किशनगंज/दार्जिलिंग:नेपाल से भारत में अवैध रूप से प्रवेशकरते समय एक पाकिस्तानी और दो नेपाली नागरिकों को एसएसबी ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार सिलीगुड़ी से सटे खोरीबाड़ी ब्लॉक में भारत-नेपाल सीमा पर पानी टंकी की तलाशी के दौरान शुक्रवार दोपहर तीनों लोगों को गिरफ्तार किया गया. ये तीनों आरोपी चार पहिया वाहन से बॉर्डर पर पहुंचे, तभी एसएसबी 41वीं बटालियन के जवानों ने उन्हें कार समेत गिरफ्तार कर लिया.
पाकिस्तानी समेत तीन विदेशी गिरफ्तार:नियमित जांच के दौरान सुरक्षा बलों ने जब उनसे अपने दस्तावेज दिखाने के लिए कहा तो उनमें से दो लोगों ने नेपाली दस्तावेज दिखाए, जबकि एक के पास पाकिस्तानी पासपोर्ट था. वहीं, एसएसबी अधिकारियों ने उनसे पूछताछ की तो उन्हें संदेह हुआ. इसके बाद तीनों को गिरफ्तार कर पानी टंकी चेक पोस्ट पर ले आए. उसके बाद उनसे वहां भी पूछताछ की गई तो उनके बयानों में विरोधाभास था.
कौन हैं तीनों विदेशी?:एसएसबी सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार लोगों में पाकिस्तानी नागरिक सैफ उल्लाह (46) मर्दन जिले का रहने वाला है. दूसरा नेपाले के भोजपुर जिले के कोशिश के होमटांग-6 का मन बहादुर थापा (51) और तीसरा नेपाल के ही उदयपुर सागरमाथा के ललितपुर का रहने वाला मेघ बहादुर थापा (40) शामिल है. शुरुआती जांच में पुलिस और एसएसबी को पता चला है कि गिरफ्तार पाकिस्तानी नागरिक दुबई में एक सिक्योरिटी गार्ड एजेंसी के लिए काम करता है.
दुबई में कंपनी का संचालक है पाकिस्तानी: पूछताछ के दौरान पता चला कि पाकिस्तानी नागरिक की दुबई में एक सुरक्षा कंपनी है. वह अपनी कंपनी में नेपाल से लोगों को काम पर रखता है. नेपाली नागरिक हिमालयन गोरखा एचआर नामक एक मैनपावर कंपनी चलाता हैं और पाकिस्तानी नागरिक के साथ मिलकर काम करता है.
किस मकसद से घुसे थे तीनों?:पूछताछ में पता चला कि 18 जुलाई को पाकिस्तानी नागरिक काठमांडू पहुंचा और वह कार से इटहारी में काम पर रखने के लिए साक्षात्कार के लिए आया था. 19 जुलाई को साक्षात्कार पूरा होने के बाद तीनों इलाम के लिए रवाना हुए थे. इसी बीच रास्ते में उनकी कार खराब हो गई. कार की मरम्मत करानी थी, इसलिए वे भारत-नेपाल सीमा और खोरीबाड़ी थाना क्षेत्र के पानीटंकी में ठीक कराने का फैसला किया.