नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार, 5 फरवरी 2025 को मतदान होना है. अगर आप दिल्ली में रहते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद अहम हो सकती है. दरअसल, अगर आप दिल्ली के मतदाता हैं तो अपना पहचान पत्र पहले से ढूंढ कर रख लें, ताकि मतदान के दिन आपको किसी प्रकार की परेशानी ना हो. यदि आपका पहचान पत्र आपके पास मौजूद नहीं है तो भी परेशान ना हो, क्योंकि आप बिना पहचान पत्र के भी अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं.
मतदान करने के लिए आपका नाम वोटिंग लिस्ट में होना आवश्यक है. अगर आपका नाम वोटिंग लिस्ट में मौजूद है तो पहचान पत्र न होने की स्थिति में भी आप अपने मध्याधिकार का प्रयोग कर सकते हैं. चुनाव आयोग द्वारा मतदान करने के लिए आईडी कार्ड के तौर पर कई प्रकार के पहचान दस्तावेज़ को इस्तेमाल करने की अनुमति दी गई है. दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक, विधानसभा चुनाव के मतदान से पहले अधिकांश मतदाताओं के घर पर मतदाता पर्ची पहुंचाई जा चुकी है. अगर किसी मतदाता के घर पर मतदाता पर्ची नहीं पहुंच पाई है तो वोटर हेल्पलाइन ऐप दिल्ली के सीईओ ऑफिस के वेब पोर्टल के माध्यम से वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं.
इन 12 दस्तावेजों से कर सकते हैं मतदान:
- पहचान पत्र
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट
- बैंक और पोस्ट ऑफिस द्वारा जारी की गई फोटो युक्त पासबुक
- ड्राइविंग लाइसेंस
- पैन कार्ड
- मनरेगा कार्ड
- सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्रालय द्वारा जारी किया गया विशेष दिव्यांग पहचान पत्र
- रजिस्टार जनरल ऑफ़ इंडिया द्वारा जारी किया गया स्मार्ट कार्ड
- श्रम मंत्रालय द्वारा जारी किया गया स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड
- विधायक और सांसद द्वारा जारी किया गया आधिकारिक पहचान पत्र
- केंद्र सरकार, राज्य सरकार और सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों द्वारा कर्मचारियों को जारी किए गए फोटो युक्त पहचान पत्र
नोट: सभी दस्तावेजों में आपका फोटो साफ होना चाहिए जिससे आपकी आसानी से पहचान हो सके.
70 सीटों पर मतदान की तैयारियां पूरी: 5 फरवरी 2025 को सात बजे से 70 विधानसभा सीटों पर मतदान के लिए कुल 1,56,14,000 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, इनमें 83,76,173 पुरुष, 72,36,560 महिला और 1,267 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं. इस बार लिंग अनुपात 864 और ईपी रेशिया (इलेक्टर टू पॉपुलेशन रेशियो) 71.86 दर्ज किया गया है, जिससे स्पष्ट है कि महिलाओं की भागीदारी भी मजबूत होगी.
युवा और वरिष्ठ नागरिकों की भागीदारी बढ़ी: दिल्ली की मतदाता सूची में इस बार युवा और वरिष्ठ नागरिकों की अच्छी-खासी भागीदारी देखी जा रही है. 2,39,905 युवा मतदाता (18-19 वर्ष) पहली बार मतदान करेंगे, जो कि युवाओं की लोकतंत्र में बढ़ती रुचि को दर्शाता है. वहीं, 85 वर्ष से अधिक उम्र के 1,09,368 वरिष्ठ नागरिक और 100 वर्ष से अधिक उम्र के 783 मतदाता भी लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी निभाएंगे. इसके अतिरिक्त 79,885 दिव्यांग मतदाता और 12,736 सेवा मतदाता भी सूची में शामिल हैं.
13,766 मतदान केंद्रों पर होगी वोटिंग: दिल्ली में इस बार कुल 13,766 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. पूरी दिल्ली में 2,696 मतदान स्थल तय किए गए हैं, ताकि मतदान प्रक्रिया सुचारू रूप से संचालित की जा सके.
ये भी पढ़ें:
- Delhi Election 2025: 70 सीटों पर मतदान की तैयारियां पूरी, कल 1.56 करोड़ मतदाता करेंगे मतदान
- Delhi Election 2025: तीन दशक के सियासी इतिहास में विधानसभा में नहीं पहुंच पाईं है दहाई अंक में महिला विधायकों की संख्या
- "दिल्ली में भाजपा की सरकार बनना तय", वीरेंद्र सचदेवा ने किया दावा
- कब आएगा दिल्ली चुनाव का एग्जिट पोल? जानें, चुनाव आयोग ने कितनी देर के लिए लगाया है प्रतिबंध?