ETV Bharat / sports

सिडनी टेस्ट से रोहित शर्मा ड्रॉप! किस के हाथ में भारतीय टीम की कमान ? कोहली या बुमराह - ROHIT SHARMA DROPPED

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि रोहित शर्मा ने सिडनी टेस्ट के लिए आराम करने का फैसला किया है.

Rohit Sharma
रोहित शर्मा (AFP PHOTO)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Jan 2, 2025, 5:04 PM IST

Updated : Jan 2, 2025, 7:47 PM IST

सिडनी: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच शुक्रवार 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा. इस मैच के नतीजा से यह भी कन्फर्म हो जाएगा कि भारत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की दौड़ में बना रहेगा या नहीं. अगर भारत यह टेस्‍ट जीत जाता है तो वो फ़ाइनल की दौड़ में बना रहेगा, लेकिन अगर वह यह टेस्‍ट हारता है तो भारत इस दौड़ से बाहर हो जाएगा.

रोहित शर्मा की टेस्ट टीम से छुट्टी?
इस से पहले भारतीय टीम के कैंप से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि भारत के टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट के लिए आराम दिया जाना तय है, और उनकी जगह तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम की कमान संभाल सकते हैं. इस के अलावा शुभमन गिल की प्लेइंग 11 में वापसी भी तय है और केएल राहुल पारी की शुरुआत करेंगे जबकि चोटिल आकाश दीप की जगह प्रसिद्ध कृष्णा को प्लेइंग इलेवन में चुन जा सकते हैं.

रोहित शर्मा का टेस्ट में संघर्ष
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार रोहित ने कोच गौतम गंभीर और चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर को अपने बाहर होने के फैसले के बारे में सूचित कर दिया है और दोनों ने इस पर सहमति भी जताई है. वहीं दूसरी ओर मैच प्रैक्टिस के दौरान कोच गंभीर को बुमराह के साथ लंबी बातचीत करते देखा गया. जबकि रोहित ने नेट अभ्यास के लिए आने वाले आखिरी लोगों में से थे. रोहित में टेस्ट में संघर्ष कर रहे हैं, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में खेले गए पिछले तीन टेस्ट मैचों में मात्र 6.2 और पिछले नौ टेस्ट मैचों में 10.93 की औसत से रन बनाए हैं.

सिडनी टेस्ट के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

ऑस्‍ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: उस्‍मान ख्‍वाजा, सैम कॉन्‍स्टास, मार्नस लाबुशेन, स्‍टीवन स्मिथ, ट्रेविस हेड, बो वेबस्टर, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, स्कॉट बोलैंड, नाथन लियोन

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, नीतीश कुमार रेड्डी, प्रसिद्ध कृष्‍णा, जसप्रीत बुमराह(कप्तान), मोहम्मद सिराज

सिडनी: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच शुक्रवार 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा. इस मैच के नतीजा से यह भी कन्फर्म हो जाएगा कि भारत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की दौड़ में बना रहेगा या नहीं. अगर भारत यह टेस्‍ट जीत जाता है तो वो फ़ाइनल की दौड़ में बना रहेगा, लेकिन अगर वह यह टेस्‍ट हारता है तो भारत इस दौड़ से बाहर हो जाएगा.

रोहित शर्मा की टेस्ट टीम से छुट्टी?
इस से पहले भारतीय टीम के कैंप से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि भारत के टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट के लिए आराम दिया जाना तय है, और उनकी जगह तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम की कमान संभाल सकते हैं. इस के अलावा शुभमन गिल की प्लेइंग 11 में वापसी भी तय है और केएल राहुल पारी की शुरुआत करेंगे जबकि चोटिल आकाश दीप की जगह प्रसिद्ध कृष्णा को प्लेइंग इलेवन में चुन जा सकते हैं.

रोहित शर्मा का टेस्ट में संघर्ष
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार रोहित ने कोच गौतम गंभीर और चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर को अपने बाहर होने के फैसले के बारे में सूचित कर दिया है और दोनों ने इस पर सहमति भी जताई है. वहीं दूसरी ओर मैच प्रैक्टिस के दौरान कोच गंभीर को बुमराह के साथ लंबी बातचीत करते देखा गया. जबकि रोहित ने नेट अभ्यास के लिए आने वाले आखिरी लोगों में से थे. रोहित में टेस्ट में संघर्ष कर रहे हैं, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में खेले गए पिछले तीन टेस्ट मैचों में मात्र 6.2 और पिछले नौ टेस्ट मैचों में 10.93 की औसत से रन बनाए हैं.

सिडनी टेस्ट के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

ऑस्‍ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: उस्‍मान ख्‍वाजा, सैम कॉन्‍स्टास, मार्नस लाबुशेन, स्‍टीवन स्मिथ, ट्रेविस हेड, बो वेबस्टर, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, स्कॉट बोलैंड, नाथन लियोन

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, नीतीश कुमार रेड्डी, प्रसिद्ध कृष्‍णा, जसप्रीत बुमराह(कप्तान), मोहम्मद सिराज

Last Updated : Jan 2, 2025, 7:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.