हैदराबाद: तेलंगाना पुलिस ने हैदराबाद के पास उपनगर मेडचल में महिला की हत्या की गुत्थी को सुलझा लिया है. पुलिस ने सोमवार को हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक, महिला की हत्या करने से पहले आरोपी ने एक मेडिकल स्टोर से कंडोम खरीदा था और UPI के जरिये पेमेंट किया था, जिसकी मदद से आरोपी को पकड़ने में कामयाबी मिली.
सोमवार को पेत्बाशीराबाद थाने में मेडचल इंस्पेक्टर सत्यनारायण, एसीपी श्रीनिवास रेड्डी, एडिशनल डीसीपी पुरुषोत्तम के साथ डीसीपी कोठीरेड्डी ने हत्याकांड का खुलासा किया.
पैसों को लेकर हुआ था झगड़ा
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि निजामाबाद जिले के बोधन क्षेत्र की रहने वाली महिला (45) अपने पति से मतभेद के कारण हैदराबाद शहर में आ गई थी और मेडचल में रहकर दिहाड़ी मजदूरी कर रही थी. बीते 24 जनवरी को वह काम के लिए मेडचल बस स्टॉप पर आई थी. शमीरपेट के रहने वाले शेख इमाम (37) ने उससे सौदा किया और उसे 500 रुपये देकर अकेले में कुछ समय बिताने के लिए राजी किया.
शव पर पेट्रोल छिड़ककर लगाई आग
पुलिस के मुताबिक, दोनों मुनीराबाद के एक सुनसान इलाके में गए. महिला ने जब और पैसे मांगे तो इमाम ने गुस्से में आकर उसका गला घोंट दिया और पत्थर से वार कर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद उसने महिला पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी और फरार हो गया.
अधिकारियों ने बताया कि जब मृतक महिला के फोन नंबर को ट्रेस किया गया तो पता चला कि उसकी आखिरी लोकेशन मुनीराबाद के पास थी. इसके बाद पुलिस टीम द्वारा गांव में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई तो महिला और एक अन्य व्यक्ति मेडिकल शॉप के पास दिखे. वहां से उन्होंने कंडोम खरीदा था. डिजिटल पेमेंट के आधार पर फोन नंबर इमाम का होने की पुष्टि हुई और आरोपी को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया और सोमवार को रिमांड पर लिया गया.
यह भी पढ़ें- दिनदहाड़े डबल मर्डर, जमानत पर रिहा हुए हत्या के आरोपी ने महिला और उसके बेटे को मौत के घाट उतारा