दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मौत के मुंह में ले गया रील बनाने का शौक, वीडियो शूट करते हुए खाई में गिरी ट्रैवल इन्फ्लुएंसर - Travel Influencer Aanvi Kamdar - TRAVEL INFLUENCER AANVI KAMDAR

Travel Influencer Aanvi Kamdar Dies: झरने के पास वीडियो शूट करते समय एक ट्रैवल इन्फ्लुएंसर की खाई में गिर गई. उसे रेस्कयू करके अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.

Travel influencer Aanvi Kamdar dies
आनवी कामदार (Instagram @Aanvi Kamdar)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 18, 2024, 6:46 PM IST

मुंबई: महाराष्ट्र के रायगड स्थित कुंभे झरने के पास वीडियो शूट करते समय एक ट्रैवल इन्फ्लुएंसर की खाई में गिरने से मौत हो गई. इस बात की जानकारी पुलिस ने दी. पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान 26 साल की मुंबई निवासी आनवी कामदार के रूप में हुई है. ट्रैवल इन्फ्लुएंसर को रील शूट करने का शौक था.

पुलिस के मुताबिक वह बुधवार को अपने दोस्तों के साथ झरने पर बारिश के मौसम का आनंद ले रही थी और वीडियो शूट कर रही थी. इस दौरान उसका पैर फिसल गया और वह सीधे 350 फीट गहरी खाई में गिर गई. घटना की जानकारी मिलते ही सह्याद्री वाइल्ड लाइफ कंजर्वेशन सोसायटी और मानगांव पुलिस के अधिकारी बचाव दल के साथ मौके पर पहुंचे.

इलाज के दौरान हुई मौत
रायगड के पुलिस अधीक्षक सोमनाथ घर्गे ने बताया कि खाई में गिरने के बाद महिला जीवित थी और उसे बचा लिया गया था. हालांकि, इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. सोमनाथ घार्गे ने बताया, "महिला को खाई से निकालने के लिए नीचे उतरते समय हमारे ऊपर बड़े-बड़े पत्थर गिर रहे थे. पहले तो लगा कि महिला जिंदा नहीं है, लेकिन, पास जाकर देखा तो उसकी सांसें चल रही थीं, जिससे पुष्टि हुई कि वह जिंदा है. उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया. हालांकि, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई."

हाल ही में 5 लोगों की हुई थी मौत
बता दें कि इससे पहले 30 जून को भी पुणे के लोनावाला में भुशी बांध के पास झरने में डूबने से एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई थी. बचाव दल ने उनके शव बरामद कर लिए थे. जिले के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि परिवार के डूबने के बाद लापता हुए दो बच्चों में से एक की मौत हो गई.

पुणे के जिला कलेक्टर सुहास दिवस ने लोगों से अपील की है कि वे अपने आस-पास के इलाकों में सावधानी बरतें और बारिश के मौसम में किसी भी जलस्रोत के पास न जाएं. जिला कलेक्टर ने कहा, "मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे जिम्मेदार बनें और किसी भी झरने या जलधारा के पास न जाएं. हमने एडवाइजरी जारी की है और प्रबंधन ने हमें किसी भी तरह की घटना से निपटने के लिए कहा है."

यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश के गोंडा में भीषण ट्रेन हादसा, डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के कई डिब्बे पटरी से उतरे, 4 यात्रियों की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details