हैदराबाद: रामोजी फिल्म सिटी में पर्यटकों को 15 अगस्त से 'थ्रिल-ए-थॉन' के नाम से वीकेंड पर थ्रिलिंग एडवेंचर्स का आनंद लेने का मौका दिया जा रहा है. पर्यटक फिल्मसिटी में एडवेंचर लैंड साश में एडवेंचर और मस्ती का अनुभव ले सकते हैं. इस आयोजन में उन लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है, जो बिल्कुल नया एडवेंचर चाहते हैं.
थ्रिल-ए-थॉन वीकेंड का आयोजन 15 सितंबर तक किया जाएगा. जो लोग रूटीन से हटकर मजेदार और रोमांचक एडवेंचर चाहते हैं, वे शनिवार और रविवार को इसमें हिस्सा ले सकते हैं और रामोजी फिल्म सिटी में पूरे दिन नए रोमांच के साथ बिता सकते हैं.
बता दें कि इस एडवेंचर में हाई रोप कोर्स और जिप लाइन से लेकर बुनियादी चुनौतियां, हैप्पी हिट्स, सूमो सूट और सैंड वॉलीबॉल शामिल हैं. पर्यटक अपने रोमांच के जुनून को पूरा करने के लिए वीकेंड पर इस थ्रिल-ए-थॉन में भाग ले सकते हैं. पर्यटकों के लिए स्वादिष्ट और पौष्टिक भोजन की भी व्यवस्था की गई है.
स्पेशल पैकेज...
रामोजी फिल्मसिटी ने उन लोगों के लिए विशेष पैकेज उपलब्ध करा रहा है, जो थ्रिल-ए-थॉन में भाग लेना चाहते हैं. रामोजी फिल्मसिटी ने पर्यटकों के लिए एडवेंचर प्लस और एडवेंचर लाइट पैकेज पेश किए हैं. ऐसे में परिवार और दोस्तों के साथ वीकेंड पर घूमने की चाहत रखने वाला कोई भी व्यक्ति, व्यक्तिगत रोमांच चाहने वाले, स्कूल ग्रुप, कॉर्पोरेट... कोई भी व्यक्ति अद्भुत रोमांच का आनंद सीधे ले सकते हैं.