ETV Bharat / bharat

बदरी-केदार के बाद अब गंगोत्री-यमुनोत्री पर पीएम मोदी का नया प्लान, शीतकालीन प्रवास से देंगे दुनियाभर को संदेश - PM MODI UTTARAKHAND VISIT

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तरकाशी जिले में प्रस्तावित कार्यक्रम को क्यों माना जा रहा है खास? विस्तार से पढ़िए पूरी रिपोर्ट

PM Modi in Uttarakhand
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो- Information Department)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 22, 2025, 10:28 PM IST

देहरादून: बदरी-केदार के बाद अब गंगोत्री और यमुनोत्री धाम से भी देश दुनिया को बड़ा संदेश दिया जाएगा. इसके लिए पीएम मोदी के शीतकालीन प्रवास को लेकर एक खास प्लान तैयार किया जा रहा है. जिसके तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 दिनों के भीतर दूसरी बार उत्तराखंड का दौरा करेंगे. खास बात ये है कि इस दौरान पीएम मोदी गंगोत्री और यमुनोत्री धाम को लेकर कोई बड़ी घोषणा भी कर सकते हैं.

गंगोत्री और यमुनोत्री धाम को लेकर दे सकते हैं बड़ा संदेश: बाबा केदार के प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आस्था को हर कोई जानता है. उधर, भगवान बदरी विशाल के दर्शन के लिए भी पीएम मोदी उत्तराखंड आ चुके हैं, लेकिन इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गंगोत्री और यमुनोत्री धाम को लेकर देश-दुनिया को बड़ा संदेश देने जा रहे हैं.

शीतकालीन यात्रा से जुड़ा हो सकता है संदेश: प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फरवरी महीने के पहले हफ्ते में उत्तराखंड पहुंच रहे हैं. खास बात ये है कि उनका यह दौरा शीतकालीन प्रवास के रूप में होने जा रहा है. जिसे शीतकालीन यात्रा के लिए देश दुनिया को संदेश देने से जुड़ा माना जा रहा है.

38वें राष्ट्रीय खेल का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी: हालांकि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड में होने जा रहे राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन समारोह में शामिल हो रहे हैं. इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी 28 जनवरी को देहरादून पहुंचेंगे. जिसके तहत पीएम मोदी दोपहर के समय देहरादून पहुंचकर राष्ट्रीय खेल के ओपनिंग करेंगे. जिसके बाद पीएम मोदी की वापसी होगी.

पीएम मोदी को दी जाएंगी कई योजनाओं की जानकारी: पीएम मोदी करीब 5 घंटे उत्तराखंड में बिताने वाले हैं. जिसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर दी गई हैं. इस दौरान उत्तराखंड की तमाम योजनाओं और प्रोजेक्ट से जुड़ी बातों को प्रधानमंत्री के सामने रखने के लिए भी विशेष तैयारी की गई है.

पीएम मोदी के दौरे को लेकर तैयारियां तेज: एक तरफ 28 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देहरादून में होंगे तो वहीं इसके करीब 15 दिन के भीतर उनका उत्तराखंड में दूसरा दौरा प्रस्तावित है. इसके लिए राज्य सरकार भी अभी से तैयारी में जुट गई है. दरअसल, हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उन्हें उत्तराखंड आने का निमंत्रण दिया था.

उत्तरकाशी के मुखबा आ सकते हैं पीएम मोदी: इस दौरान उत्तराखंड में शीतकालीन यात्रा का हिस्सा बनने के लिए प्रधानमंत्री से निवेदन किया गया था. जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 फरवरी के आसपास उत्तरकाशी जिले के हर्षिल और मुखबा आ सकते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दौरान मुखबा में मां गंगा की पूजा अर्चना कर देश दुनिया को शीतकालीन यात्रा को लेकर बड़ा संदेश दे सकते हैं.

गंगोत्री और यमुनोत्री के लिए भी कर सकते हैं बड़ी घोषणा: वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस प्रस्तावित दौरे के दौरान बड़ी घोषणाओं की भी उम्मीद की जा रही है. माना जा रहा है कि ऋषिकेश से कर्णप्रयाग रेल लाइन के बाद गंगोत्री और यमुनोत्री के लिए भी रेल लाइन से जुड़ी किसी परियोजना पर राज्य को बड़ी सौगात मिल सकती है.

ये भी पढ़ें-

देहरादून: बदरी-केदार के बाद अब गंगोत्री और यमुनोत्री धाम से भी देश दुनिया को बड़ा संदेश दिया जाएगा. इसके लिए पीएम मोदी के शीतकालीन प्रवास को लेकर एक खास प्लान तैयार किया जा रहा है. जिसके तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 दिनों के भीतर दूसरी बार उत्तराखंड का दौरा करेंगे. खास बात ये है कि इस दौरान पीएम मोदी गंगोत्री और यमुनोत्री धाम को लेकर कोई बड़ी घोषणा भी कर सकते हैं.

गंगोत्री और यमुनोत्री धाम को लेकर दे सकते हैं बड़ा संदेश: बाबा केदार के प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आस्था को हर कोई जानता है. उधर, भगवान बदरी विशाल के दर्शन के लिए भी पीएम मोदी उत्तराखंड आ चुके हैं, लेकिन इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गंगोत्री और यमुनोत्री धाम को लेकर देश-दुनिया को बड़ा संदेश देने जा रहे हैं.

शीतकालीन यात्रा से जुड़ा हो सकता है संदेश: प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फरवरी महीने के पहले हफ्ते में उत्तराखंड पहुंच रहे हैं. खास बात ये है कि उनका यह दौरा शीतकालीन प्रवास के रूप में होने जा रहा है. जिसे शीतकालीन यात्रा के लिए देश दुनिया को संदेश देने से जुड़ा माना जा रहा है.

38वें राष्ट्रीय खेल का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी: हालांकि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड में होने जा रहे राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन समारोह में शामिल हो रहे हैं. इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी 28 जनवरी को देहरादून पहुंचेंगे. जिसके तहत पीएम मोदी दोपहर के समय देहरादून पहुंचकर राष्ट्रीय खेल के ओपनिंग करेंगे. जिसके बाद पीएम मोदी की वापसी होगी.

पीएम मोदी को दी जाएंगी कई योजनाओं की जानकारी: पीएम मोदी करीब 5 घंटे उत्तराखंड में बिताने वाले हैं. जिसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर दी गई हैं. इस दौरान उत्तराखंड की तमाम योजनाओं और प्रोजेक्ट से जुड़ी बातों को प्रधानमंत्री के सामने रखने के लिए भी विशेष तैयारी की गई है.

पीएम मोदी के दौरे को लेकर तैयारियां तेज: एक तरफ 28 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देहरादून में होंगे तो वहीं इसके करीब 15 दिन के भीतर उनका उत्तराखंड में दूसरा दौरा प्रस्तावित है. इसके लिए राज्य सरकार भी अभी से तैयारी में जुट गई है. दरअसल, हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उन्हें उत्तराखंड आने का निमंत्रण दिया था.

उत्तरकाशी के मुखबा आ सकते हैं पीएम मोदी: इस दौरान उत्तराखंड में शीतकालीन यात्रा का हिस्सा बनने के लिए प्रधानमंत्री से निवेदन किया गया था. जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 फरवरी के आसपास उत्तरकाशी जिले के हर्षिल और मुखबा आ सकते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दौरान मुखबा में मां गंगा की पूजा अर्चना कर देश दुनिया को शीतकालीन यात्रा को लेकर बड़ा संदेश दे सकते हैं.

गंगोत्री और यमुनोत्री के लिए भी कर सकते हैं बड़ी घोषणा: वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस प्रस्तावित दौरे के दौरान बड़ी घोषणाओं की भी उम्मीद की जा रही है. माना जा रहा है कि ऋषिकेश से कर्णप्रयाग रेल लाइन के बाद गंगोत्री और यमुनोत्री के लिए भी रेल लाइन से जुड़ी किसी परियोजना पर राज्य को बड़ी सौगात मिल सकती है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.