बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

Watch Video : बगहा में सड़क पर बाघ, सैलानियों ने गाड़ी रोककर बनाया रोमांचक वीडियो - tiger in bagaha - TIGER IN BAGAHA

Valmikinagar Tiger Reserve: यह वीडियो वाल्मीकिनगर टाइगर रिजर्व के आसपास का बताया जा रहा है. मैट्रिक पास युवक युवतियों का एक जत्था रजत जयंती एलुमनी मीट मनाने वाल्मीकीनगर जा रहा था तभी एक बाघ वहां आ धमका. इसके बाद जो कुछ भी हुआ, उसे देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए. पढ़ें पूरी खबर.

बगहा में रॉयल बंगाल टाइगर का दीदार
बगहा में रॉयल बंगाल टाइगर का दीदार

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 29, 2024, 4:11 PM IST

बागहा में सड़क पर बाघ

बगहा: सोचिए कि आप अपनी धुन में कहीं पैदल जा रहे हैं और अचानक सामने एक बाघ दिख जाए, तो क्या करेंगे? जाहिर है, ऐसी परिस्थिति में किसी के भी प्राण सूख जाएं. बिहार के बगहा वाल्मीकिनगरमुख्य सड़क पर कुछ ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर सैलानियों का जत्था रोमांचित हो उठा. वीडियो में दिख रहा हे कि एक रॉयल बंगाल टाइगर का उन्हें करीब से दीदार हुआ. इस दौरान कुछ देर तक बाघ आसानी से बड़े आराम के मूड में सड़क पार करता रहा और फिर सड़क किनारे घने जंगल में प्रवेश कर गया.

रॉयल बंगाल टाइगर का दीदार: दरअसल सुगर मिल हाई स्कूल नरईपुर से 1999 मैट्रिक बैच के छात्रों का काफिला सिल्वर जुबली एल्युमीनी मीट सेलिब्रेशन के लिए बिहार के कश्मीर कहे जाने वाले वाल्मीकीनगर के टूर पर निकला था. तभी अचानक मुख्य सड़क पर एक बाघ आ गया. जिसके बाद लोग भय और रोमांच से भर गए. पर्यटकों ने अपनी गाड़ी रोक बाघ के जंगल में जाने का इंतजार किया और जब बाघ झाड़ियों में घुस गया तब वे रवाना हुए.

सैलानियों में रोमांच: सड़क पर बाघ को करीब से देखकर दूर दराज से आये युवाओं की टोली रोमांच और आनंद से भर गई. बता दें की वीडियो बनाने के दौरान लोग इसलिए भी खुश थे, क्योंकि बाघ और अन्य जंगली जानवरों के दीदार के लिए इनको जंगल सफारी का लुफ्त उठाना था. अमूमन जंगल सफारी के दौरान बाघ या तेंदुआ मुश्किल से नजर आते हैं. ऐसे में वाल्मीकीनगर यात्रा के आरंभ में ही बाघ दिख जाने के बाद सभी रोमांच से भर उठे.

वाल्मीकिनगर में बाघ व तेंदुआ की चहलकदमी बढ़ी: इंडो नेपाल सीमा पर स्थित बिहार के इकलौते वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में बाघों की संख्या 54 पार कर गई है. लिहाजा देश विदेश से आने वाले हर पर्यटक यहां खुले जंगल में बाघ की दीदार का हसरत लिए आता है और फिर बाघ औऱ तेंदुआ का दीदार हो जाने पर खुद को लकी मानते हैं. इन दिनों वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के वाल्मीकिनगर और मंगुराहा के इलाकों में बाघ व तेंदुआ की चहलकदमी बढ़ गईं है. यहीं वजह है कि बाघ व तेंदुआ अक्सर दिख जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details