पुणे : महाराष्ट्र के पुणे शहर के वाघेश्वर नगर इलाके में बुधवार आधी रात को कथित प्रेम प्रसंग के चलते लड़की के पिता और भाइयों ने एक नाबालिग की हत्या कर दी, जिससे इलाके में दहशत का माहौल है. 17 वर्षीय युवक की लोहे की रॉड और पत्थर से मारकर बेरहमी से हत्या की गई. मृतक की पहचान गणेश तांडे के रूप में की गई है.
पुलिस ने इस मामले में लड़की के पिता लक्ष्मण पेटकर और दो भाइयों नितिन पेटकर व सुधीर पेटकर को गिरफ्तार किया है. बताया गया है कि मृतक गणेश तांडे की आरोपी लक्ष्मण पेटकर की बेटी से दोस्ती थी. दोनों के बीच अक्सर बातचीत होती थी, जो लक्ष्मण पेटकर और उसके परिवार को पसंद नहीं आया.
गणेश के पिता द्वारा पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार, बुधवार आधी रात को उनका बेटा गणेश अपने दोस्त के साथ बाइक पर वाघोली के वाघेश्वर नगर स्थित अपने घर लौट रहा था, तभी आरोपियों ने गणेश के साथ गाली-गलौज की और लात-घूंसों से उसकी पिटाई की. इस दौरान आरोपियों ने लोहे की रॉड और पत्थर से उसके सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी. जिससे इलाके में दहशत फैल गई.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. सहायक पुलिस निरीक्षक विनायक अहिरे को मामले की जांच सौंपी गई है. वाघोली पुलिस घटना की गहन जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें- गर्ल्स हॉस्टल के बाथरूम में हिडन कैमरा, 300 से ज्यादा प्राइवेट वीडियो रिकॉर्ड करने का आरोप, धरने पर छात्राएं