खटीमा: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार 26 फरवरी को अपने गृह क्षेत्र खटीमा में प्राचीन वनखंडी महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि के अवसर पर लगने वाले मेले का शुभारंभ किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने परिवार के साथ वनखंडी महादेव मंदिर शिवलिंग पर जलाभिषेक कर राज्य की समृद्धि की कामना की.
इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लाखों लोगों की आस्था का केंद्र प्राचीन वनखंडी महादेव मंदिर को दिव्य व भव्य बनाए जाने की बात कही. साथ ही प्रदेशवासियों को शिवरात्रि पर्व की शुभकामनाएं दी. सीएम धामी ने कहा कि ये उनका सौभाग्य है कि लंबे समय से बाबा वनखंडी महादेव के शिवरात्रि पर दर्शन का उन्हे सौभाग्य मिलता रहा है. राज्य सरकार खटीमा के प्राचीन वनखंडी मंदिर को भव्य व दिव्य बनाने के प्रयास कर रही है.
#WATCH | Khatima | Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami says, " on the occasion of mahashivratri, we offer prayers to lord shiv. i will pray to god for the welfare of you all. fortunately, i have had the opportunity for the last few years to be present at the inauguration of the… pic.twitter.com/TqpR9PS6Jb
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 26, 2025
उन्होंने कहा कि वो खुद वनखंडी महादेव के भक्त हैं. इसलिए मंदिर के विकास हेतु वह हर संभव प्रयास करते आए है. उन्होंने उत्तराखंड के सभी मंदिरों को मंदिर माला से मिशन से जोड़ने की बात कही. बता दें कि वनखंडी महादेव मंदिर में हर साल शिवरात्रि पर मेले का आयोजन किया जाता है, जो करीब 12 दिनों तक चलता है. इस मेले में उत्तराखंड के साथ-साथ यूपी और पड़ोसी राज्य उत्तराखंड के भी भक्त आते है.
पढ़ें---