जयपुरः दूदू में गुरुवार दोपहर नेशनल हाईवे 48 पर एक भीषण सड़क हादसे में महाकुंभ स्नान करने जा रहे भीलवाड़ा जिले के 8 लोगों की मौत हो गई. रोडवेज बस ने कार को टक्कर मार दी, जिससे कार सवार 8 लोगों ने दम तोड़ दिया. पूरी घटना मोखमपुरा के पास की है. हादसे की खबर मिलने के बाद मोखमपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कार सवार लोगों को बचाने का प्रयास किया, लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिली.
दुर्घटना की जानकारी मिलते ही ADM दूदू गोपाल परिहार और नायब तहसीलदार मौके पर पहुंचे. इस दुर्घटना में कार सवार लोगों को नहीं बचाया जा सका. इस घटना में रोजवेज बस चालक और चार बस सवारियों को भी गंभीर रूप से चोटें आई हैं, जिन्हें पुलिस की मदद से अस्पताल ले जाया गया है. घटना के बाद हाईवे नंबर 48 पर बंबोरिया की ढाणी के पास जाम लग गया. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाकर यातायात सुचारू करवाया.
![Road Accident In Jaipur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/06-02-2025/rjbhl02accidentavrj10033_06022025173451_0602f_1738843491_909.jpg)
दूदू के एडीएम गोपाल लाल परिहार ने बताया कि भीलवाड़ा जिले के मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के बलिडयास गांव निवासी 18 वर्षीय दिनेश कुमार पुत्र मदनलाल रैगर, बबलू मेवाड़ा पुत्र मदनलाल मेवाड़ा, किशन पुत्र श्रीजानकी लाल, रविकांत पुत्र मदनलाल, बाबूलाल रेगर पुत्र मदनलाल, नारायण लाल व मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र मुकुंदपुरिया गांव के प्रमोद सुथार पुत्र मूलचंद गुरुवार को एक कार में सवार होकर प्रयागराज महाकुंभ स्नान करने के लिए जा रहे थे. एक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है.
वहीं, जयपुर के दूदू से 20 किलोमीटर आगे राष्ट्रीय राजमार्ग पर जोधपुर डिपो की रोडवेज बस जयपुर की तरफ से आ रही थी. इसी दौरान बस का टायर फट गया और अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार कर गलत दिशा में चली गई, जहां अजमेर की तरफ से कुंभ यात्रियों की कार को टक्कर मार दी. जिसके कारण कार में सवार 8 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. सभी मृतक भीलवाड़ा जिले की मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के हैं. मृतकों के शव दूदू उपजिला अस्पताल के मोर्चरी में रखवाए गए हैं.
जयपुर के दूदू में हुए भीषण सड़क हादसे में कई नागरिकों के हताहत होने का हृदय विदारक समाचार प्राप्त हुआ।
— Diya Kumari (@KumariDiya) February 6, 2025
ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान दें एवं असीम दुख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिजनों को शक्ति प्रदान करें व घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हेतु प्रार्थना करती…
दीया कुमारी ने जताया दुख : दूदू हादसे पर उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने दुख जताया है. दीया कुमारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बयान जारी कर लिखा- जयपुर के दूदू में हुए भीषण सड़क हादसे में कई नागरिकों के हताहत होने का हृदय विदारक समाचार प्राप्त हुआ. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान दें एवं असीम दुख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिजनों को शक्ति प्रदान करें व घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हेतु प्रार्थना करती हूं.