सवाई माधोपुर :रणथंभौर नेशनल पार्क में एक खुशखबरी आई है, जिससे वन्यजीव प्रेमियों में खुशी की लहर दौड़ गई है. बाघिन टी 122 ने चार शावकों को जन्म दिया है. सीसीएफ अनूप केआर ने जानकारी दी कि जनवरी माह में वनकर्मियों ने बाघिन को गर्भवती देखा था और 22 फरवरी को बाघिन टी 122 अपने चार शावकों के साथ कैमरे में ट्रैप हुई है.
इस सफलता पर खुशी जताते हुए वन मंत्री संजय शर्मा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और खुशी जाहिर की. बाघिन टी 122 की उम्र लगभग सात वर्ष है और यह रणथंभौर की युवा बाघिन है, जो पार्क के नॉन-टूरिज्म क्षेत्र में विचरण करती है. बाघिन की टेरेटरी खंडार रेंज के विभिन्न क्षेत्रों में फैली हुई है, जिनमें प्रेत देह, सकरोदा घाटी, कसेरा, आम चौकी, हतयारी दांत, सकरया, जेल खो, कटी घाटी तिराहा, छोर गली वन क्षेत्र शामिल हैं.