पटना : बिहार लोक सेवा आयोग के तीसरे चरण की शिक्षक बहाली परीक्षा समाप्त हो गई है. मूल्यांकन कार्य शुरू हो गया है. आयोग की वेबसाइट पर आंसर की भी जारी हो गया है. इसी बीच अभ्यर्थियों के पास ऐसे फोन कॉल आ रहे हैं, जो खुद को बीपीएससी का अधिकारी बताते हुए अभ्यर्थियों का डिटेल बता रहे हैं.
80 हजार रुपए तक कर रहे डिमांड: अभ्यर्थी अपने डिटेल को सुनकर यकीन कर ले रहे हैं कि यह आयोग से ही कोई होगा. फिर फोन कॉल पर बताया जा रहा है कि आप कुछ ही नंबर से रिजल्ट में चूक रहे हैं. फाइनल रिजल्ट में नाम चाहते हैं तो पैसे भेजिए और फिर अभ्यर्थियों से ₹60000 से ₹80000 तक की डिमांड की जा रही है.
कहां से लीक हुआ अभ्यर्थियों का डाटा?: बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि शिक्षक अभ्यर्थियों ने आयोग की परीक्षाओं के लिए अपना डाटा आयोग के वेबसाइट पर अपलोड किया. लेकिन अब इन जालसाजों के पास अभ्यर्थियों के डाटा कहां से उपलब्ध हो गए हैं यह एक गंभीर सवाल है. यह जालसाज जब अभ्यार्थियों को फोन कर रहे हैं तो अभ्यर्थियों के नाम, उनके पिता का नाम, माता का नाम, डेट ऑफ बर्थ, एड्रेस सहित अन्य जानकारी बता रहे हैं.
डिटेल बताकर मांग रहे ऑनलाइन कैश : यह माफिया जब अभ्यर्थियों से जब पैसे की डिमांड कर रहे हैं तो यह भी दावा कर रहे हैं कि आधा पैसा एडवांस में लेने पर फाइनल लिस्ट में आपका नाम मौजूद रहेगा और इसका फोटो भी आपको भेजा जाएगा. इन माफिया के पास अभ्यर्थियों के फर्स्ट चॉइस से लेकर उनके सब्जेक्ट डिटेल तक मौजूद हैं.
महिला अभ्यर्थी को आया फेक फोन : कई अभ्यर्थियों को ऐसे फोन कॉल आए हैं जिसमें एक महिला अभ्यर्थी ने फोन कॉल की रिकॉर्डिंग साझा की है. इसमें माफिया अभ्यर्थी का पूरा डिटेल उसे बता रहा है. इसके बाद कह रहा है कि आपको 54 नंबर आया है और इसमें आपका सिलेक्शन नहीं होगा. अभ्यर्थी को 7595864818 नंबर से फोन आए हुए रहते हैं. कई अभ्यर्थियों को ऐसे फोन कॉल आ रहे हैं और कई अभ्यर्थियों ने ईओयू को भी इस संबंध में शिकायत की है.
बातचीत का हिस्सा : अभ्यर्थी कहती है कि ''मेरा 60 प्लस आ रहा है और ईबीसी कैटेगरी में हो जाएगा.'' इसके बाद वह कहता है कि ''विभाग से जो आंसर की मिला है उसी के आधार पर हम नंबर दे रहे हैं. आपका सिलेक्शन हो या नहीं इससे मेरा क्या होगा. जिलावार जो लिस्ट बन रहा है उसमें ईबीसी का कट ऑफ 60 प्लस जा रहा है और आपका सब्जेक्ट सोशल साइंस है. फर्स्ट जिला चॉइस भोजपुर है लेकिन रिजल्ट नहीं हो रहा है.''
बैंक अकाउंट भेज कर पैसे की मांग: इसके बाद अभ्यर्थी पूछती है कि- ''बताइए हमको आगे क्या करना होगा?'' परीक्षा माफिया फोन पर बताता है कि हम आपके नंबर को 75 प्लस ले जाएंगे ताकि आपका जॉइनिंग लेटर आ जाए. लेकिन इसके लिए ₹40000 खर्च करने होंगे. 50% यानी ₹20000 एडवांस देना होगा और इसके लिए वह अपना बैंक अकाउंट नंबर मैसेज करता है, जिसका नंबर है 20355035501, विजय मांझी के नाम से यह बैंक अकाउंट होता है.
एक और अभ्यर्थी को आया कॉल : एक और पटना जिले की अभ्यर्थी को कॉल आया और बताया कि बीपीएससी से अमरजीत कुमार बोल रहा है. प्रिया कुमारी नाम के अभ्यर्थी को उसने कॉल किया और बताया कि होम डिस्ट्रिक्ट में रिजल्ट चाहिए तो इसके लिए अधिक पैसे खर्च करने होंगे. उसने यह भी बताया कि हर अभ्यर्थियों का वह सिलेक्शन नहीं करवा सकता है क्योंकि जिसका चार-पांच नंबर से रिजल्ट फंस रहा है, उसे ही वह पास करा सकता है.