ETV Bharat / state

सख्ती से पहले समझाइश, 'सफाई के दुश्मनों' को दिए गए फूल, फिर काटे जाएंगे ऑनलाइन चालान - CLEANING CAMPAIGN IN JAIPUR

शहर में कचरा फैलाने वालों के अब चालान काटे जाएंगे. हालांकि इससे पहले समझाइश शुरू की गई है.

Those who spread garbage will be fined
कचरा फैलाने वालों लगेगा जुर्माना (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 12, 2025, 11:20 PM IST

जयपुर: वॉल सिटी में कचरा फैलाने वालों पर हेरिटेज नगर निगम जुर्माना लगाएगी. हालांकि सख्ती से पहले सड़क पर कचरा फैलाने वाले सफाई के दुश्मनों को फूल देकर समझाइश की जा रही है. साथ ही निगम प्रशासन की ओर से 'आओ, मिलकर जयपुर को ओपन डिपो मुक्त बनाएं' अभियान की शुरुआत भी की गई है. सड़क पर कचरा फैलाने वालों को जागरूक करने के लिए नगर निगम हेरिटेज ने अनूठी पहल की शुरुआत की है. हेरिटेज निगम आयुक्त अरुण हसीजा के निर्देश पर सड़क पर कचरा फेंकने वालों को जागरूक करते हुए गुलाब का पुष्प देकर समझाइश की जा रही है. इस पहल का उद्देश्य क्षेत्र को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखना है.

रविवार को हेरिटेज नगर निगम की टीम ने आओ, मिलकर जयपुर को ओपन डिपो मुक्त बनाएं अभियान के तहत खुले में कचरा फेंकने और सड़क पर कचरा डालने की प्रवृत्ति को खत्म करने के लिए लोगों को जागरूक करने का काम किया. साथ ही समझाया गया कि वे अपने घर से निकलने वाले कचरे को स्वच्छता रथ में ही डालें, खुले में कचरा फेंकने से बचें, स्वच्छता बनाए रखने में सक्रिय सहयोग करें. क्योंकि खुले में कचरा फेंकना पर्यावरण और स्वास्थ्य दोनों के लिए हानिकारक है.

पढ़ें: घर और दुकान के बाहर कचरा डालने वाले सावधान ! गंदगी फैलाने पर भरना होगा भारी भरकम जुर्माना - जोधपुर में घर से बाहर कचरा फेंकने पर जुर्माना

वहीं अभियान की जानकारी देते हुए निगम आयुक्त अरुण हसीजा ने बताया कि इस अभियान के तहत आमजन को ये संदेश दिया गया कि खुले में कचरा फेंकने से हमारी सेहत भी प्रभावित होती है. गंदगी बीमारियों को आमंत्रण देती है, जिससे सभी रहवासी प्रभावित हो सकते हैं. आयुक्त अरुण हसीजा ने आमजन से अपील की है कि सभी लोग स्वच्छ और सुंदर जयपुर बनाने में सहयोग दें. स्वच्छता की जिम्मेदारी सभी की है. इसलिए इस अभियान को सफल बनाएं और जयपुर को स्वच्छ, स्वस्थ और सुंदर बनाएं.

पढ़ें: स्वर्णनगरी में कचरा फैलाने वालों से अब नगर परिषद वसूलेगी जुर्माना - FINE ON OPEN GARBAGE IN JAISALMER

वहीं उन्होंने स्पष्ट किया कि ये समझाइश का आखिरी दौर होगा. इसके बाद जुर्माने की कार्रवाई शुरू की जाएगी. इसके लिए लोगों के ऑनलाइन चालान काटे जाएंगे. सीएसआई को एक एप्लीकेशन और पावर दी गई है. जिसके जरिए वो चालान कर सकेंगे. इस एप्लीकेशन में गंदगी फैलाने के सभी प्रकारों को लेकर जुर्माने का प्रोविजन है.

जयपुर: वॉल सिटी में कचरा फैलाने वालों पर हेरिटेज नगर निगम जुर्माना लगाएगी. हालांकि सख्ती से पहले सड़क पर कचरा फैलाने वाले सफाई के दुश्मनों को फूल देकर समझाइश की जा रही है. साथ ही निगम प्रशासन की ओर से 'आओ, मिलकर जयपुर को ओपन डिपो मुक्त बनाएं' अभियान की शुरुआत भी की गई है. सड़क पर कचरा फैलाने वालों को जागरूक करने के लिए नगर निगम हेरिटेज ने अनूठी पहल की शुरुआत की है. हेरिटेज निगम आयुक्त अरुण हसीजा के निर्देश पर सड़क पर कचरा फेंकने वालों को जागरूक करते हुए गुलाब का पुष्प देकर समझाइश की जा रही है. इस पहल का उद्देश्य क्षेत्र को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखना है.

रविवार को हेरिटेज नगर निगम की टीम ने आओ, मिलकर जयपुर को ओपन डिपो मुक्त बनाएं अभियान के तहत खुले में कचरा फेंकने और सड़क पर कचरा डालने की प्रवृत्ति को खत्म करने के लिए लोगों को जागरूक करने का काम किया. साथ ही समझाया गया कि वे अपने घर से निकलने वाले कचरे को स्वच्छता रथ में ही डालें, खुले में कचरा फेंकने से बचें, स्वच्छता बनाए रखने में सक्रिय सहयोग करें. क्योंकि खुले में कचरा फेंकना पर्यावरण और स्वास्थ्य दोनों के लिए हानिकारक है.

पढ़ें: घर और दुकान के बाहर कचरा डालने वाले सावधान ! गंदगी फैलाने पर भरना होगा भारी भरकम जुर्माना - जोधपुर में घर से बाहर कचरा फेंकने पर जुर्माना

वहीं अभियान की जानकारी देते हुए निगम आयुक्त अरुण हसीजा ने बताया कि इस अभियान के तहत आमजन को ये संदेश दिया गया कि खुले में कचरा फेंकने से हमारी सेहत भी प्रभावित होती है. गंदगी बीमारियों को आमंत्रण देती है, जिससे सभी रहवासी प्रभावित हो सकते हैं. आयुक्त अरुण हसीजा ने आमजन से अपील की है कि सभी लोग स्वच्छ और सुंदर जयपुर बनाने में सहयोग दें. स्वच्छता की जिम्मेदारी सभी की है. इसलिए इस अभियान को सफल बनाएं और जयपुर को स्वच्छ, स्वस्थ और सुंदर बनाएं.

पढ़ें: स्वर्णनगरी में कचरा फैलाने वालों से अब नगर परिषद वसूलेगी जुर्माना - FINE ON OPEN GARBAGE IN JAISALMER

वहीं उन्होंने स्पष्ट किया कि ये समझाइश का आखिरी दौर होगा. इसके बाद जुर्माने की कार्रवाई शुरू की जाएगी. इसके लिए लोगों के ऑनलाइन चालान काटे जाएंगे. सीएसआई को एक एप्लीकेशन और पावर दी गई है. जिसके जरिए वो चालान कर सकेंगे. इस एप्लीकेशन में गंदगी फैलाने के सभी प्रकारों को लेकर जुर्माने का प्रोविजन है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.