उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड में बड़ा सड़क हादसा, पर्यटकों से भरी कार खाई में गिरी - NAINITAL ROAD ACCIDENT

उत्तराखंड में फिर बड़ा सड़क हादसा, कालाढूंगी-नैनीताल मार्ग पर पर्यटकों की कार खाई में गिरी, 6 लोग हुए घायल

NAINITAL ROAD ACCIDENT
कार हादसे में घायल लोग (फोटो- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 10, 2024, 10:38 PM IST

हल्द्वानी: पहाड़ों पर सड़क हादसे लगातार सामने आ रहे हैं. ताजा हादसा नैनीताल जिले के कालाढूंगी थाना क्षेत्र में हुआ है. जहां कालाढूंगी-नैनीताल मार्ग पर एक इनोवा कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. जिसमें 6 पर्यटक घायल हो गए. हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर सभी घायलों को अस्पताल भेजा.

कालाढूंगी-नैनीताल मार्ग पर खाई में गिरी कार: जानकारी के मुताबिक, ये सभी पर्यटक नैनीताल घूमने के बाद वापस गुरुग्राम लौट रहे थे. तभी कालाढूंगी-नैनीताल मार्ग पर उनकी कार गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में कार सवार सभी 6 लोग घायल हो गए. हादसे की सूचना पर पुलिस और बचाव टीम तत्काल मौके पर पहुंची. जिसके बाद टीम ने खाई में उतरकर सभी घायलों को बाहर निकाला. सभी घायलों को सड़क तक लाने के बाद अस्पताल भेजा गया. जहां सभी घायल पर्यटकों का इलाज जारी है.

कालाढूंगी थानाध्यक्ष पंकज जोशी ने बताया कि हादसे का शिकार हुए लोग हरियाणा के गुरुग्राम के निवासी हैं, जो नैनीताल घूम कर वापस लौट रहे थे. पुलिस की मानें तो यह हादसा कार के अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरने से हुआ. वहीं, नैनीताल पुलिस ने पर्यटकों और स्थानीय लोगों से अपील की है कि पहाड़ों पर यात्रा के दौरान सावधानी बरते हैं. साथ ही गाड़ी की रफ्तार पर नियंत्रण रखें.

कार हादसे में घायलों के नाम

  1. शशि कुमार (उम्र 26 वर्ष), निवासी- गुरुग्राम, हरियाणा
  2. अभिषेक कुमार (उम्र 28 वर्ष), निवासी- गुरुग्राम, हरियाणा
  3. पारस बतरा (उम्र 30 वर्ष), निवासी- गुरुग्राम, हरियाणा
  4. खुशाल खंडेलवाल (उम्र 27 वर्ष), निवासी- गुरुग्राम, हरियाणा
  5. साकेत सत्यम (उम्र 27 वर्ष), निवासी- गुरुग्राम, हरियाणा
  6. तरुण कुमार (उम्र 43 वर्ष), निवासी- गुरुग्राम, हरियाणा (चालक)

अल्मोड़ा में हो चुका बड़ा हादसा:गनीमत रही कि हादसे में सभी पर्यटकों की जान बच गई. गौर हो कि बीती 4 नवंबर को अल्मोड़ा जिले के सल्ट विकासखंड के मरचूला (मार्चूला) में बस हादसे का शिकार हो गई थी. इस हादसे में 36 लोगों की मौत तो 26 लोग बुरी तरह से घायल हो गए थे. यह साल का बड़ा सड़क हादसा था.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details