भीलवाड़ा.अपने आप को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री का पीए बताकर एक ठग ने भीलवाड़ा के कपड़ा व्यवसायी और नगर परिषद की उपसभापति रामलाल योगी से करोड़ों रुपए की ठगी कर ली. आरोपी ने उत्तराखंड की सरकारी स्कूलों में ड्रेस सप्लाई करने के नाम पर ठगी की. ठगी के इस मामले में भीलवाड़ा पुलिस ने आरोपी को उत्तराखंड से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है. कोर्ट ने आरोपी को पुलिस रिमांड पर भेजा है.
शहर के प्रतापनगर थाने के एएसआई साबिर मोहम्मद ने बताया कि उत्तराखंड निवासी सौरभ वत्स पुत्र बृजमोहन वत्स अपने आपको मुख्यमंत्री का निजी सचिव बताकर भीलवाड़ा शहर में रहने वाले कपड़ा व्यवसायी व नगर परिषद के उपसभापति रामलाल योगी के साथ कपड़े का सरकारी टेंडर दिलाने के मामले में 1 करोड़ 15 लाख की ठगी की है. इस मामले में नगर परिषद के उपसभापति रामलाल योगी ने प्रतापनगर थाने में मामला दर्ज करवाया. प्रतापनगर थाने में ठगी करने वाले आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की. सौरभ वत्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. कोर्ट ने उसे पुलिस रिमांड पर भेजा है.
पढ़ें:नागौर लक्की ड्रॉ धोखाधड़ी को लेकर कांग्रेस करेगी प्रदर्शन, एसआईटी गठन की मांग