जोधपुर : राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्वाचन क्षेत्र सरदारपुरा की कुछ बस्तियों में उनके लापता होने के पोस्टर लगाए गए हैं. खास बात यह है कि ये बस्तियां उस इलाके में हैं, जिसके निवासियों को कांग्रेस का हार्डकोर समर्थक माना जाता है. सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र के एयरपोर्ट से लगी सांसी बस्ती कॉलोनी में स्थानीय युवाओं द्वारा राज्य के पूर्व सीएम व क्षेत्र के विधायक अशोक गहलोत के लापता होने के पोस्टर लगाए गए. उनका कहना है कि गहलोत राज्य के तीन बार सीएम रहे और सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीतते आ रहे हैं, इसके बाद भी आज तक उनकी बस्तियों में विकास के नाम पर कुछ नहीं हुआ.
यही वजह है कि अब बस्तियों के लोग अपने विधायक से नाराज हैं और उनका आक्रोश अब खुलकर सामने आ रहा है. चुनाव के बाद से गहलोत कभी क्षेत्र में नहीं आए और न ही यहां की जनता से उनका कोई संपर्क है. उनके विधायक कोष से भी किसी प्रकार का विकास कार्य नहीं हुआ है. ऐसे में अब लोगों की मांग है कि गहलोत उनके क्षेत्र में आएं और उनकी समस्याओं को सुनें. साथ विकास कार्य कराएं.
इसे भी पढ़ें - जिले खत्म करने पर डोटासरा ने सरकार को घेरा, बोले- सड़क से सदन तक करेंगे आंदोलन - GOVIND SINGH DOTASARA
सांसी समाज के प्रतिनिधि अजय सिंह सांसी ने बताया कि अशोक गहलोत केवल चुनाव के समय ही यहां आते हैं. चुनाव के दौरान वो झूठे वादे और प्रलोभन देकर चले जाते हैं. पिछले कई सालों से उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया है. बस्ती में सड़कें, पानी की व्यवस्था और साफ-सफाई जैसी मूलभूत सुविधाओं का भी टोटा है. हालांकि, वो बस्ती के करीब एयरपोर्ट से गुजरते हैं, लेकिन कभी भी बस्ती की ओर मुड़कर नहीं देखते हैं.
बालिका विद्यालय में शौचालय तक नहीं : अजय सिंह सांसी ने कहा कि हमारे लिए सबसे शर्मनाक बात यह है कि अशोक गहलोत जैसे पूर्व मुख्यमंत्री हमारे क्षेत्र के विधायक हैं, इसके बाद भी हमारी बस्ती स्थित बालिक राजकीय विद्यालय में शौचालय तक नहीं है. हालांकि, अब काम शुरू हुआ है. पहले यहां बालिकाओं को शौच के लिए घर जाना पड़ता था. पोस्टर को लेकर सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि अभी तक अशोक गहलोत के किसी भी प्रतिनिधि ने बस्तिवासियों से संपर्क नहीं किया है. ऐसे में अब हम पूरे क्षेत्र में पोस्टर लगाने का काम करेंगे. साथ ही आगामी दिनों में बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन भी किया जाएगा.