देहरादून: सहसपुर में 70 करोड़ की 101 बीघा जमीन अटैच करने के बाद हरक सिंह रावत ने ई़डी (ED) को घेरना शुरू कर दिया है. इसी बीच उन्हें अपनी पार्टी से समर्थन मिलता नजर नहीं आ रहा है. मामले में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि वो हरक सिंह रावत के प्रकरण में कुछ भी कहना नहीं चाहते हैं.
बता दें कि पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत पर ED शिकंजा कस रही है. स्थिति ये है कि अब हरक सिंह रावत की सहसपुर स्थित जमीन को केंद्रीय एजेंसी ने अटैच कर लिया है. इसी जमीन पर हरक सिंह रावत का मेडिकल कॉलेज भी संचालित हो रहा है. हरक सिंह रावत की सहसपुर स्थित करीब 101 बीघा जमीन को ED ने अटैच किया है, जिसका बाजार मूल्य 70 करोड़ रुपए बताया गया है.
हरक सिंह रावत ने ED की कार्रवाई पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि देश में ED की छवि बेहद खराब हो चुकी है और इस केंद्रीय एजेंसी की परफॉर्मेंस भी बेहद खराब है. ED ना तो सही जांच कर पा रही है और ना ही इसमें मौजूद अधिकारी बिना दबाव के निष्पक्ष जांच कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ED की स्थिति सीबीआई से भी बदतर हो चुकी है. सीबीआई की कार्यप्रणाली पर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सवाल उठाए थे, जब वो गुजरात के मुख्यमंत्री थे, लेकिन अब ED की स्थिति भी ऐसी ही है.
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि वह हरक सिंह रावत के इस मामले पर कुछ भी कहना नहीं चाहते. हालांकि ED की कार्यप्रणाली पर बोलते हुए उन्होंने केंद्रीय एजेंसी पर सवाल जरूर खड़े किए. उन्होंने हरक सिंह रावत के इस प्रकरण के सवाल पर नो कमेंट्स कहकर बात को खत्म कर दिया.
पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत पर केंद्रीय एजेंसी लगातार शिकंजा कस रही है, लेकिन कांग्रेस नेताओं का इस मामले में कोई खास बयान या प्रतिक्रिया देखने को नहीं मिल रही है और ना ही कांग्रेस के नेता हरक सिंह रावत के बचाव में सामने आते दिख रहे हैं. साथ ही उन्हें पार्टी से भी कोई खास समर्थन नहीं मिल रहा है.
ये भी पढ़ें-