बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

TRE-3 के अभ्यर्थियों का डाटा लीक, साइबर ठगों के पास कैसे पहुंची डिटेल? फोन कर नंबर बढ़ाने के लिए मांग रहे ऑनलाइन रुपए - BPSC TRE 3 - BPSC TRE 3

बिहार में एक बार फिर से अभ्यर्थियों को पास कराने के लिए पैसे की डिमांड फोन करके की जा रही है. इस बार मामला TRE 3 की परीक्षा का है. अभ्यर्थियों को बीपीएससी का अधिकारी बनकर फोन कॉल आ रहे हैं और सलेक्शन के लिए नंबर बढ़वाने की बात कह रहे हैं. इसके लिए अभ्यर्थियों से 20 हजार एडवांस की डिमांड की जा रही है. कुछ अभ्यर्थियों ने उन फोन को रिकॉर्ड कर लिया जिसका अंश नीचे के वीडियो में दिया जा रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 30, 2024, 3:56 PM IST

Updated : Jul 30, 2024, 5:21 PM IST

टीआरई 3 के अभ्यर्थियों को नंबर बढ़ाने के लिए आ रहे फर्जी फोन कॉल (ETV Bharat)

पटना : बिहार लोक सेवा आयोग के तीसरे चरण की शिक्षक बहाली परीक्षा समाप्त हो गई है. मूल्यांकन कार्य शुरू हो गया है. आयोग की वेबसाइट पर आंसर की भी जारी हो गया है. इसी बीच अभ्यर्थियों के पास ऐसे फोन कॉल आ रहे हैं, जो खुद को बीपीएससी का अधिकारी बताते हुए अभ्यर्थियों का डिटेल बता रहे हैं.

80 हजार रुपए तक कर रहे डिमांड: अभ्यर्थी अपने डिटेल को सुनकर यकीन कर ले रहे हैं कि यह आयोग से ही कोई होगा. फिर फोन कॉल पर बताया जा रहा है कि आप कुछ ही नंबर से रिजल्ट में चूक रहे हैं. फाइनल रिजल्ट में नाम चाहते हैं तो पैसे भेजिए और फिर अभ्यर्थियों से ₹60000 से ₹80000 तक की डिमांड की जा रही है.

कहां से लीक हुआ अभ्यर्थियों का डाटा?: बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि शिक्षक अभ्यर्थियों ने आयोग की परीक्षाओं के लिए अपना डाटा आयोग के वेबसाइट पर अपलोड किया. लेकिन अब इन जालसाजों के पास अभ्यर्थियों के डाटा कहां से उपलब्ध हो गए हैं यह एक गंभीर सवाल है. यह जालसाज जब अभ्यार्थियों को फोन कर रहे हैं तो अभ्यर्थियों के नाम, उनके पिता का नाम, माता का नाम, डेट ऑफ बर्थ, एड्रेस सहित अन्य जानकारी बता रहे हैं.

बिहार लोक सेवा आयोग का चेतावनी पत्र (ETV Bharat)

डिटेल बताकर मांग रहे ऑनलाइन कैश : यह माफिया जब अभ्यर्थियों से जब पैसे की डिमांड कर रहे हैं तो यह भी दावा कर रहे हैं कि आधा पैसा एडवांस में लेने पर फाइनल लिस्ट में आपका नाम मौजूद रहेगा और इसका फोटो भी आपको भेजा जाएगा. इन माफिया के पास अभ्यर्थियों के फर्स्ट चॉइस से लेकर उनके सब्जेक्ट डिटेल तक मौजूद हैं.

महिला अभ्यर्थी को आया फेक फोन : कई अभ्यर्थियों को ऐसे फोन कॉल आए हैं जिसमें एक महिला अभ्यर्थी ने फोन कॉल की रिकॉर्डिंग साझा की है. इसमें माफिया अभ्यर्थी का पूरा डिटेल उसे बता रहा है. इसके बाद कह रहा है कि आपको 54 नंबर आया है और इसमें आपका सिलेक्शन नहीं होगा. अभ्यर्थी को 7595864818 नंबर से फोन आए हुए रहते हैं. कई अभ्यर्थियों को ऐसे फोन कॉल आ रहे हैं और कई अभ्यर्थियों ने ईओयू को भी इस संबंध में शिकायत की है.

बातचीत का हिस्सा : अभ्यर्थी कहती है कि ''मेरा 60 प्लस आ रहा है और ईबीसी कैटेगरी में हो जाएगा.'' इसके बाद वह कहता है कि ''विभाग से जो आंसर की मिला है उसी के आधार पर हम नंबर दे रहे हैं. आपका सिलेक्शन हो या नहीं इससे मेरा क्या होगा. जिलावार जो लिस्ट बन रहा है उसमें ईबीसी का कट ऑफ 60 प्लस जा रहा है और आपका सब्जेक्ट सोशल साइंस है. फर्स्ट जिला चॉइस भोजपुर है लेकिन रिजल्ट नहीं हो रहा है.''

बैंक अकाउंट भेज कर पैसे की मांग: इसके बाद अभ्यर्थी पूछती है कि- ''बताइए हमको आगे क्या करना होगा?'' परीक्षा माफिया फोन पर बताता है कि हम आपके नंबर को 75 प्लस ले जाएंगे ताकि आपका जॉइनिंग लेटर आ जाए. लेकिन इसके लिए ₹40000 खर्च करने होंगे. 50% यानी ₹20000 एडवांस देना होगा और इसके लिए वह अपना बैंक अकाउंट नंबर मैसेज करता है, जिसका नंबर है 20355035501, विजय मांझी के नाम से यह बैंक अकाउंट होता है.

एक और अभ्यर्थी को आया कॉल : एक और पटना जिले की अभ्यर्थी को कॉल आया और बताया कि बीपीएससी से अमरजीत कुमार बोल रहा है. प्रिया कुमारी नाम के अभ्यर्थी को उसने कॉल किया और बताया कि होम डिस्ट्रिक्ट में रिजल्ट चाहिए तो इसके लिए अधिक पैसे खर्च करने होंगे. उसने यह भी बताया कि हर अभ्यर्थियों का वह सिलेक्शन नहीं करवा सकता है क्योंकि जिसका चार-पांच नंबर से रिजल्ट फंस रहा है, उसे ही वह पास करा सकता है.

होम डिस्ट्रिक्ट सलेक्शन के लिए एक्स्ट्रा डिमांड: होम डिस्ट्रिक्ट के लिए अधिक अंक देना होगा और इसके लिए अधिक पैसे लगेंगे. एडवांस में ₹20000 की डिमांड किया और ₹40000 में डील किया. उसने बताया कि पैसा मिलने के बाद फाइनल लिस्ट का फोटो रिजल्ट जारी होने से पहले भेज देगा.

आयोग ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर : आयोग की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि किसी भी तरह का कॉल या मैसेज छात्रों को अगर प्राप्त होता है, तो वह आयोग द्वारा जारी इस नंबर 8986422296 पर कॉल कर सूचना दें. शातिर माफियाओं की ओर से जिस नंबर से कॉल आ रहे हैं और जिस बैंक अकाउंट पर पैसे की डिमांड हो रही है वह डिटेल उपलब्ध कराएं. आगे की कार्रवाई की जाएगी.

''अभ्यर्थियों को ऐसे फोन कॉल से बचना चाहिए और उन्हें भी ऐसी शिकायत आ रहे हैं. यह सब साइबर माफिया की ओर से ठगी की जा रही है और इससे अभ्यर्थियों को बचाना चाहिए. आयोग ने संबंध में अभ्यर्थियों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है.''- रवि मनु भाई परमार, अध्यक्ष, बीपीएससी

ऐसे फोन कॉल से बचने का निर्देश : आयोग की ओर से जारी पत्र में अभ्यार्थियों और उनके अभिभावकों को चेतावनी दी गई है कि ऐसे फोन कॉल से बचें. अगर कोई भी अभ्यर्थी या अभिभावक इस तरह के लालच में आकर किसी व्यक्ति को परीक्षाओं में सफल होने के लिए राशि देने के कार्य में लिप्त पाए जाते हैं, या फिर वह अफवाह फैलाते हैं, तो उन्हें आने वाले आयोग की सभी परीक्षाओं से प्रतिबंध कर दिया जाएगा.

अभ्यर्थियों को परीक्षा में लालच देकर सफल कराने का दावा करने वालों के खिलाफ़ परीक्षा संचालन अधिनियम 1981 के धाराओं के तहत प्राथमिक की दर्ज की जाएगी. वही आयोग ने अभी कहा है कि बिना आयोग का पक्ष जाने कोई मीडिया संस्थान, कोचिंग संस्थान, यूट्यूब चैनल अफवाह फैलाने का काम करते हैं तो उनके विरुद्ध आयोग करवाई करेगा.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Jul 30, 2024, 5:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details