नई दिल्लीः उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल में 7 जुलाई से 5 अगस्त के बीच रेल लाइनों के प्री नॉट इंटरलाकिंग व नॉन इंटरलाकिंग समेत यार्ड में काम होगा. इससे दिल्ली से पूर्वांचल व बिहार को जाने वाली ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा. रेलवे की ओर से अभी से प्रभावित होने वाली ट्रेनों की सूची जारी कर दी गई है, जिससे यात्री असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था कर लें.
उत्तर रेलवे की ओर से जारी की गई सूची में कहा गया है कि कम के चलते मुरादाबाद से लखनऊ के बीच रेल रूट पर ट्रेनों का संचालन नहीं हो पाएगा. ऐसे में 57 ट्रेनें रद्द रहेंगी. इनमें से चार दिल्ली की हैं. कुछ ट्रेनों को आंशिक रूप से निरस्त किया जाएगा. इसके अतिरिक्त दिल्ली से बिहार के बीच चलने वाली 7 ट्रेनों का मार्ग बदलकर चलाया जाएगा. छह ट्रेनों के संचालन के समय में भी बदलाव किया जाएगा. इसमें से 3 ट्रेनें दिल्ली की हैं. इसके अतिरिक्त 12 ट्रेनों के रास्ते में आधे घंटे से 1 घंटे तक रोककर चलाया जाएगा. इससे यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है.
इन ट्रेनों का रूट बदला गया
ट्रेन नंबर 20504 नई दिल्ली – डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस को गाजियाबाद के कानपुर सेंट्रल के रास्ते लखनऊ तक चलाया जाएगा. 5 अगस्त को ट्रेन का रूट परिवर्तित रहेगा.
ट्रेन नंबर 15529 सहरसा- आनंद विहार जनसाधारण एक्सप्रेस सीतापुर – पीलीभीत – बरेली सिटी – रामगंगा होते हुए चलेगी. 24 जुलाई और 31 जुलाई को ट्रेन का मार्ग परिवर्तित रहेगा.
ट्रेन नंबर 15530 आनंद विहार – सहरसा जनसाधारण एक्सप्रेस रामगंगा – बरेली सिटी, पीलीभीत जं. – सीतापुर होते हुए चलेगी. यह डायवर्जन 25 जुलाई व 1 अगस्त को रहेगा.
ट्रेन नंबर 15621 कामाख्या - आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस सीतापुर –पीलीभीत – बरेली सिटी – गंगाराम रूट से चलेगी. 25 जुलाई और 1 अगस्त को ही रूट बदलेगा.
ट्रेन नंबर 15622 आनंद विहार – कामाख्या एक्सप्रेस गंगाराम – बरेली – पीलीभीत – सीतापुर के रास्ते चलेगी. 27 जुलाई और 8 अगस्त को मार्ग में परिवर्तन रहेगा.
ट्रेन नंबर 14009 बापूधाम मोतिहारी - आनंद विहार टर्मिनल चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस सीतापुर –पीलीभीत – बरेली सिटी – गंगाराम रूट से चलेगी. 21, 23, 25, 28 व 30 जुलाई के साथ 1 और 4 अगस्त को रूट डायवर्जन रहेगा.
ट्रेन नंबर 14010 आनंद विहार - बापूधाम मोतिहारी चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस गंगाराम – बरेली – पीलीभीत – सीतापुर के रास्ते 22, 24,27, 29, 31 जुलाई और 3 अगस्त को चलाई जाएगी.