैल रहा है. परिणामस्वरूप, चीन में अस्पतालों में भीड़भाड़ है और कब्रिस्तानों में जगह की कमी हो रही है. HMPV वायरस अब एक देश से दूसरे देश तक फैलना शुरू हो गया है. हालांकि ये वायरस कितना खतरनाक है, इस पर अभी रिसर्च जारी है.

लेकिन इस बीच भारत में भी HMPV के मरीज मिलना शुरु हो गए हैं. जिसके बाद मध्यप्रदेश सरकार भी एक्शन मोड पर आ गई है. प्रदेश के डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को इसकी सतत निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं.

कर्नाटक, गुजरात और राजस्थान के बाद एमपी भी अलर्ट
स्वास्थ्य विभाग के आयुक्त तरुण राठी ने बताया कि, ''HMPV वायरस को लेकर कर्नाटक, गुजरात और राजस्थान के बाद मध्य प्रदेश सरकार भी अलर्ट मोड पर है. स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने अधिकारियों को HMPV वायरस की स्थिति पर गहन निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं. साथ ही मेडिकल कालेजों में पे-प्रोटेक्शन से संबंधित प्रस्ताव को तैयार कर कैबिनेट अनुमोदन के लिए शीघ्र प्रस्तुत करने को कहा है. स्वास्थ मंत्री ने कहा है कि, ''एचएमपीवी वायरस की मौजूदा स्थिति पर विशेष ध्यान रखना होगा.''

भारत में अब तक 3 मरीज मिले
भारत में अब तक 3 लोग HMPV वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. इसमें बेंगलुरु में आठ महीने के एक लड़के और तीन महीने की एक लड़की शामिल है. जिनमें HMPV के लिए सकारात्मक परीक्षण किया गया. स्वास्थ्य अधिकारियों ने पुष्टि की है कि दोनों बच्चों का कोई अंतरराष्ट्रीय यात्रा का इतिहास नहीं है. वहीं, अहमदाबाद में दो महीने के बच्चे में HMPV वायरस का पता चला है, जो राजस्थान के डूंगरपुर का रहने वाला है. फिलहाल एक निजी अस्पताल में इलाज करा रहे बच्चे की हालत स्थिर बताई जा रही है.

कोविड से कम खतरनाक है HMPV
भोपाल में हमीदिया अस्पताल के अधीक्षक डॉ. सुनीत टंडन ने कहा कि, ''यह वायरस कोविड-19 की तरह जानलेवा या घातक नहीं है. हां, ये जरूर है कि कुछ व्यक्तियों में फेफड़ों के संक्रमण का कारण बन सकता है.'' आईसीएमआर ने कहा, ''इस बात पर जोर दिया जाता है कि HMPV पहले से ही भारत सहित विश्व स्तर पर प्रचलन में है और एचएमपीवी से जुड़ी श्वासन संबंधी बीमारियों के मामले विभिन्न देशों में रिपोर्ट किए गए हैं.''

ये हैं एचएमपीवी वायरस के लक्षण
बता दें कि, ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस एक ऐसा वायरस है, जिसके लक्षण काफी हद तक सामान्य सर्दी-जुकाम के समान होते हैं. सामान्य मामलों में, यह खांसी या गले में घरघराहट, नाक बहने या गले में खराश का कारण बनता है. छोटे बच्चों और बुजुर्गों में, एचएमपीवी का संक्रमण गंभीर हो सकता है. कमजोर इम्यून सिस्टम वाले लोगों में यह वायरस गंभीर बीमारी का कारण बन सकता है.

भोपाल: विश्व में कोरोना महामारी के बाद एक और महामारी तेजी से फैल रही है. इसकी शुरुआत भी कोरोना की तरह चीन से हुई है. बता दें कि, चीन में HMPV यानि ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) तेजी से फैल रहा है. परिणामस्वरूप, चीन में अस्पतालों में भीड़भाड़ है और कब्रिस्तानों में जगह की कमी हो रही है. HMPV वायरस अब एक देश से दूसरे देश तक फैलना शुरू हो गया है. हालांकि ये वायरस कितना खतरनाक है, इस पर अभी रिसर्च जारी है.

लेकिन इस बीच भारत में भी HMPV के मरीज मिलना शुरु हो गए हैं. जिसके बाद मध्यप्रदेश सरकार भी एक्शन मोड पर आ गई है. प्रदेश के डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को इसकी सतत निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं.

कर्नाटक, गुजरात और राजस्थान के बाद एमपी भी अलर्ट
स्वास्थ्य विभाग के आयुक्त तरुण राठी ने बताया कि, ''HMPV वायरस को लेकर कर्नाटक, गुजरात और राजस्थान के बाद मध्य प्रदेश सरकार भी अलर्ट मोड पर है. स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने अधिकारियों को HMPV वायरस की स्थिति पर गहन निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं. साथ ही मेडिकल कालेजों में पे-प्रोटेक्शन से संबंधित प्रस्ताव को तैयार कर कैबिनेट अनुमोदन के लिए शीघ्र प्रस्तुत करने को कहा है. स्वास्थ मंत्री ने कहा है कि, ''एचएमपीवी वायरस की मौजूदा स्थिति पर विशेष ध्यान रखना होगा.''

भारत में अब तक 3 मरीज मिले
भारत में अब तक 3 लोग HMPV वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. इसमें बेंगलुरु में आठ महीने के एक लड़के और तीन महीने की एक लड़की शामिल है. जिनमें HMPV के लिए सकारात्मक परीक्षण किया गया. स्वास्थ्य अधिकारियों ने पुष्टि की है कि दोनों बच्चों का कोई अंतरराष्ट्रीय यात्रा का इतिहास नहीं है. वहीं, अहमदाबाद में दो महीने के बच्चे में HMPV वायरस का पता चला है, जो राजस्थान के डूंगरपुर का रहने वाला है. फिलहाल एक निजी अस्पताल में इलाज करा रहे बच्चे की हालत स्थिर बताई जा रही है.

कोविड से कम खतरनाक है HMPV
भोपाल में हमीदिया अस्पताल के अधीक्षक डॉ. सुनीत टंडन ने कहा कि, ''यह वायरस कोविड-19 की तरह जानलेवा या घातक नहीं है. हां, ये जरूर है कि कुछ व्यक्तियों में फेफड़ों के संक्रमण का कारण बन सकता है.'' आईसीएमआर ने कहा, ''इस बात पर जोर दिया जाता है कि HMPV पहले से ही भारत सहित विश्व स्तर पर प्रचलन में है और एचएमपीवी से जुड़ी श्वासन संबंधी बीमारियों के मामले विभिन्न देशों में रिपोर्ट किए गए हैं.''

ये हैं एचएमपीवी वायरस के लक्षण
बता दें कि, ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस एक ऐसा वायरस है, जिसके लक्षण काफी हद तक सामान्य सर्दी-जुकाम के समान होते हैं. सामान्य मामलों में, यह खांसी या गले में घरघराहट, नाक बहने या गले में खराश का कारण बनता है. छोटे बच्चों और बुजुर्गों में, एचएमपीवी का संक्रमण गंभीर हो सकता है. कमजोर इम्यून सिस्टम वाले लोगों में यह वायरस गंभीर बीमारी का कारण बन सकता है.

Last Updated : 17 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.