नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन का दौर जारी है. आम आदमी पार्टी के टिकट पर कालकाजी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रही दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने 14 जनवरी 2025 को नामांकन दाखिल किया. चुनावी हलफनामे में मुख्यमंत्री आतिश ने अपनी संपत्ति का ब्यौरा दिया है. क्राउडफंडिंग के माध्यम से दिल्ली की जनता से चुनाव लड़ने के लिए फंड जुटा रही अतिशी लाखों की मालिक हैं. वहीं, चुनावी हलफनामे में आतिशी ने अपना पूरा नाम आतिशी मार्लेना बताया है.
चुनाव आयोग में दाखिल किए गए हलफनामे के मुताबिक, आतिशी मार्लेना के पास 30 हजार रुपए की नकदी है. तीन खातों में फिक्स्ड डिपॉजिट समेत कुल 75 लाख 63 हजार 374 रुपए जमा हैं. हलफनामे में आतिशी ने कुल 76 लाख 93 हजार 374 रुपए अचल संपत्ति बताई है. वहीं, हलफनामा के मुताबिक, उनके पास कोई भी चल संपत्ति नहीं है. लेकिन, आतिशी के पास एक तोला सोना है. चुनाव आयोग में दाखिल किए गए हलफनामे में एक तोला सोने की कीमत एक लाख रुपए बताई गई है.
आतिशी के बैंक अकाउंट में कितनी रकम:
- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के बचत खाते में 19 लाख 93 हजार 512 रुपए जमा हैं.
- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के खाते में 32 लाख 85 हजार 459 रुपए की फिक्स्ड डिपॉजिट हैं.
- आईसीआईसीआई बैंक के बचत खाते में 15 लाख 10 हजार 790 जमा हैं.
- आईसीआईसीआई बैंक में 7 लाख 53 हजार 613 रुपए के फिक्स्ड डिपॉजिट हैं.
- आईसीआईसीआई बैंक में चुनाव के लिए खुलवाए गए खाते में ₹20 हज़ार जमा है.
आतिशी की इनकम टैक्स रिटर्न में दर्शायी गई आमदनी:
- 2023-24: 9 लाख 62 हजार 860 रुपए
- 2022-23: 4 लाख 72 हजार 680 रुपए
- 2021-22: 5 लाख 58 हजार 450 रुपए
- 2020-21: 4 लाख 9 हजार 80 रुपए
- 2019-20: 3 लाख 41 हजार 45 रुपए
चुनाव लड़ने के लिए ₹40 लाख जुटाने का लक्ष्यः दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने क्राउडफंडिंग कैंपेन की शुरुआत की. मुख्यमंत्री आतिशी ने कालकाजी से चुनाव लड़ने की घोषणा करते हुए बताया था कि उन्हें चुनाव अभियान के लिए ₹40 लाख की जरूरत है. उन्होंने दिल्ली और देशभर के लोगों से क्राउड फंडिंग कैंपेन में योगदान करने की अपील की थी. इसके लिए उन्होंने पार्टी की आधिकारिक वेबसाइट भी जारी की, जहां लोग डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और यूपीआई के जरिए दान कर सकते हैं.
कालकाजी सीट बनी हाई प्रोफाइल: आम आदमी पार्टी ने कालकाजी सीट पर सीएम आतिशी को टिकट दिया, तो वहीं कांग्रेस ने महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं चांदनी चौक की पूर्व विधायक अलका लांबा को प्रत्याशी बनाया है. जबकि भाजपा द्वारा इस सीट से दक्षिणी दिल्ली के सांसद रहे रमेश बिधूड़ी को मैदान में उतारा गया है. तीनों ही पार्टियों द्वारा मजबूत प्रत्याशी देने से ऐसा माना जा रहा है कि इस सीट पर आतिशी को कड़े मुकाबले का सामना करना पड़ेगा. बता दें कि, दिल्ली में 5 फरवरी को एक ही चरण में मतदान होना है और वोटों की गिनती 8 फरवरी को होगी.
ये भी पढ़ें: