पटना:सीबीआई की टीम ने मंगलवार को नीट पेपर लीक मामले में 2 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एक आरोपी पंकज कुमार को पटना से सीबीआई की टीम ने पकड़ा है, जबकि दूसरे आरोपी राजू सिंह को झारखंड के हजारीबाग से पकड़ा है. सीबीआई सूत्रों की मानें तो आरोपी पंकज कुमार उर्फ आदित्य कुमार ने ट्रंक से पेपर चोरी किया था, जिसे बाद में लीक किया गया. वहीं राजू पर आरोप है कि उसने लीक पेपर को अपने गैंग के लोगों में बांटा था. पंकज पेशे से सिविल इंजीनियर है और झारखंड के बोकारो का रहने वाला है.
नीट मामले में 2 और गिरफ्तारी : एनटीए ने जिस ट्रंक में पेपर को विभिन्न सेंटरों तक पहुंचाया था, कहा जा रहा है कि उसी में से पंकज ने पेपर की सेंधमारी की थी. राजू को पंकज के जरिए पेपर मिला और राजू ने पेपर को कई जगह बांटा भी था. NEET पेपर लीक मामले में यह दोनों गिरफ्तारी बहुत ही महत्वपूर्ण है. पंकज की गिरफ्तारी ने स्पष्ट कर दिया है कि परीक्षा से बहुत पहले ही माफियाओं ने पेपर लीक किया था और इसे कई जगहों पर भेजा भी गया है.
रॉकी से पूछताछ में सामने आया नाम :हजारीबाग के ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल के सामने पंकज और राजू को बैठाकर सीबीआई पूछताछ की तैयारी में है. सूत्रों के अनुसार, रॉकी से पूछताछ के क्रम में पंकज के बारे में सीबीआई को जानकारी हाथ लगी, जिसके बाद यह कार्रवाई हुई है.
CBI को मिले कई अहम दस्तावेज: राजू की गिरफ्तारी से पहले सीबीआई की टीम ने हजारीबाग के रामनगर स्थित राज गेस्ट हाउस में छानबीन की. गेस्ट हाउस के सभी कमरों की तलाशी ली गई. जिसमें जांच टीम को कई दस्तावेज मिले. इसके बाद सीबीआई ने राज गेस्ट हाउस को सील कर दिया. बता दें कि नीट पेपर लीक मामले में बुधवार 18 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है.