ETV Bharat / state

पति को ढूंढने निकली महिला से छेड़छाड़ की कोशिश, आरोपी के तलाश में जुटी पुलिस - HALDWANI MOLESTATION ATTEMPT CASE

हल्द्वानी में महिला ने एक अज्ञात व्यक्ति पर छेड़छाड़ की कोशिश का आरोप लगाया है. जिसके बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है.

Attempt to molest woman
हल्द्वानी में महिला से छेड़छाड़ की कोशिश (Photo-ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 26, 2025, 10:42 AM IST

हल्द्वानी: टीपीनगर चौकी के ठीक सामने महिला के साथ छेड़छाड़ की घटना सामने आई है. महिला की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी की तलाश तेज कर दी है.

हल्द्वानी के टीपीनगर चौकी क्षेत्र में रहने वाली महिला ने पुलिस को बताया कि देर शाम तक जब उसके पति घर नहीं लौटे तो वह पति को तलाशने निकल पड़ी. रात करीब 8 बजे महिला टीपीनगर चौकी के बगल में स्थित पालम सिटी पहुंची तो एक स्कूटी सवार युवक ने उसका रास्ता रोक लिया. जहां छेड़छाड़ करते हुए महिला को अपने साथ चलने को कहा. महिला ने जब उसके साथ जाने से इनकार किया तो वह पुलिस चौकी के सामने ही जबरदस्ती करने लगा.

महिला ने मदद के लिए शोर मचाया, लेकिन कोई आगे नहीं आया. कुछ देर बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. हल्द्वानी कोतवाली प्रभारी राजेश कुमार यादव ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं. आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

नाबालिग से रेप का आरोपी गिरफ्तार: बागेश्वर जनपद में नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. बैजनाथ पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म करने के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. थानाध्यक्ष प्रताप सिंह नगरकोटी ने बताया कि मामला राजस्व क्षेत्र का है, जहां घटना की जांच के बाद राजस्व क्षेत्र से मामला पुलिस को हस्तांतरित किया गया था. जांच के दौरान पता चला कि आरोपी नाबालिग को पूर्व में भगाकर ले गया था. आरोपी को मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि आरोपी दो बच्चों का पिता है.

पढ़ें-

हल्द्वानी: टीपीनगर चौकी के ठीक सामने महिला के साथ छेड़छाड़ की घटना सामने आई है. महिला की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी की तलाश तेज कर दी है.

हल्द्वानी के टीपीनगर चौकी क्षेत्र में रहने वाली महिला ने पुलिस को बताया कि देर शाम तक जब उसके पति घर नहीं लौटे तो वह पति को तलाशने निकल पड़ी. रात करीब 8 बजे महिला टीपीनगर चौकी के बगल में स्थित पालम सिटी पहुंची तो एक स्कूटी सवार युवक ने उसका रास्ता रोक लिया. जहां छेड़छाड़ करते हुए महिला को अपने साथ चलने को कहा. महिला ने जब उसके साथ जाने से इनकार किया तो वह पुलिस चौकी के सामने ही जबरदस्ती करने लगा.

महिला ने मदद के लिए शोर मचाया, लेकिन कोई आगे नहीं आया. कुछ देर बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. हल्द्वानी कोतवाली प्रभारी राजेश कुमार यादव ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं. आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

नाबालिग से रेप का आरोपी गिरफ्तार: बागेश्वर जनपद में नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. बैजनाथ पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म करने के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. थानाध्यक्ष प्रताप सिंह नगरकोटी ने बताया कि मामला राजस्व क्षेत्र का है, जहां घटना की जांच के बाद राजस्व क्षेत्र से मामला पुलिस को हस्तांतरित किया गया था. जांच के दौरान पता चला कि आरोपी नाबालिग को पूर्व में भगाकर ले गया था. आरोपी को मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि आरोपी दो बच्चों का पिता है.

पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.