जयपुर. राजधानी में करीब आधा दर्जन स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने का मामला सामने आया है. ईमेल के जरिए स्कूल प्रिंसिपल को धमकी मिली है. इसके बाद स्कूलों में दहशत का माहौल बन गया. माहेश्वरी पब्लिक स्कूल, विद्याश्रम स्कूल, निवारू रोड पर सेंट टेरेसा स्कूल समेत आधा दर्जन स्कूलों को धमकी दी गई है. धमकी मिलने के बाद पुलिस प्रशासन को सूचना दी गई, इसके बाद तमाम सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई. पुलिस और बम निरोधक दस्ता स्कूलों में पहुंचा है. स्कूल परिसर में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है. पुलिस, फायर ब्रिगेड, सिविल डिफेंस और बम निरोधक दस्ता भी मौके के पर पहुंचा है. सभी स्कूलों से बच्चों को बाहर निकाल लिया गया है.
जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह सबसे पहले मोती डूंगरी स्थित एमपीएस स्कूल को ईमेल पर बम से उड़ाने की धमकी मिली. इसके बाद बगरू इलाके में एमपीएस स्कूल को धमकी दी गई. फिर विद्याश्रम, माणक चौक, विद्याधर नगर, वैशाली नगर, मालपुरा गेट इलाके में स्थित स्कूल, और निवारू रोड स्थित सेंट टेरेसा स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई. इस तरह करीब आधा दर्जन स्कूलों को एक के बाद एक ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली है, जिसके बाद सभी सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई. पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. स्कूलों में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है. डॉग स्क्वायड और बम स्क्वायड को भी मौके पर बुलाया गया है. साथ ही, बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वायड और क्यूआरटी भी चेकिंग कर रही है. इस बीच चप्पे- चप्पे पर पुलिस की टीमें सर्चिंग अभियान चला रखी है. इस बीच पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. पुलिस साइबर एक्सपर्ट की मदद ली ले रही है. धमकी भरा ईमेल भेजने वाले का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है.