बेतियाः मोबाइल की लत और लापरवाही कभी-कभी जिंदगी पर भारी पड़ जाती है. बेतिया में तीन युवकों ने इसकी कीमत अपनी जान देकर चुकाई. तीनों रेल पटरी पर बैठकर PUBG खेलने में इतने खो गए कि उन्हें आती हुई ट्रेन का भी आभास नहीं हुआ. यह घटना सिर्फ एक हादसा नहीं, बल्कि आज के युवाओं के लिए एक कड़ा संदेश है. मोबाइल के प्रति अति-आसक्ति खतरनाक साबित हो सकती है.
क्या है घटनाः यह हादसा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बारी टोला गुमटी पोल संख्या 209 के समीप का है. गांव के तीन युवक रेलवे पटरी पर बैठकर गेम खेल रहे थे. ग्रामीणों के अनुसार तीनों युवक रेल के पटरी पर बैठकर पबजी खेल रहे थे. तभी अचानक से ट्रेन आ गई. तीनों युवकों में अफरा तफरी मच गई. ट्रेन इतनी करीब आ गयी कि उन्हें संभलने का मौका भी नहीं मिला. भागने के क्रम में ट्रेन की चपेट में आ जाए.
नहीं मिला शव: बेतिया की तरफ आ रही ट्रेन की चपेट में आने से तीनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है. सूचना पर रेल थाना अध्यक्ष राजेश कुमार पण्डित, मुफस्सिल थाना अध्यक्ष अभिराम सिंह मौके पर पहुंचे. मौके पर पहुंची पुलिस को कोई शव बरामद नहीं हुआ है. क्योंकि परिजन शव को लेकर चले गये थे. रेल थानाध्यक्ष राजेश पंडित ने बताया कि "घटना हुई है. खून के धब्बे दिखे हैं. मगर शव परिजन लेकर चले गए हैं."
"ट्रेन से कटकर तीन युवकों के मौत होने की सूचना मिली है. घटनास्थल पर शव नहीं मिले. बताया गया कि परिजन शव लेकर चले गये हैं. तीनों युवकों की पहचान हो गई है. तीनों की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हुई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है."- विवेक दीप, सदर एसडीपीओ
इसे भी पढ़ेंः खूब मोबाइल चलाते हैं बिहार के लोग, इंटरनेट यूजर और मोबाइल बैंकिंग में सबको छोड़ा पीछे - Bihar Trai Report