ETV Bharat / bharat

चारधाम यात्रा 2025: केदारनाथ के कपाट खुलने की तिथि घोषित, 2 मई को सुबह 7 बजे से होंगे बाबा के दर्शन - KEDARNATH GATE OPENING DATE

बाबा केदारनाथ के शीतकालीन गद्दीस्थल ऊखीमठ के ओंकारेश्वर मंदिर में बाबा केदारनाथ के कपाट खुलने की तिथि घोषित हुई

KEDARNATH GATE OPENING DATE
2 मई को खुलेंगे केदारनाथ धाम के कपाट (Photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 26, 2025, 10:56 AM IST

Updated : Feb 26, 2025, 2:04 PM IST

रुद्रप्रयाग: चारधाम यात्रा के लिए केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि की घोषणा हो गई है. आज महाशिवरात्रि पर बाबा केदारनाथ के शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में विधि विधान के साथ कपाट खोलने का दिन, समय और लग्न घोषित किया गया.

केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित: केदारनाथ धाम के रावल पंडित भीमशंकर लिंग ने गणना करके घोषणा की कि चारधाम यात्रा 2025 के लिए केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई की प्रातः 7 बजे वृष लग्न में खुलेंगे. 2024 की चारधाम यात्रा संपन्न होने के बाद से बाबा केदारनाथ की उत्सव डोली उनके शीतकालीन गद्दीस्थल ऊखीमठ के ओंकारेश्वर मंदिर में है. इन दिनों ओंकारेश्वर मंदिर में ही बाबा केदार के दर्शन हो रहे हैं. वहीं महाशिवरात्रि पर्व को लेकर भक्तों में खासा उत्साह बना हुआ है. शिव पार्वती विवाह स्थल त्रियुगी नारायण में सुबह से ही भक्त उमड़े हुए हैं.

केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित (Video- ETV Bharat)

2 मई को खुलेंगे केदारनाथ धाम के कपाट: 27 अप्रैल को भगवान भैरवनाथ की पूजा होगी. जबकि बाबा केदार की पंचमुखी डोली 28 अप्रैल को ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ से केदारनाथ धाम प्रस्थान करेगी. आज शिवरात्रि के पावन अवसर पर ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में केदारनाथ धाम रावल भीमाशंकर लिंग, केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल, दायित्व धारी चंडीप्रसाद भट्ट एवं श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल सहित पंचगाई समिति पदाधिकारियों तथा सैकड़ों श्रद्धालुओं की उपस्थिति में धर्माचार्यों वेदपाठियों द्वारा पंचाग गणना पश्चात विधि- विधान से केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि तय हुई.

फूलों से सजाया गया ओंकारेश्वर मंदिर: इस अवसर पर श्री ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ को भव्य रूप से फूलों से सजाया गया. सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुजन श्री ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ दर्शन को पहुंचे. इस अवसर पर भोलेनाथ के भजन कीर्तन का आयोजन भी हुआ तथा श्रद्धालुओं ने प्रसाद वितरण किया. कपाट खुलने की तिथि तय होने के साथ ही भगवान केदारनाथ की पंचमुखी डोली के श्री केदारनाथ धाम प्रस्थान का कार्यक्रम भी घोषित हो गया.

KEDARNATH GATE OPENING DATE
ओंकारेश्वर मंदिर में घोषित हुई केदारनाथ के कपाट खुले की तिथि (Photo- ETV Bharat)

केदारनाथ यात्रा की तैयारियां शुरू: बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि तय होने के अवसर पर सभी श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने बताया कि श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि तय होते ही यात्रा की केदारनाथ धाम यात्रा तैयारियों को अधिक गति मिलेगी. मंदिर समिति के स्तर से भी श्री केदारनाथ यात्रा तैयारियां की जा रही हैं.

27 अप्रैल को भैरवनाथ की पूजा: विजय प्रसाद थपलियाल ने कहा कि कपाट खुलने की तिथि तय होने के साथ ही भगवान केदारनाथ की पंचमुखी डोली के श्री केदारनाथ धाम प्रस्थान का कार्यक्रम भी घोषित हो गया. पंचमुखी डोली के केदारनाथ धाम प्रस्थान कार्यक्रम के तहत 27 अप्रैल को भगवान भैरवनाथ जी की पूजा-अर्चना होगी.

  • श्री केदारनाथ भगवान की पंचमुखी डोली 28 अप्रैल को श्री ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ से प्रस्थान कर रात्रि प्रवास हेतु प्रथम पड़ाव श्री विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी पहुंचेगी
  • 29 अप्रैल को श्री विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी से रात्रि प्रवास हेतु द्वितीय पड़ाव फाटा को प्रस्थान करेगी
  • 30 अप्रैल को फाटा से रात्रि प्रवास हेतु तृतीय पड़ाव गौरादेवी मंदिर गौरीकुंड पहुंचेगी
  • 1 मई शाम को भगवान केदारनाथ जी की पंचमुखी डोली श्री केदारनाथ धाम पहुंच जायेगी
  • 2 मई शुक्रवार को प्रात: 7 बजे वृष लग्न में श्री केदारनाथ धाम के कपाट तीर्थयात्रियों के दर्शनार्थ खुलेंगे

पुजारियों के नाम घोषित: बीकेटीसी अधिशासी अभियंता अनिल ध्यानी ने बताया कि श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि तय हो गयी है. जल्द मंदिर समिति का अग्रिम दल केदारनाथ धाम जाकर व्यवस्थाओं को दुरुस्त करेगा. बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि आज ही इस यात्रा वर्ष हेतु श्री केदारनाथ धाम, मद्महेश्वर धाम हेतु पुजारियों के नाम घोषित हुए.

  • श्री केदारनाथ धाम हेतु बागेश लिंग पुजारी का दायित्व संभालेंगे
  • शिवलिंग मद्महेश्वर पुजारी रहेंगे
  • श्री ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ गंगाधर लिंग
  • श्री विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी में शिवशंकर लिंग पूजा-अर्चना का दायित्व निभायेंगे

12 ज्योतिर्लिंगों में है केदारनाथ धाम: गौरतलब है कि केदारनाथ धाम 12 ज्योतिर्लिंगों में आता है. बाबा केदार का ये धाम उत्तराखंड के चार धामों में से एक है. केदारनाथ को पंच केदार में प्रथम पूज्य माना जाता है. शीतकाल में केदारनाथ धाम में बर्फबारी होने के कारण इसके कपाट 6 महीने के लिए बंद हो जाते हैं. शीतकालीन पूजा-अर्चना ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में होती है. आज महाशिवरात्रि पर्व पर केदारनाथ धाम के कपाट खोलने की तिथि घोषित की गई है.

4 मई को खुलेंगे बदरीनाथ धाम के कपाट: इससे पहले बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित हो चुकी है. बदरीनाथ धाम के कपाट 4 मई के ब्रह्ममुहूर्त में सुबर 6 बजे खुलने हैं. बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर नरेंद्रनगर (टिहरी) स्थित राजदरबार में की गई थी. वहीं 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के दिन गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलेंगे. गंगोत्री और यमुनोत्री धाम उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में हैं.
ये भी पढ़ें:

रुद्रप्रयाग: चारधाम यात्रा के लिए केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि की घोषणा हो गई है. आज महाशिवरात्रि पर बाबा केदारनाथ के शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में विधि विधान के साथ कपाट खोलने का दिन, समय और लग्न घोषित किया गया.

केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित: केदारनाथ धाम के रावल पंडित भीमशंकर लिंग ने गणना करके घोषणा की कि चारधाम यात्रा 2025 के लिए केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई की प्रातः 7 बजे वृष लग्न में खुलेंगे. 2024 की चारधाम यात्रा संपन्न होने के बाद से बाबा केदारनाथ की उत्सव डोली उनके शीतकालीन गद्दीस्थल ऊखीमठ के ओंकारेश्वर मंदिर में है. इन दिनों ओंकारेश्वर मंदिर में ही बाबा केदार के दर्शन हो रहे हैं. वहीं महाशिवरात्रि पर्व को लेकर भक्तों में खासा उत्साह बना हुआ है. शिव पार्वती विवाह स्थल त्रियुगी नारायण में सुबह से ही भक्त उमड़े हुए हैं.

केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित (Video- ETV Bharat)

2 मई को खुलेंगे केदारनाथ धाम के कपाट: 27 अप्रैल को भगवान भैरवनाथ की पूजा होगी. जबकि बाबा केदार की पंचमुखी डोली 28 अप्रैल को ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ से केदारनाथ धाम प्रस्थान करेगी. आज शिवरात्रि के पावन अवसर पर ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में केदारनाथ धाम रावल भीमाशंकर लिंग, केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल, दायित्व धारी चंडीप्रसाद भट्ट एवं श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल सहित पंचगाई समिति पदाधिकारियों तथा सैकड़ों श्रद्धालुओं की उपस्थिति में धर्माचार्यों वेदपाठियों द्वारा पंचाग गणना पश्चात विधि- विधान से केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि तय हुई.

फूलों से सजाया गया ओंकारेश्वर मंदिर: इस अवसर पर श्री ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ को भव्य रूप से फूलों से सजाया गया. सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुजन श्री ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ दर्शन को पहुंचे. इस अवसर पर भोलेनाथ के भजन कीर्तन का आयोजन भी हुआ तथा श्रद्धालुओं ने प्रसाद वितरण किया. कपाट खुलने की तिथि तय होने के साथ ही भगवान केदारनाथ की पंचमुखी डोली के श्री केदारनाथ धाम प्रस्थान का कार्यक्रम भी घोषित हो गया.

KEDARNATH GATE OPENING DATE
ओंकारेश्वर मंदिर में घोषित हुई केदारनाथ के कपाट खुले की तिथि (Photo- ETV Bharat)

केदारनाथ यात्रा की तैयारियां शुरू: बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि तय होने के अवसर पर सभी श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने बताया कि श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि तय होते ही यात्रा की केदारनाथ धाम यात्रा तैयारियों को अधिक गति मिलेगी. मंदिर समिति के स्तर से भी श्री केदारनाथ यात्रा तैयारियां की जा रही हैं.

27 अप्रैल को भैरवनाथ की पूजा: विजय प्रसाद थपलियाल ने कहा कि कपाट खुलने की तिथि तय होने के साथ ही भगवान केदारनाथ की पंचमुखी डोली के श्री केदारनाथ धाम प्रस्थान का कार्यक्रम भी घोषित हो गया. पंचमुखी डोली के केदारनाथ धाम प्रस्थान कार्यक्रम के तहत 27 अप्रैल को भगवान भैरवनाथ जी की पूजा-अर्चना होगी.

  • श्री केदारनाथ भगवान की पंचमुखी डोली 28 अप्रैल को श्री ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ से प्रस्थान कर रात्रि प्रवास हेतु प्रथम पड़ाव श्री विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी पहुंचेगी
  • 29 अप्रैल को श्री विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी से रात्रि प्रवास हेतु द्वितीय पड़ाव फाटा को प्रस्थान करेगी
  • 30 अप्रैल को फाटा से रात्रि प्रवास हेतु तृतीय पड़ाव गौरादेवी मंदिर गौरीकुंड पहुंचेगी
  • 1 मई शाम को भगवान केदारनाथ जी की पंचमुखी डोली श्री केदारनाथ धाम पहुंच जायेगी
  • 2 मई शुक्रवार को प्रात: 7 बजे वृष लग्न में श्री केदारनाथ धाम के कपाट तीर्थयात्रियों के दर्शनार्थ खुलेंगे

पुजारियों के नाम घोषित: बीकेटीसी अधिशासी अभियंता अनिल ध्यानी ने बताया कि श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि तय हो गयी है. जल्द मंदिर समिति का अग्रिम दल केदारनाथ धाम जाकर व्यवस्थाओं को दुरुस्त करेगा. बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि आज ही इस यात्रा वर्ष हेतु श्री केदारनाथ धाम, मद्महेश्वर धाम हेतु पुजारियों के नाम घोषित हुए.

  • श्री केदारनाथ धाम हेतु बागेश लिंग पुजारी का दायित्व संभालेंगे
  • शिवलिंग मद्महेश्वर पुजारी रहेंगे
  • श्री ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ गंगाधर लिंग
  • श्री विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी में शिवशंकर लिंग पूजा-अर्चना का दायित्व निभायेंगे

12 ज्योतिर्लिंगों में है केदारनाथ धाम: गौरतलब है कि केदारनाथ धाम 12 ज्योतिर्लिंगों में आता है. बाबा केदार का ये धाम उत्तराखंड के चार धामों में से एक है. केदारनाथ को पंच केदार में प्रथम पूज्य माना जाता है. शीतकाल में केदारनाथ धाम में बर्फबारी होने के कारण इसके कपाट 6 महीने के लिए बंद हो जाते हैं. शीतकालीन पूजा-अर्चना ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में होती है. आज महाशिवरात्रि पर्व पर केदारनाथ धाम के कपाट खोलने की तिथि घोषित की गई है.

4 मई को खुलेंगे बदरीनाथ धाम के कपाट: इससे पहले बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित हो चुकी है. बदरीनाथ धाम के कपाट 4 मई के ब्रह्ममुहूर्त में सुबर 6 बजे खुलने हैं. बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर नरेंद्रनगर (टिहरी) स्थित राजदरबार में की गई थी. वहीं 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के दिन गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलेंगे. गंगोत्री और यमुनोत्री धाम उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में हैं.
ये भी पढ़ें:

Last Updated : Feb 26, 2025, 2:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.