हैदराबाद: बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी ने अपने पति-भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल के साथ नया साल सेलिब्रेट किया है. उन्होंने यह खास दिन सिडनी में सेलिब्रेट किया. न्यू ईयर के एक दिन के बाद यानी आज, 2 जनवरी को अथिया ने अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में अपडेट दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर बेबी बंप की पहली झलक दिखाई है और इसे एक स्पेशल नोट के साथ जोड़ा है.
गुरुवार को अथिया शेट्टी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर केएल राहुल के साथ अपनी कुछ खास झलकिया पेश की और कैप्शन में लिखा है, '2025, आपका इंतजार कर रही हूं'. पोस्ट के पहले फ्रेम के लिए अथिया ने अपनी और केएल राहुल की तस्वीर को चुना है.
मोनोक्रोम तस्वीर में अथिया केएल राहुल का हाथ थामे उनके कंधे पर सिर रखे कैमरे के लिए पोज देती दिख रही है. अगली स्लाइड में अथिया ने एक मोनोक्रो क्लिप एड किया है, जिसमें उनके बेबी बंप की झलक देखी जा सकती है. हाथों में हाथ थामे कपल सिडनी की सड़कों पर वॉक करते दिख रहे हैं.
पोस्ट के आखिरी स्लाइड में अथिया ने एक नोट जोड़ा है, जिसमें लिखा है, 'हमेशा शांत रहे, अपने आशीर्वादों को गिनें, अपने दिल के प्रति दयालु बनें, नई शुरुआत में विश्वास रखें'. इस पोस्ट पर अथिया के पिता-एक्टर सुनील शेट्टी, डायना पेंटी, टाइगर श्रॉफ, रिया कपूर, परिणीति चोपड़ा, रिद्धिमा कपूर समेत अन्य सेलेब्स ने प्यार बरसाया है.
न्यू ईयर 2025 के मौके पर केएल राहुल ने अपने इंस्टाग्राम पर सेलिब्रेशन की तस्वीर पोस्ट की और इसे स्टार और 2025 नंबर इमोजी के साथ जोड़ा. पहली तस्वीर में कपल कैमरे के लिए रोमांटिक पोज देते हुए दिख रहे हैं. अथिया जहां ब्लैक आउटफिट में नजर आ रही हैं, वहीं क्रिकेटर व्हाइट शर्ट में काफी कूल दिख रहे हैं. आखिरी तस्वीर में फायरवर्क की झलक दिखाई गई है, जो न्यू ईयर की शुरुआत का संकेत देता है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल ने जनवरी 2023 में शादी के बंधन में बंधे. एक्ट्रेस ने अपने पिता-एक्टर सुनील शेट्टी के खंडाला फार्महाउस में शादी की थी. दोनों एक दूसरे को 2018 से डेट कर रहे थे. अब वे अपने पहले बच्चे का स्वागत करने जा रहे हैं जिसके लिए दोनों बेहद खुश हैं. उनके साथ ही उनके इंडस्ट्री के दोस्त और फैंस भी खुश हैं.