ETV Bharat / state

शिक्षकों की पिटाई से 6 साल के मासूम को आई चोटें, परिजनों ने पुलिस से की शिकायत - TEACHERS BEAT UP STUDENT

नैनीताल के एक स्कूल के शिक्षकों पर छात्र को बेरहमी से पीटने का आरोप. अभिभावक ने पुलिस को शिकायत दी.

TEACHERS BEAT UP STUDENT
स्कूल के शिक्षकों पर छात्र को बेरहमी से पीटने का आरोप (PHOTO- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 26, 2025, 6:45 PM IST

हल्द्वानी: नैनीताल जिले के काठगोदाम थाना क्षेत्र अंतर्गत एक विद्यालय के दो शिक्षकों पर एक छात्र को बेरहमी से पीटने का आरोप लगा है. आरोप है कि शिक्षकों की पिटाई से छात्र के मुंह पर सूजन आ गई है. परिजनों ने बच्चे का उपचार कराने के बाद काठगोदाम थाने में छात्र की क्लास टीचर और पीटीए शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई के लिए तहरीर दी है.

काठगोदाम थाना पुलिस के मुताबिक, क्षेत्र के निवासी एक परिवार ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उनका 6 साल का बेटा क्षेत्र के एक प्रतिष्ठित स्कूल में क्लास वन में पढ़ता है. बच्चे के पिता ने तहरीर में बताया कि 24 फरवरी को बच्चे की क्लास टीचर और पीटी टीचर ने किसी बात पर नाराज होकर बच्चे की बेरहमी से पिटाई कर दी. पिटाई से बच्चे का गाल काफी सूज गया. बच्चे की हालत देख परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे. जहां बच्चे का मेडिकल चेकअप कराया गया. चेकअप के बाद डॉक्टर ने बच्चे को तो घर भेज दिया. लेकिन डॉक्टर ने बच्चे के मुंह की हड्डी में गहरी चोट की आशंका जताई है.

पिता ने पुलिस को बताया कि बच्चे ने बताया कि टीचर ने उसके गाल पर जोर से थप्पड़ मारा. जिससे बच्चे का गाल सूज गया. मामले में बच्चे के पिता ने काठगोदाम पुलिस को दोनों शिक्षकों के खिलाफ 25 फरवरी की शाम तहरीर सौंपी.

काठगोदाम थाना प्रभारी दीपक बिष्ट ने बताया कि तहरीर के आधार पर पूरे मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः उत्तरकाशी विद्या मंदिर के पहले स्कूल में स्मार्ट कक्षाएं शुरू, विदेशी गुरुओं से शिक्षा ले रहे नौनिहाल

ये भी पढ़ेंः खटीमा में दर्दनाक हादसा, स्कूल बस की चपेट में आने से डेढ़ साल के मासूम की मौत

हल्द्वानी: नैनीताल जिले के काठगोदाम थाना क्षेत्र अंतर्गत एक विद्यालय के दो शिक्षकों पर एक छात्र को बेरहमी से पीटने का आरोप लगा है. आरोप है कि शिक्षकों की पिटाई से छात्र के मुंह पर सूजन आ गई है. परिजनों ने बच्चे का उपचार कराने के बाद काठगोदाम थाने में छात्र की क्लास टीचर और पीटीए शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई के लिए तहरीर दी है.

काठगोदाम थाना पुलिस के मुताबिक, क्षेत्र के निवासी एक परिवार ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उनका 6 साल का बेटा क्षेत्र के एक प्रतिष्ठित स्कूल में क्लास वन में पढ़ता है. बच्चे के पिता ने तहरीर में बताया कि 24 फरवरी को बच्चे की क्लास टीचर और पीटी टीचर ने किसी बात पर नाराज होकर बच्चे की बेरहमी से पिटाई कर दी. पिटाई से बच्चे का गाल काफी सूज गया. बच्चे की हालत देख परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे. जहां बच्चे का मेडिकल चेकअप कराया गया. चेकअप के बाद डॉक्टर ने बच्चे को तो घर भेज दिया. लेकिन डॉक्टर ने बच्चे के मुंह की हड्डी में गहरी चोट की आशंका जताई है.

पिता ने पुलिस को बताया कि बच्चे ने बताया कि टीचर ने उसके गाल पर जोर से थप्पड़ मारा. जिससे बच्चे का गाल सूज गया. मामले में बच्चे के पिता ने काठगोदाम पुलिस को दोनों शिक्षकों के खिलाफ 25 फरवरी की शाम तहरीर सौंपी.

काठगोदाम थाना प्रभारी दीपक बिष्ट ने बताया कि तहरीर के आधार पर पूरे मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः उत्तरकाशी विद्या मंदिर के पहले स्कूल में स्मार्ट कक्षाएं शुरू, विदेशी गुरुओं से शिक्षा ले रहे नौनिहाल

ये भी पढ़ेंः खटीमा में दर्दनाक हादसा, स्कूल बस की चपेट में आने से डेढ़ साल के मासूम की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.