नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है. कांग्रेस ने इस लिस्ट में 16 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. चौथी लिस्ट में हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक धर्मपाल लकड़ा को मुंडका से टिकट दिया गया है. वहीं, पूर्व केंद्रीय मंत्री कृष्णा तीरथ को पटेल नगर से टिकट दिया गया. कांग्रेस ने दिल्ली के 70 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव के लिए अब तक कुल 63 उम्मीदवार घोषित किए हैं.
चौथी लिस्ट में इन उम्मीदवारों को टिकट: कांग्रेस उम्मीदवारों की इस सूची में कुल 16 नाम हैं, जिनमें मुंडका से धर्म पाल लाकड़ा, किराड़ी से राजेश गुप्ता, मॉडल टाउन से कुंवर कर्ण सिंह, पटेल नगर (एससी) सीट से कृष्णा तीरथ, हरि नगर से प्रेम शर्मा, जनकपुरी से हरबानी कौर, विकासपुरी से जितेंद्र सोलंकी, नजफगढ़ से सुषमा यादव, पालम से मांगे राम, आरके पुरम से विशेष टोकस, ओखला से अरीबा खान, विश्वास नगर से राजीव चौधरी, गांधी नगर से कमल अरोड़ा, शहादरा से जगत सिंह, घोंडा से भीष्म शर्मा और गोकलपुर (एससी) सीट से ईश्वर बागरी को टिकट दिया है.
Congress releases the third list of 16 candidates for #DelhiElections2025 pic.twitter.com/ya29BoeE5U
— ANI (@ANI) January 14, 2025
पार्टी ने इससे पहले तीसरी लिस्ट में कालकाजी विधानसभा सीट के लिए अलका लांबा के नाम का ऐलान किया था. प्रदेश कांग्रेस द्वारा जारी प्रत्याशियों की सूची में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जंगपुरा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, तो यहां से कांग्रेस ने दिल्ली के पूर्व मेयर फरहाद सूरी को प्रत्याशी बनाया था. पुरानी दिल्ली के मटिया महल विधानसभा सीट से कांग्रेस ने असीम अहमद को प्रत्याशी बनाया था. असीम अहमद केजरीवाल सरकार में मंत्री रह चुके हैं.
बता दें कि, दिल्ली में 5 फरवरी को एक ही चरण में मतदान होना है और वोटों की गिनती 8 फरवरी को होगी. आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सभी 70 उम्मीदवारों की सूची पहले ही जारी कर दी है. वहीं, कांग्रेस ने अब तक कुल 63 उम्मीदवारों की सूची जारी की है. गौरतलब है कि 2015 में 70 में से 67 सीटें जीतने के बाद, 2020 के विधानसभा चुनावों में आप ने फिर से 62 सीटें जीतीं. भाजपा ने अपनी सीटों की संख्या तीन से बढ़ाकर आठ कर ली, जबकि कांग्रेस लगातार दूसरी बार अपना खाता खोलने में विफल रही.
ये भी पढ़ें: