राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / bharat

पाली में दर्दनाक हादसे में चार की मौत, मवेशी से टकराई कार, महाराष्ट्र का रहने वाला था परिवार - TRAGIC ACCIDENT IN PALI

राजस्थान के पाली में गुरुवार रात हुए एक सड़क हादसे में पति-पत्नी सहित परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई.

हादसे में 4 की मौत
हादसे में 4 की मौत (फोटो ईटीवी भारत पाली)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 15, 2024, 10:01 AM IST

पाली. जिले में गुरुवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की जान चली गई. हादसा जिले के केनपुरा के पास हुआ, जब कार सवार परिवार मवेशी बचाने के चक्कर में बेकाबू हो गया और सड़क से उतरकर पलट गई. सांडेराव थानाधिकारी लक्ष्मणसिंह ने बताया कि सांडेराव थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 162 पर बिरामी टोल बूथ से 1 किमी दूर मवेशी से टकरा कर कार हाईवे से उतर पेड़ से टकरा गई. दुर्घटना मे कार मे सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं हादसे में दो लोग घायल हो गए, जिन्हे पाली व संडेराव अस्पताल मे भर्ती करवाया गया. हादसे में कार में सवार अधेड़, उसकी पत्नी, बेटी और बेटे की मौके पर ही मौत हो गई. कार चला रहे रिश्तेदार और भतीजा घायल हो गया.

ये सभी लोग महाराष्ट्र के कोल्हापुर के हुपरी के निवासी थे, जो सोना-चांदी का बिजनेस करते हैं. बिजनेस के सिलसिले में शिवगंज में ज्वैलर मित्र किशोर प्रजापत के पास आए थे. उसी ज्वैलर की कार मांग कर जोधपुर गए थे. रात में लौटते वक्त हादसा हो गया. बताया जाता है कि हादसे के बाद सड़क से करीब 50 फीट दूर पेड़ में घुसी कार में लोग फंसे रहे. महज एक किलोमीटर दूर स्थित टोल प्लाजा से आधे घंटे तक न तो एंबुलेंस आई और न ही पेट्रोलिंग टीम की नजर पड़ी.

पढ़ें: धौलपुर में बेकाबू होकर पलटी ट्रैक्टर-ट्रॉली, 2 महिलाओं की मौत, 11 लोग घायल

पुलिस भी आधे घंटे बाद टोल की टीमों के साथ मौके पर पहुंची. तब तक कार में फंसे कोल्हापुर में पठान कोडोली भाता, हुपरी कस्बे में कलंगडी निवासी 50 वर्षीय बाबूराव, पत्नी सारिका, 19 वर्षीय बेटी साक्षी और 17 वर्षीय बेटे संस्कार की मौत हो चुकी थी. पुलिस ने चारों शव सांडेराव की मोर्चरी में रखवाए हैं. कार चला रहे रिश्तेदार प्रमोद पुत्र पुरेंद्र जैन की हालत गंभीर होने पर बांगड़ अस्पताल पहुंचाया गया. दूसरे घायल भतीजे 19 वर्षीय भतीजे चिन्मय पुत्र रवि का सांडेराव में ही भर्ती करवाया गया है.

मवेशी बचाने के चक्कर में कार जब सड़क से उतर कर झाड़ियों में पलट गई तो अंधेरा होने से नजर नहीं आई. करीब आधे घंटे तक सभी कार में फंसे रहे. बाद में लोगों को दुर्घटना का पता चला तो पुलिस मौके पर पहुंची तो सभी को बाहर निकाला गया. तब तक दंपति और बेटा- बेटी की मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details