ETV Bharat / bharat

चूरू में नेशनल हाइवे पर भीषण सड़क हादसा, स्लीपर बस और ट्रक की भिड़ंत, 23 घायल - CHURU ACCIDENT

राजस्थान के चूरू में भीषण सड़क हादसा हुआ. सवारियों से भरी स्लीपर बस और ट्रक की भीषण टक्कर में 23 लोग घायल हुए.

बस और ट्रक की टक्कर में 23 लोग घायल
बस और ट्रक की टक्कर में 23 लोग घायल (ETV Bharat GFX)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 7, 2025, 10:52 AM IST

चूरू : जिले के रतनगढ़ में देर रात नेशनल हाइवे 11 पर एक स्लीपर बस और ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहनों के चालक केबिन में फंस गए, जिन्हें कड़ी मेहनत के बाद बाहर निकाला गया. हादसे के बाद बस में चीख-पुकार मच गई और घायलों को रतनगढ़ जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल में इलाज के दौरान सात लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.

23 लोग घायल : घायलों को अस्पताल पहुंचाने वाले रामवीर सिंह राइका ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि जयपुर से 40 सवारियों के साथ स्लीपर बस श्रीगंगानगर जा रही थी. रतनगढ़ के टीडियासर टोल से एक किलोमीटर पहले सामने से आ रहे ट्रक से बस की जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में एक बालिका, चार महिलाएं सहित कुल 23 लोग घायल हो गए. हादसे के बाद बस और ट्रक के चालक केबिन में फंस गए. उन्हें डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया. ट्रक चालक भगत गुर्जर को तो केबिन तोड़कर पुलिस को बाहर निकालना पड़ा.

इसे भी पढ़ें- जयपुर जिले के दूदू में भीषण सड़क हादसा, महाकुंभ स्नान करने जा रहे भीलवाड़ा के 8 लोगों की मौत

झपकी आने से हुआ हादसा : हादसे के कारण हाइवे पर यातायात भी प्रभावित हुआ. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वाहनों को साइड में करवा दिया और स्थिति को नियंत्रित किया. हादसे की वजह चालक को नींद की झपकी आना बताया गया है. अस्पताल में घायलों के इलाज के दौरान लोगों की भीड़ जमा हो गई थी.

चूरू : जिले के रतनगढ़ में देर रात नेशनल हाइवे 11 पर एक स्लीपर बस और ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहनों के चालक केबिन में फंस गए, जिन्हें कड़ी मेहनत के बाद बाहर निकाला गया. हादसे के बाद बस में चीख-पुकार मच गई और घायलों को रतनगढ़ जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल में इलाज के दौरान सात लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.

23 लोग घायल : घायलों को अस्पताल पहुंचाने वाले रामवीर सिंह राइका ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि जयपुर से 40 सवारियों के साथ स्लीपर बस श्रीगंगानगर जा रही थी. रतनगढ़ के टीडियासर टोल से एक किलोमीटर पहले सामने से आ रहे ट्रक से बस की जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में एक बालिका, चार महिलाएं सहित कुल 23 लोग घायल हो गए. हादसे के बाद बस और ट्रक के चालक केबिन में फंस गए. उन्हें डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया. ट्रक चालक भगत गुर्जर को तो केबिन तोड़कर पुलिस को बाहर निकालना पड़ा.

इसे भी पढ़ें- जयपुर जिले के दूदू में भीषण सड़क हादसा, महाकुंभ स्नान करने जा रहे भीलवाड़ा के 8 लोगों की मौत

झपकी आने से हुआ हादसा : हादसे के कारण हाइवे पर यातायात भी प्रभावित हुआ. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वाहनों को साइड में करवा दिया और स्थिति को नियंत्रित किया. हादसे की वजह चालक को नींद की झपकी आना बताया गया है. अस्पताल में घायलों के इलाज के दौरान लोगों की भीड़ जमा हो गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.